Move to Jagran APP

दयानतपुर के युवक की बीबीनगर में हत्या, मचा कोहराम

हमलावरों ने मृतक के भाई व साथी युवक पर धारदार हथियार से वार कर अधमरा कर दिया अौर फरार हो गए। मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Mon, 22 Jun 2020 09:31 PM (IST)Updated: Mon, 22 Jun 2020 09:31 PM (IST)
दयानतपुर के युवक की बीबीनगर में हत्या, मचा कोहराम
दयानतपुर के युवक की बीबीनगर में हत्या, मचा कोहराम

हापुड़ [केशव त्यागी]। गांव दयानतपुर निवासी युवक की जनपद बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव नंगला अग्रसेन के जंगल में हत्या कर दी। हमलावरों ने मृतक के भाई व साथी युवक पर धारदार हथियार से वार कर अधमरा कर दिया अौर फरार हो गए। मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घायलों को हापुड़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

loksabha election banner

गांव दयनातपुर निवासी कुशलपाल ने बताया कि बीते बुधवार को पत्नी चंद्रावती की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। सोमवार सुबह पुत्र अमरीश उर्फ बादल (30) अपने छोटे भाई अंकुर व गांव निवासी कृष्ण कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर पूजा का सामान लेने कुचेसर रोड चौपला पर जाने की बात कहकर गया था। दोपहर के समय थाना बीबीनगर पुलिस ने फोन कर बताया कि बदमाशों ने उसके पुत्र अमरीश की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। मृतक का शव थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव नंगला अग्रसेन के जंगल में स्थित एक अाम के पेड़ के नीचे पड़ा मिला है।

बदमाशों ने अंकुर व कृष्ण कुमार को भी धारदार हथियार से वारकर घायल कर दिया। घटना स्थल से दोनों घायलों को गंभीर हालत में हापुड़ के गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। मौत की सूचना मिलने पर स्वजन में कोहराम मच गया। अानन-फानन में स्वजन बीबी नगर पहुंचे अौर अमरीश के शव से लिपटकर विलाप करने लगे। अस्पताल में अंकुर व कृष्ण कुमार की हालत भी नाजुक बनी हुई है। पीड़ित स्वजन ने बीबीनगर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

एक सप्ताह में मां-बेटे की मौत से सदमे में परिवार

मृतक के पिता कुशलपाल ने बताया कि बीते बुधवार को गंभीर बीमारी से जूझ रही पत्नी चंद्रावती की मौत हो गई थी। चंद्रावती की मौत के सदमे से परिवार के लोग अभी उबर नहीं पाए हैं। वहीं अमरीश की मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। छोटा पुत्र अंकुर भी अस्पताल में जिंदगी अौर मौत के बीच जंग लड़ रहा है। मृतक की पत्नी अंजू व अाठ वर्षीय पुत्र सुशांत का रो-रोकर बुरा हाल है। अमरीश की मौत पर गांव में भी शोक की लहर है।

शराब पीने के दौरान हुअा विवाद

थाना बीबीनगर प्रभारी निरीक्षक अारबी सिंह ने बताया कि गांव नंगला अग्रसेन में मृतक अमरीश की बुअा है। अमरीश, अंकुर व कृष्ण कुमार ने अपने फूफा अज्जू सिंह के साथ घटना स्थल पर बैठकर शराब का सेवन किया था। खाने लेने के लिए अज्जू सिंह अपने घर चले गए। इस दौरान वहां से गुजर कुछ लोगों ने शराब पीने की बात को लेकर कहासुनी हुई थी। शोर शराबा होता देखकर घटना स्थल के अासपास पशु चरा रहे गांव नगला अर्गसेन निवासी व्यक्ति ने विवाद की सूचना फोन कर अज्जू सिंह को दी थी। बताया जा रहा है कि उक्त अारोपितों ने ही तीनों व्यक्तियों पर जानलेवा हमला किया था। अारोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

मृतक के घर पर पुलिस बल तैनात

थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि मृतक अमरीश के गांव दयानतपुर में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसबल तैनात किया गया है। अभी तक मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। पुलिस को सतर्कता बरतने के अादेश दिए गए हैं। फिलहाल गांव में गमगीन माहौल बना हुअा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.