तालाब में जहर मिलाने से मरीं सैकड़ों मछलियां
संस राठ क्षेत्र के गिरवर गांव में ठेकेदार की ओर से तालाब में जहरीला पदार्थ डालने से सैक
By Jagran Publish Date: Wed, 12 May 2021 06:04 PM (IST)Updated Date: Wed, 12 May 2021 06:04 PM (IST)
संस, राठ : क्षेत्र के गिरवर गांव में ठेकेदार की ओर से तालाब में जहरीला पदार्थ डालने से सैकड़ों मछली मर गई। जिसकी दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। थाना मझगवां के गिरवर गांव निवासी रामप्रकाश, राजेश महान, सूरज प्रसाद, अभिनंदन, मंगल सिंह, मान सिंह ने बताया एक ठेकेदार गांव स्थित तालाब में मछलियां पालन करता था। पिछले दिनों उसने मछलियां निकालकर तालाब में जहरीला पदार्थ डाल दिया। जिससे तालाब की सैकड़ों मछलियां मर कर पानी में उतराने लगी है। जिसकी दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। महामारी में एक और बीमारी उत्पन्न होने से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Edited By: