Move to Jagran APP

दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- नहीं सुधरी शिक्षा व्यवस्था

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यूपी में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए योगी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है। क्योंकि जब मैं लखनऊ पहुंचा और किसी एक अच्छे सरकारी स्कूल के दौरे की बात कही तो पुलिस से मुझे रुकवा दिया।

By Prateek KumarEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 07:15 PM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 07:17 PM (IST)
दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- नहीं सुधरी शिक्षा व्यवस्था
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया पुस्तक का विमोचन।

हापुड़, शुभम गोयल। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए योगी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है, क्योंकि जब मैं लखनऊ पहुंचा और किसी एक अच्छे सरकारी स्कूल के दौरे की बात कही तो योगी सरकार ने पुलिस से मुझे रुकवा दिया। जबकि, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा क्षेत्र के लिए दिया है। जिससे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाखाें किसान सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए मोदी सरकार को किसानों की समस्याओं को सुनना चाहिए।

loksabha election banner

नगर के एसएसवी डिग्री कालेज में आयोजित कार्यक्रम में रविवार को मनीष सिसोदिया पहुंचे थे। जहां उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद और पत्रकार स्व. मधुसूदन दयाल सम्पादक की 18 वीं पुण्यतिथि पर उनके जीवन-चरित्र और गांधीवाद विचारों पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण किया।

संबोधन के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही कोई भी व्यक्ति परिवार अपने, पारिवारिक जीवन एवं अपने जीवन स्तर में सुधार कर सकता है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार बनने के बाद कहा था कि यदि हमें पुल व स्कूल बनाना हो, तो हम स्कूल बनाना पसंद करेंगे। क्योंकि स्कूल में पढ़े बच्चे पुल तो खुद ही बना लेंगे।

उन्होंने कहा कि आज हम साक्षर होंगे तो परिवार और देश तरक्की करेगा। किसान कड़ी मेहनत करके अपने बच्चों को पढ़ाता है और देश की सीमाओं पर देश की सेवा करने भेजता है। उन्होंने बड़ा स्वप्न देखने की प्रेरणा देेते हुए कहा कि आज हम उम्मीद करते हैं कि यदि हमारी स्थिति ठीक हुई तो हम अपने बच्चे को विदेश पढ़ने भेजेंगे। जबकि, हमें स्वप्न देखना चाहिए कि हमारे देश में परिस्थितियां इस प्रकार बने कि विदेशी लोग भारत में पढ़ने का स्वप्न देखें। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सबसे पहले स्कूलों की बिल्डिंग, शाैचालय और पीने के पानी की व्यवस्था को दुरुस्त किया। इसके बाद शिक्षक पूरी मेहनत से बच्चों को पढ़ा रहे हैं।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार का स्वप्न है कि अंतिम व्यक्ति तक आर्थिक मदद पहुंचे। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। हमारी सरकार ने सचिवालय को शहीदों का जीवंत स्मारक बनाया है और देशभर के उन शहीदों के फोटो लगवाए हैं, जिनका इतिहास में कहीं कोई उल्लेख नहीं मिलता। कोशिश रहेगी कि दिल्ली विधानसभा में हम स्‍वतंत्रता सेनानी मधुसूदन दयाल सम्पादक का फोटो भी जल्द लगवाएं।

इस दौरान दिल्ली से आए एन.के. गुप्ता, अवधेश श्रीवास्तव, लवकेश चन्द्रा, सुरेश चन्द्र संपादक ने सभी को सम्बोधित किया। संचालन एसएसवी पीजी कालेज की अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर डाॅ. रानी तिवारी ने किया। इस अवसर पर कालेज के अध्यक्ष विजय कुमार गोयल, मंत्री सुरेश चन्द्र संपादक, जगदीश प्रसाद जग्गी, धर्मेन्द्र शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, आरडी शर्मा, अमित अग्रवाल मुन्ना, मोहन गर्ग, नरेन्द्र त्यागी, घनश्याम त्यागी, हरिराज त्यागी, बिजेन्द्र कृपाल गुडलक उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.