संस, सरीला : क्षेत्र के धौहल बुजुर्ग गांव में चल रही रामलीला में शनिवार की रात 10 बजे के बाद हुई बारिश से रामलीला का मंचन नही हो सका। जिसके चलते रविवार को दिन में रामलीला का आयोजन किया गया। दूसरे दिन कलाकारों ने राम वनवास की लीला का मंचन किया। जिसमें मंथरा के कहने पर रानी कैकेई राजा दशरथ से दो वरदान मांग लेतीं हैं। राम को चौदह वर्ष का वनवास और भरत को राजगद्दी। इसके बाद अयोध्या नगरी में सन्नाटा पसर जाता है। माता पिता की आज्ञा लेकर राम सीता व लक्ष्मण वनवास के लिए निकल पड़ते है। राम वनवास का मंचन देख लोग भाव विभोर हो उठे।