Hapur News: मंदिर में खेल रही तीन बच्चियों से छेड़छाड़, लोगों ने पुजारी को दबोचकर जमकर पीटा
हापुड़ के एक मंदिर में तीन नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुजारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पीड़ित लड़कियों के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित पुजारी उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का रहने वाला है। मामले की जानकारी पर लोगों ने पुजारी की जमकर धुनाई की है।
जागरण संवाददाता, हापुड़। कोतवाली कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला स्थित मंदिर में खेल रही तीन बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले पुजारी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि सोमवार को एक मोहल्ला स्थित मंदिर में तीन महिलाओं की आठ वर्षीय, सात वर्षीय व छह वर्षीय पुत्रियां खेल रही थी।
शोर सुनकर दौड़े लोग
इस बीच मंदिर के पुजारी उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के हरीश ने तीनों बच्चियों के साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध पर आरोपित ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर बच्चियों से अभद्रता शुरू कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने पुजारी को दबोच लिया।
मामले की जानकारी पर लोगों ने पुजारी को दबोचकर उसकी धुनाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया। मामले में पुजारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
युवती को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप, रिपोर्ट
उधर, एक अन्य मामले में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के नगर में स्थित एक मौहल्ला के रहने वाले व्यक्ति ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर के मोहल्ला के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायती पत्र देते हुए उल्लेख किया है, कि सोमवार को पीड़ित किसी काम से बाहर गया था। उसकी बेटी व पुत्र घर पर अकेले थे। उसने बताया जब वह वापस आया तो उसकी बेटी घर पर नहीं थी। जिससे उसके होश उड़ गए।
पीड़ित ने पड़ोस के ही रहने वाले युवक पर बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि युवती को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में शिकायती पत्र मिला है। शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।