Move to Jagran APP

सचिन और गौरव के खून से दागदार नहीं हो सकते ईमानदार: योगी

मोक्षदायिनी मां गंगा के तट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने उद्बोधन में मुज्जफरनगर के दंगों से लेकर गंगा एक्सप्रेस-वे तक की बात कहकर लखनऊ फतह का संदेश दिया। उन्होंने सपा बसपा व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

By Edited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 08:43 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 08:44 PM (IST)
सचिन और गौरव के खून से दागदार नहीं हो सकते ईमानदार: योगी
सचिन और गौरव के खून से दागदार नहीं हो सकते ईमानदार: योगी

हापुड़ [आदित्य त्रिपाठी]। मोक्षदायिनी मां गंगा के तट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने उद्बोधन में मुज्जफरनगर के दंगों से लेकर गंगा एक्सप्रेस-वे तक की बात कहकर लखनऊ फतह का संदेश दिया। उन्होंने सपा, बसपा व कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जिनकी टोपी मुजफ्फरनगर के सचिन और गौरव के खून से दागदार हो वह ईमानदार नहीं हो सकते। जिन लोगों ने कैराना में लोगों को पलायन के लिए मजबूर किया था उन्हें ही सपा ने प्रत्याशी घोषित किया है।

loksabha election banner

मुजफ्फरनगर का कवाल वह गांव है जहां बहन की इज्जत बचाने गए दो ममेरे भाइयों सचिन और गौरव की हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के बाद नफरत की ¨चगारी से कई सालों तक दंगे होते रहे। दंगों के जिम्मेदारों को विपक्ष सीने से लगा रहा है। पिछली सरकारों ने धर्म और जाति के आधार पर विकास का बंटवारा किया। उनमें विकास को लेकर सोच नहीं थी। नतीजा अपराध चरम पर था और अपराधी सरकारी कोठियों में आराम करते थे। इतना ही नहीं, सैफई से बैठकर लखनऊ की राजनीति की जाती थी।

आम जनता गरीबी व लाचारी का दंश झेल रही थी वहीं सफैई में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होता था। बहू-बेटियां घर की दहलीज लांघने से डरती थीं। लेकिन आज ऐसा नहीं है। अब बेटियां बेखौफ होकर घरों से निकलती हैं। सहारनपुर की याद आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है, जहां सिख विरोधी दंगा कराकर राजनीतिक रोटियां सेंकी गई थी। आज उन लोगों को सपा के मुखिया गले लगा रहे हैं।

उन्हें विकास, सुरक्षा व रोजगार से नहीं, अपराधियों से मतलब है। इन अपराधियों के दम पर वह प्रदेश में राज करना चाहते हैं। 2004 से 2017 तक गरीब तबके के लोगों के पास एक मकान तक न था। लेकिन भाजपा सरकार ने लोगों के आशियाने के सपने को साकार किया है। 45 लाख लोग आज अपने पक्के घरों में रह रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.