Move to Jagran APP

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण की अनंतिम सूची जारी

जागरण संवाददाता हमीरपुर खासी कवायद व कई बार निरीक्षण के बाद जिला प्रशासन ने त्रिस्तरीय

By JagranEdited By: Published: Wed, 03 Mar 2021 06:50 PM (IST)Updated: Wed, 03 Mar 2021 06:50 PM (IST)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 
आरक्षण की अनंतिम सूची जारी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण की अनंतिम सूची जारी

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : खासी कवायद व कई बार निरीक्षण के बाद जिला प्रशासन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार देर रात क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के अलावा जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पदों की अनंतिम आरक्षण सूची जारी की गई। जिसे बुधवार को ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत कार्यालयों में चस्पा कराया गया। मुख्य विकास कमलेश कुमार ने बताया कि चार से आठ मार्च तक आपत्तियां मिलने के बाद 15 मार्च तक निस्तारण कर अंतिम प्रकाशन कराया जाएगा। सूची जारी होने के बाद कही खुशी कही गम का माहौल देखने को मिला। जिला पंचायत सदस्य पदों का आरक्षण

loksabha election banner

जारी की गई सूची में जिला पंचायत की कुरारा देहात सीट अनारक्षित, झलोखर- महिला, पौथिया- अनारक्षित, टेढ़ा- पिछड़ी जाति, छानी- पिछड़ी जाति महिला, इंगोहटा- अनारक्षित, अरतरा- अनारक्षित, सिसोलर- अनारक्षित, कुनेहटा- अनारक्षित, मुस्करा- अनुसूचित जाति महिला, बिवार- पिछड़ी जाति, सैदपुर- महिला, नौरंगा- अनुसूचित जाति, बीरा- अनुसूचित जाति महिला, रिहुटा- पिछड़ी जाति महिला, जरिया- अनुसूचित जाति व जलालपुर अनारक्षित की गई है। ब्लाक प्रमुख पदों का आरक्षण

ब्लाक प्रमुख पदों के लिए विकास खंड कुरारा से महिला, सुमेरपुर- अनारक्षित, मौदहा-अनुसूचित जाति महिला, मुस्करा- पिछड़ी जाति, राठ- अनारक्षित, गोहांड- अनारक्षित व सरीला- पिछड़ी जाति महिला की गई है। सुमेरपुर क्षेत्र के गांवों में प्रधान पद का आरक्षण

अनारक्षित - बिदोखर मेदिनी, बिदोखर पुरई, बांकी, टिकरौली, पारा ओझी, बरदहा सहजना, हेलापुर, अमिरता, मवई जार, मुंडेरा, बिरखेरा, अतरैया, बदनपुर, मिहुना, कुम्हऊपुर, सुरौली बुजुर्ग, पत्योरा, पंधरी, छानी खुर्द, खड़ेही जार। महिला - चंदौखी, सौंखर, बडागांव, बरुआ, पचखुरा खुर्द, पारारैपुरा, भौनिया, कल्ला, मौहर। पिछडी जाति- इंगोहटा, बांक, स्वासा बुजुर्ग, स्वासा खुर्द, बंडा, सहुरापुर, सिमनौडी, टेढ़ा, पचखुरा बुजुर्ग व जलाला। पिछडी जाति महिला - कलौलीतीर, दरियापुर, नदेहरा, अतरार, कलौलीजार व उजनेड़ी। अनुसूचित जाति- धुंधपुर, पौथिया, भौंरा, चंद्रपुरवा बुजुर्ग, छानी बुजुर्ग, मोराकांदर, कैथी व देवगांव। अनुसूचित जाति महिला- बिलहड़ी, पलरा, कुंडौरा व धनपुरा। कुरारा क्षेत्र के गांवों में प्रधान पद का आरक्षण अनारक्षित - भैसापाली, जखेला, डामर, पचखुरा, उमराहट, भौली डांडा, बचरौली, शंकरपुर, लहरा, चंदूपुर डांडा, गिमुंहा डांडा व कनौटा डांडा। महिला - कुरारा देहात, रिठारी, बरुआ, भटपुरा डांडा व पारा। पिछड़ी जाति - चकोठी, मिश्रीपुर, शिवनी, झलोखर, बेरी, ककरऊ व कुसमरा। पिछड़ी जाति महिला - टोडरपुर, मनकीकला, पतारा डांडा व कंडौर डांडा। अनुसूचित जाति - कुतुबपुर, शेखूपुर, जमरेही ऊपर, जल्ला, देवीगंज व सिकरोढ़ी डांडा। अनुसूचित जाति महिला - सरसई, खरौंज, मनकी खुर्द व बिलौटा।

मौदहा क्षेत्र के गांवों में प्रधान पद का आरक्षण अनारक्षित - बुढ़ई, भुलसी, चांदीकला, भैंसमरी, खंडेह, नायकपुरवा, लदार, गुढ़ा, करहिया, भैस्ता, फत्तेपुरवा, लरौंद, पारा, हिमौली, सायर, रोहारी, सिलौली, परछा, परछछ, बम्हरौली व परेहटा। महिला - गढ़ा, भवानी, छिरका, सिजनौड़ा, गुरदहा, छिमौली, मसगवां, मकरांव, अरतरा व टोलामाफ। पिछड़ी जाति - बिहरका, लेवा, गुसियारी, सिजवाही, मदारपुर, नारायच, भंभौरा, मांचा, कम्हरिया, पाटनपुर व खैरी। पिछड़ी जाति महिला - छानी, गहरौली खुर्द, इचौली, रतौली, मुटनी व पिपरौंदा। अनुसूचित जाति - खैर, भटुरी, भंभई, रीवन, टिकरी बुजुर्ग, कुनेहटा, बिगहना, चकदहा, पढ़ोरी व सिसोलर। अनुसूचित जाति महिला - बैजेमऊ, कपसा, उरदना, उपरी व किसवाही। मुस्करा क्षेत्र के गांवों में प्रधान पद का आरक्षण अनारक्षित - मुस्करा, शिवनी, गौरा, गुंदेला, छानी, बिहुंनीकला, मसगांव, उमरी, महेरा, दगारी, भरखरी, रुरीपारा व बहदीना अछपुरा। महिला - बसवारी, ऐंझी, कंधौली, खड़ेहीलोधन, टीहर व लोदीपुर। पिछड़ी जाति - गहरौली, पहाड़ी भिटारी, बिहुंनी खुर्द, करगांव, छेड़ी बसायक व बांधुर बुजुर्ग। पिछड़ी जाति महिला - चिल्ली, बिवांर, निवादा व बांधुर खुर्द। अनुसूचित जाति - मिहुंना, इमिलिया, न्यूरिया, भुगैचा व बजेहटा। अनुसूचित जाति महिला - हुसैना, कैमोखर व भुजपुर। राठ क्षेत्र के गांवों में प्रधान पद का आरक्षण अनारक्षित - परा, बहगांव, टिकरिया, ददरी, बरदा, टोला खंगारन, रौंरौ, कैथी, पहाड़ी गढ़ी, गल्हिया, अटगांव व सिकरौंधा। महिला - कुर्रा, इकठौर, औड़ेरा, नौहाई, खड़ाखर व कुल्हेंडा। पिछड़ी जाति - सैदपुर, बसेला, सरगांव, लिधौरा, मलहेटा, मझगवां, उमन्निया व खिरिया। पिछड़ी जाति महिला - गोहानी राठ, बकरई, कैथा व झिन्नाबीरा। अनुसूचित जाति - धमना, गोहानी पनवाड़ी, बरेल, मवई, नौरंगा व गिरवर। अनुसूचित जाति महिला - कस्बाखेड़ा, बिलरख, इटौरा राठ व टोलारावत। गोहांड क्षेत्र के गांवों में प्रधान पद का आरक्षण अनारक्षित - टोला राठ, चिल्ली, अलकछवा, चिकासी, इटैलिया राजा, जिगनी, चक अमरपुरा, बंगरा, कुम्हरिया, इटायल, स्यावरी, बहपुर, करही, सैना व जराखर। महिला - सरसेढ़ा माफ, मंगरौठ, चंदवारी डांडा, अमूंद, करौंदी, बरुआ, कैमोखर व अमगांव। पिछड़ी जाति - पवई, जमखुरी, रहंक, धगवां, चुरहा, सरसई, रावतपुरा, रिगवारा खुर्द व कछवा कला। पिछड़ी जाति महिला - बड़ा खरका, नहदौरा, उमरिया, करगवां व मसगवां। अनुसूचित जाति - अकौना, धनौरी, औंता, जखेड़ी, बीरा, इटैलिया बाजा, रिहुंटा व नंदना। अनुसूचित जाति महिला - बरौली खरका, अतरा, पथखुरी व लींगा। सरीला क्षेत्र के गांवों में प्रधान पद का आरक्षण अनारक्षित - बंधौली, बौखर, खेड़ा शिलाजीत, इस्लामपुर, मनकहरी, पचखुरा, मंगरौल, छिबौली, परछा, जिटकरी डांडा, चंडौत डांडा, खंडौत, न्यूलीबासा, बसरिया व हरसुंडी। महिला - भैंसाय, बंडवा, पहरा, कटेहरी, बीलपुर व अतरौली। पिछड़ी जाति - जरिया, बिरहट, उपरहंका, बरगवां, करियारी, छेड़ीबेनी, ममना व धगवां। पिछड़ी जाति महिला - गुटकवारा, जलालपुर, भेड़ी डांडा, लोधीपुरा व इंदरपुरा। अनुसूचित जाति : हरदुआ, तुरना, पुरैनी, बंगरा, जमौड़ी डांडा, कुपरा व बरहरा। अनुसूचित जाति महिला - इछौरा, बिलगांव, धौहल बुजुर्ग व रिरुआ बुजुर्ग।

---------------------------------------------

ब्लॉक प्रमुख की सात में 3 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित तीन सीटों पर सभी को मिलेगा मौका, एक सीट पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित संस, सुमेरपुर : जनपद की 7 में से 4 सीटें इस बार ब्लॉक प्रमुख पद के लिए आरक्षित हुई हैं। चार में से 3 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। जबकि एक सीट पिछड़ी जाति के लिए सुरक्षित हैं। तीन सीटों पर सभी वर्गों के उम्मीदवार किस्मत आजमा सकते हैं। जनपद की दोनों विधानसभाओं में कुल सात ब्लॉक हैं। आगामी प्रस्तावित चुनावों में इस बार कुरारा ब्लाक प्रमुख सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित है। सुमेरपुर की सीट के साथ गोहांड एवं राठ की सीट अनारक्षित है। इन तीनों सीटों पर सभी वर्गों के उम्मीदवार किस्मत आजमा सकते हैं। मौदहा ब्लाक प्रमुख सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित की गई है। मुस्करा सीट इस बार पिछड़े वर्ग के लिये आरक्षित है। पिछली बार यह सीट अनारक्षित थी। सरीला सीट पिछड़ी जाति महिला के लिए आरक्षित हुई है। इस तरह से सात में से तीन ब्लाक प्रमुख महिला होंगी। जनपद की कुरारा, मौदहा, सरीला ब्लॉक प्रमुख आगामी चुनाव में महिलाओं के कब्जे में होगा। चार सीटों पर अन्य लोग काबिज होंगे। इन सीटों पर अगर किसी महिला ने जीत हासिल कर ली तो महिलाओं की संख्या में इजाफा हो जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.