Hapur News: लोहा गलाने की फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, एक कामगार की मौत; परिवार में मचा कोहराम
Hapur News हापुड़ में लोहा गलाने की फैक्ट्री में एक कामगार की मौत हो गई। गुरुवार देर रात में यह हादसा हुआ है। उधर घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, धाैलाना (हापुड़)। हापुड़ जुनपद के धौलाना में एक फैक्ट्री में घटना हो गई। फैक्ट्री में काम करते समय एक कामगार झुलस गया और उसकी मौत हो गई। उधर, सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार की देर रात को मसूरी-गुलावठी रोड पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में लोहा गलाने की फैक्ट्री में यह घटना हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मोल्डिंग करते समय घटना का शिकार हुए राजकुमार
औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी के इंचार्ज पंकज शर्मा ने बताया कि गुरुवार देर रात लगभग एक बजे सूचना मिली कि फेस-3 में स्थित प्रभु एलायज नामक फैक्ट्री में घटना हुई है। वहां पर क्षेत्र के गांव शिवाया के रहने वाले राजकुमार मोल्डिंग सही करते समय दुर्घटना का शिकार हो गए हैं।
फैक्ट्री के प्रबंधक ने बताया कि पैर फिसल जाने के चलते राजकुमार मोल्डिंग के पास गिरकर बुरी तरह से झुलस गए। फैक्ट्री प्रबंधन ने तुरंत ही राजकुमार को गाजियाबाद के चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: फिदायीन दस्ता तैयार करने वाला था रांची का डॉक्टर, पूरे झारखंड में आतंकवाद फैलाने की थी योजना
उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं मिली है। अगर कोई स्वजन शिकायत देते हैं तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने अपने स्तर पर घटना की जांच शुरू कर दी है।