Move to Jagran APP

Hapur Crime: कुर्की का नोटिस चस्पा, पुलिस ने मुनादी कराकर दी जानकारी; पढ़ें पूरा मामला

Hapur Crime हत्या के प्रयास में शामिल आरोपितों के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है। इस दौरान पुलिस ने मुनादी कराकर लोगों को नोटिस चस्पा करने की जानकारी दी। बताया गया कि अदालत ने आरोपित के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे। लेकिन आरोपित ने सरेंडर नहीं किया। पढ़िए आखिर यह पूरा मामला क्या है ?

By Kesav Tyagi Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 01 Oct 2024 07:25 PM (IST)
Hero Image
हापुड़ में पुलिस ने आरोपित के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, हापुड़। हत्या के प्रयास के मामले में कोतवाली पुलिस ने कई माह से वांछित चल रहे आरोपितों के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। आरोपितों के न्यायालय में आत्मसमर्पण करने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप ने बताया कि कुछ दिन पहले मोहल्ला हर्ष विहार के उमेश व जिला मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव कबट्टा के वंशू के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। घटना के बाद ही दोनों आरोपित फरार चल रहा है।

न्यायालय ने आरोपित के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे। जिसके बाद भी आरोपित ने न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया है।

यह भी पढ़ें- शादी के बाद पार्टी देने पहुंचा दूल्हा, दोस्तों ने दुल्हन की फोटो देखते ही कहा, अरे! ये तो...

इसके बाद पुलिस ने आरोपितों के घर पहुंच कर न्यायालय द्वारा जारी कुर्की के संबंध में नोटिस चस्पा किया है। मुनादी कराकर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी भी दी गई।

यह भी पढ़ें- Hapur Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुआ बदमाश; दो गिरफ्तार

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें