Move to Jagran APP

500 व्यापारी लखनऊ रवाना

भरुआ सुमेरपुर समाजवादी व्यापार सभा के व्यापारी सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जिले से 500 व्याप

By JagranEdited By: Published: Sat, 04 Dec 2021 07:53 PM (IST)Updated: Sat, 04 Dec 2021 07:53 PM (IST)
500 व्यापारी लखनऊ रवाना
500 व्यापारी लखनऊ रवाना

भरुआ सुमेरपुर : समाजवादी व्यापार सभा के व्यापारी सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जिले से 500 व्यापारी लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं। सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष केशव बाबू शिवहरे एवं प्रदेश सचिव नंदकिशोर शिवहरे ने संयुक्त रूप से बताया कि रविवार को लखनऊ में आयोजित सपा व्यापार सभा के सम्मेलन में जनपद से 500 व्यापारियों का जत्था लखनऊ के लिए रवाना किया गया है। संस

loksabha election banner

पेंशनर संघ की मासिक बैठक कल

हमीरपुर : सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रेमनारायण तिवारी व जिला मंत्री श्याम चरन साहू ने संयुक्त रूप से जानकारी दी है कि संगठन की मासिक बैठक आगामी 6 दिसंबर को मुख्यालय के नगर पालिका स्थित रैन बसेरा में सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी।

मधुमक्खियों के हमले से युवक घायल

मौदहा : राठ तिराहा के निकट रह रहे बबलू खेत जा रहा था। तभी रास्ते में उसने एक मधुमक्खियों के छत्ते को छेड़ने दिया। जिससे मधुमक्खियों ने उस पर हमला बोल दिया। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संस

150 ने ली भाजपा की सदस्यता

मौदहा : भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रविवार को पार्टी का सदस्यता अभियान चलाकर 150 नए सदस्य बनाए। यह अभियान मुख्य मार्ग में स्टेट बैंक के निकट स्टाल लगाकर किया गया। टीम में अजय कांत नगर अध्यक्ष, सचिन सिंह, मोहित गुप्ता, रूद्र सिंह, प्रिस नामदेव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पति ने पत्नी को पीटा

राठ : कोतवाली के मवई गांव निवासी कल्पना ने बताया कि शनिवार को उसका पति जगतसिंह बाल्टी में भरे पानी को फैला रहा था। तभी उसने पानी फैलाने से मना किया तो आक्रोशित होकर उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। संस

प्रताड़ित कर मारपीट का आरोप

राठ: धनौरी गांव निवासी सुनीता ने तहरीर देकर थाने में बताया कि उसका पति तीरथ आए दिन उसे प्रताड़ित कर उसके साथ मारपीट करता है। शनिवार सुबह पति ने उसकी जमकर पिटाई की तथा उसे मायके जाने के लिए कह दिया। संस

चार ने खाया जहर, रेफर

राठ : कुर्रा गांव निवासी शैलेंद्र ने पत्नी से कहासुनी के बाद जहर खा लिया। उसे घरवाले सीएचसी ले गए। जहां से उरई रेफर कर दिया गया। वहीं मझगवां के नौरंगा निवासी ब्रहमकुमारी, बिलगांव निवासी सुमन, मवई की पूजा ने जहर खा लिया। सभी सीएचसी में भर्ती हैं। संस

सड़क हादसे में तीन घायल

राठ : जरिया निवासी जीतेंद्र साथी नीरज के साथ बाइक से राठ आ रहे थे। तभी रास्ते में संतुलन बिगड़ जाने पर वह बाइक से गिरकर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। वहीं जरिया थाने के करौंदी गांव निवासी हल्के भी घायल हो गए। संस

संदिग्ध हालात में युवक की मौत

राठ : कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव निवासी 45 वर्षीय पूरन की शनिवार को अचानक हालत बिगड़ गई। स्वजन इलाज के लिए सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। स्वजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को साथ ले गए। संस

युवती से छेड़खानी

बिवार : खरेला थानाक्षेत्र के एक गांव का युवक अपनी ससुराल बिवार थानाक्षेत्र आया था। उसी गांव की एक युवती बाजार में सब्जी लेने के लिए गई थी। तभी युवक उससे घर चलने के लिए बाइक में बैठा लिया और रास्ते में छेड़खानी करने लगा। जिस पर युवती बाइक से कूद गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की है। संसू

एक साल से जल संस्थान की दीवार टूटी

बिवार : मुस्करा विकासखंड के बिवार के नया बस स्टाप के पास स्थित जलसंस्थान कार्यालय की चाहरदीवारी एक साल पहले गिर गई थी। लेकिन अभी तक चाहरदीवारी का निर्माण नहीं कराया गया है। तैनात लिपिक रमाशंकर प्रजापति ने बताया कि इस समस्या की कई बार अधिकारियों को जानकारी दी गई है। संस ससुरालीजनों के विरूद्ध की शिकायत

राठ : कस्बे के कोटबाजार मोहल्ला निवासी इम्तियाज बानो पत्नी इमदाद ने बताया कि वह मजदूरी करती है। आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसके ससुरालीजन उसे परेशान करने लगे थे और उसे घर से निकाल दिया था। उसे घर में नहीं घुसने दिया। पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है। संस

अवैध कब्जे की एडीएम से शिकायत

राठ : पठानपुरा मोहल्ला निवासी दिलशाद, जलील, नासिर, याकूब, मजीद, इरफान, अफसार सहित मोहल्ले के लोगों ने मौजा राठ उत्तर स्थित गाटा संख्या 937 रकवा 0.162 हेक्टयर पर कब्रिस्तान है, जिस पर कर्बे बनी हुई है। शुक्रवार को जब वह लोग कब्रिस्तान पर गए तो देखा कि जेसीबी मशीन से पेड़ उखाड़कर समतल कर दिया गया है। जब उन लोगों ने जानकारी कि तो कुछ लोग कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर कब्जा हटाने की मांग की है। तीन की जमानत व एक की अग्रिम जमानत खारिज

हमीरपुर : जिला शासकीय अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि जानलेवा हमले के मामले में आरोपित कलीम उर्फ कलीला, इश्तयाक व जुबैर निवासी जुगियाना राठ की जमानत जनपद न्यायाधीश डा. अनुपम गोयल ने निरस्त कर दी है। वहीं आरोपित सलमान उर्फ चुंटा की अग्रिम जमानत भी निरस्त की है। उक्त ने राठ के कांशीराम कालोनी निवासी मोहम्मद मुख्तार को लोहे की राड व तमंचे की बटों से मरणासन्न कर दिया था। जासं

अवैध शराब बरामद, पांच गिरफ्तार

राठ : जलालपुर पुलिस ने भारत लोधी, करन, सिद्धगोपाल, देवराम अनुरागी निवासीगण हरसुंडी, रामसनेही अहिरवार निवासी जलालपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से 110 क्वार्टर देशी शराब के बरामद किया है। संस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.