Move to Jagran APP

धनतेरस पर धनकुबेर को मनाने की होड़

विशेष खरीददारी करने के लिए प्रसिद्ध धनतेरस का पर्व सोमवार को बाजार में बहार लेकर आया। कई दिनों से तैयारियों कर रहे व्यापारियों को बाजार में उमड़े ग्राहकों ने राहत प्रदान की। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, बर्तन और सर्राफा बाजार में खूब धूम रही। विभिन्न बाजारों में करोड़ों रुपये का व्यापार हुआ। बाजारों में रंग-बिरंगे प्रकाश की व्यवस्था भी की गई। सुबह से ही बाजारों में भारी

By JagranEdited By: Published: Mon, 05 Nov 2018 08:25 PM (IST)Updated: Mon, 05 Nov 2018 08:25 PM (IST)
धनतेरस पर धनकुबेर को मनाने की होड़
धनतेरस पर धनकुबेर को मनाने की होड़

जागरण संवाददाता, हापुड़ : विशेष खरीदारी करने के लिए प्रसिद्ध धनतेरस का पर्व सोमवार को बाजार में बहार लेकर आया। कई दिनों से तैयारियों कर रहे व्यापारियों को बाजार में उमड़े ग्राहकों ने राहत प्रदान की। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, बर्तन और सराफा बाजार में खूब धूम रही। विभिन्न बाजारों में करोड़ों रुपये का व्यापार हुआ। बाजारों में रंग-बिरंगे प्रकाश की व्यवस्था भी की गई। सुबह से ही बाजारों में भारी भीड़ रही। नगर के पुराने बाजारों में शामिल कोठी गेट, कसेरठ बाजार, सराफा बाजार और बाजार बजाजा में भी ग्राहकों की भारी भीड़ रही। लोगों ने स्टील, तांबे और अन्य धातुओं के बर्तनों की खरीदारी की। इसके अलावा खील बताशे, मिट्टी के दीये, मोमबत्ती और पूजा सामग्री की भी खूब बिक्री हुई। दोपहर तक अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों ने खरीदारी की। दोपहर बाद बाजार में शहरी क्षेत्र के निवासी खरीदारी करने के लिए निकले। एक अनुमान के अनुसार पूरे जनपद में डेढ़ करोड़ से अधिक मूल्य के बर्तनों का कारोबार हुआ।

loksabha election banner

----------- - इलेक्ट्रोनिक्स बाजार में भी खूब रही ग्राहकों की धूम

विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों के ऑफर को देखते हुए ग्राहकों ने एलईडी टीवी, फ्रिज, वा¨शग मशीन, माइक्रोवेव ओवन जैसे उपकरणों की जमकर खरीदारी की। इलेक्ट्रॉनिक्स सामान विक्रेता अमित अग्रवाल ने बताया कि ग्राहक विशेष ऑफर का लाभ उठा कर खूब खरीदारी कर रहे हैं। गैस के गीजर की भी काफी लोगों ने खरीदारी की। -- सराफा बाजार भी रही चमक

दिवाली से पहले धनतेरस के अवसर पर सोने और चांदी की भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। लोग चांदी और सोने के सिक्कों के अलावा देवी-देवताओं की प्रतिमाएं खरीद कर ले गए। सराफा बाजार में दोपहर दो बजे के बाद रौनक छाई। शाम को भीड़ काफी बढ़ गई थी। --वाहन बाजार ने भरा फर्राटा

धनतेरस पर सबसे ज्यादा दो पहिया वाहनों की बिक्री का दावा किया जा गया है। इसमें भी महिलाओं के लिए खासतौर से बनाई गई स्कूटी की बिक्री ज्यादा रही। हालांकि, चार पहिया वाहनों की भी अच्छी खासी बु¨कग की गई है। दोपहिया वाहन विक्रेता सुनील ने बताया कि धनतेरस पर जनपद में लगभग 1300 वाहनों की बिक्री और बु¨कग होने का अनुमान है।

-- मिठाई बाजार में भैया दूज तक रहेगी ग्राहकों की मारामारी

मिष्ठान बाजार में भी ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। मिष्ठान विक्रेताओं का अनुमान है कि दिवाली और एक दिन पहले ही मिठाई की सबसे ज्यादा बिक्री होगी। मिठाई विक्रेता नितिन ने बताया कि अभी तक पहले के मुकाबले मिठाई की बिक्री कम है। अगले दो दिनों में स्थिति सुधरेगी और मिठाई विक्रेताओं को राहत मिलेगी। -- देर रात तक खुले रहे बाजार

कोठी गेट, कसेरठ बाजार, गोल मार्केट देर रात तक खुले रहे। ग्राहकों ने भी बाजार खुले होने का फायदा उठा कर देर शाम तक अपने अन्य काम निपटा कर खरीदारी की। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने बाजारों में गश्त बढ़ा दी थी। -- मोबाइल फोनों की बिक्री में आया उछाल

धनतेरस पर युवाओं की पहली पसंद एंड्रोयड फोन रहे। दीवाली पर्व के अवसर पर विभिन्न कंपनियों के लगभग दो हजार से अधिक फोनों की बिक्री होने का अनुमान लगाया जा रहा। मोबाइल फोन के प्रमुख विक्रेता वरुण अरोड़ा का कहना है कि एंड्रोयड फोन की सबसे अधिक मांग रही। टेबलेट का भी युवाओं की पसंद में प्रमुख स्थान रहा, स्लिम फोन महिलाओं और युवतियों की पहली पंसद रहा। --बाजार में बनी रही जाम की स्थिति

बाजार में जगह-जगह अस्थाई दुकानें लगाए जाने के कारण बाजारों के रास्ते संकरे हो गए हैं। इस कारण दो पहिया वाहन गुजरना भी बेहद मुश्किल रहा। बाजारों में भीड़ के कारण लोगों का पैदल निकलने भी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटी रही। रात तक बाजारों में जाम की स्थिति रही। इस कारण मुख्य मार्गों पर भी वाहनों की संख्या अधिक रही।

----------------

क्या कहते हैं ग्राहक

दीपावली के अवसर पर बाजार में विभिन्न वस्तुओं की काफी अधिक वैरायटी उपलब्ध है। यह उपभेक्ता के लिए अच्छी बात है। बाजार में जाम और भीड़ के कारण खरीदारी करने में काफी मेहनत करनी पड़ी। --- अनीता त्यागी, बर्तन खरीददार

-------

छोटे बर्तनों की खरीदारी लोगों की पहली पसंद रहे। धनतेरस के त्योहार पर बर्तन खरीदना शगुन माना जाता है। इसलिए अधिकतर लोग धनतेरस पर खरीदारी करने के लिए बाजार में आए हैं। वह भी धनतेरस के अवसर पर बर्तन की खरीदारी कर शगुन मनाया है। --डोली, बर्तन खरीददार

----------

धनतेरस के अवसर पर सोने और चांदी पर भी आकर्षक छूट मिलनी चाहिए। इस कारण धनतेरस और दिवाली के पावन पर्व पर लोग अधिक से अधिक खरीदारी कर सकेंगे। --पूजा शर्मा, सोना खरीददार

----------

धनतेरस पर आशा के अनुसार ग्राहक नहीं आ पाए। इस कारण अपेक्षित बिक्री नहीं हो पाई। चांदी के सिक्के और सोने के छोटे सामान ही अधिकतर ग्राहकों की पहली पसंद रहे। --कैलाश वर्मा, सराफा व्यापारी

------------

दोपहर तक बाजार बिल्कुल खाली रहा। उसके बाद लोग बाजार में खरीदारी के लिए निकले, लेकिन अन्य वर्षों के मुकाबले इस वर्ष अधिक बिक्री नहीं हो पाई है। --तरुण अग्रवाल, सराफा व्यापारी

----------

धनतेरस के अवसर पर भी अपेक्षा से कम ग्राहक ही खरीदारी करने के लिए आए। महंगाई के कारण लोगों ने सड़क पर लगने वाले ठियो और ठेलों से ही अधिक खरीदारी की। --राजेश जैन, बर्तन व्यापारी

-------- धनतेरस पर लोग अधिक सामान नहीं खरीदते हैं। मात्र शगुन के तौर पर बर्तन खरीदा जाता है। इसके बावजूद बाजार में आशा के अनुरूप चहल-पहल नहीं रही। --श्रीमंदरदास, बर्तन व्यापारी

------------------------- बाजारों में उमड़ी भीड़, खिले दुकानदारों के चेहरे

05 एचपीआर 48, 49

संवाद सहयोगी, पिलखुवा:

धनतेरस के दिन शहर के प्रमुख बाजारों में काफी भीड़-भाड़ देखने को मिली। बर्तनों की दुकानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने खरीदारी की। इलेक्ट्रोनिक सामान और मोमबत्ती आदि की दुकानों पर काफी भीड़ रही। इसके चलते बाजार में जाम के हालात बने रहे। कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य बाजारों में पुलिस गश्त करती रही। पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने कोतवाली में डेरा डाले रखा। नगर के गांधी बाजार, रेलवे रोड, मोदीनगर बस स्टैंड के निकट स्थित बाजार में ग्राहकों की भीड़ होने के कारण जाम के हालात बने रहे। पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई हैं।

--------------------- धनतेरस पर बाजारों में खू्ब रही चहल-पहल

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर :

धनतेरस के अवसर पर लोगों ने आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण और घरेलू उपयोग का सामान खरीदा। गढ़, चौपला, ब्रजघाट, ¨सभावली, बक्सर, डेहरा कुटी, बहादुरगढ़, नानपुर सहित पूरे क्षेत्र में मंगलवार को धनतेरस पर खूब खरीदारी की। व्यापारी पवन जैन का कहना है कि धनतेरस पर अच्छा कोराबार हुआ है। उम्मीद है कि आगामी दिनों में भी और अधिक ग्राहक बाजारों में खरीदारी करने के लिए पहुंचेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.