Move to Jagran APP

World Blood Donor Day : रक्‍तदान से होते हैं इतने फायदे, आप भी आजमाएं Gorakhpur News

World Blood Donor Day रक्‍तदान से होते हैं इतने फायदे आप भी आजमाएं14 जून को विश्व स्तर पर रक्त दाता दिवस मनाया जाता है। रक्‍तदान करने के कई फायदे होते हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Fri, 14 Jun 2019 02:33 PM (IST)Updated: Sun, 16 Jun 2019 10:53 AM (IST)
World Blood Donor Day : रक्‍तदान से होते हैं इतने फायदे, आप भी आजमाएं Gorakhpur News
World Blood Donor Day : रक्‍तदान से होते हैं इतने फायदे, आप भी आजमाएं Gorakhpur News

गोरखपुर जेएनएन। World Blood Donor Day जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे व्यक्ति को बचाने के लिए जब आप रक्तदान करते हैं तो न केवल उस व्यक्ति को नया जीवन मिलता है बल्कि आप उस व्यक्ति के परिवार को खुशिया भी दान दे देते हैं। साथ ही उसका ऐसा सुखद एहसास मिलता है जिसे बया कर पाना आसान नही। रक्तदान के अभिप्राय में ही 14 जून को विश्व स्तर पर रक्त दाता दिवस मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा चिह्नित आठ आधिकारिक स्वास्थ अभियानों में से एक विश्व रक्तदाता दिवस सुरक्षित रक्त और रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरुकता बढ़ाने के साथ ही रक्तदाताओं को धन्यवाद करने के लिए मनाया जाता है। वर्तमान में रक्त की गुणवता और सुरक्षा सुनिश्चित करना भी एक अहम चुनौती है जो इस दिन के माध्यम से किया जाता है।

loksabha election banner


क्या है इस दिन का इतिहास

इस दिवस का आयोजन पहली बार 2004 में वर्ल्‍ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन, द इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा शुरू किया गया था। आधिकारिक रूप से विश्व स्वास्थ संगठन के 192 राज्य सदस्यों के द्वारा 2005 के मई महिने में 58 विश्व स्वास्थ सम्मेलन में इस आयोजन को करने की घोषणा की गई। साथ ही इस दिन साल 1868 में महान वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्‍टीनर का जन्म हुआ था जिन्हें एबीओ  रक्त समूह की खोज के लिए नोबल पुरस्कार प्राप्त हुआ था।

प्रमुख उद्देश्य

  •   विश्व स्वास्थ संगठन का यह लक्ष्य है कि 2020 तक पूरी दुनिया के स्वैच्छिक और बिना भुगतान वाले रक्त दाताओं से पर्याप्त रक्त की अपूर्ति हो सके।
  •   वर्तमान में 62 देशों को पर्याप्त रक्त अपूर्ति मिल रही है पर अभी भी 40 देश इस से वंचित है। पूरे विश्व में बचे रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए इसे मनाया जाता है।
  •   शिक्षण कार्यक्रमों और अभियानों के द्वारा स्वैच्छिक रक्त को प्रोत्साहित करना।
  •   इस दिन सभी रक्तदाताओं को विशेष रूप से धन्यवाद किया जाता है।


विश्व रक्त दिवस 2019

इस साल विश्व रक्त दिवस की मेजबानी रवांडा देश कर रहा है। 14 जून को ब्लड डोनेशन एंड यूनिवर्सल एक्‍सेस टू सेफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन थीम के साथ रवांडा की राजधानी किगाली में वैश्विक समारोह का आयोजन होगा। साल 2019  रक्त दान दिवस का स्लोगन है सेफ ब्लड टू आल।

रक्‍तदान से नहीं होता है कोई नुकसान

भारत में कई जगहों पर रक्त दान के लिए कैंप लगाए जाएंगे। इसके साथ ही लोगों में इसके प्रति जागरुकता फैलाने के लिए जगह-जगह पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होगा। आमतौर पर रक्तदान को लेकर लोगों में कई गलत धारणाएं भी है कि इससे शरीर कमजोर हो जाता है साथ ही एचआईवी की समस्या हो जाती है। बता दे कि इससे ऐसा कुछ नही होता बल्कि शरीर को लाभ मिलने के साथ मानसिक संतुष्टि मिलती है।

रक्तदान से यह होता है फायदा

  •   रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता, इससे खून कुछ मात्रा में पतला हो जाता है जिससे हार्ट अटैक की समस्या नही होती।
  •   रक्तदान के बाद शरीर में नए ब्लड सेल बनते है जिससे शरीर में एनर्जी आती है।
  •   रक्तदान  से शरीर में आयरन की मात्रा बैलेंस हो जाती है।
  •   रक्तदान वजन कम करने में भी कारगर होता है।

रक्तदान से पहले खास बातों का रखे ध्यान

  •   18 साल की उम्र के बाद ही रक्तदान करे।
  •   शरीर में आइरन की मात्रा भरपूर रखें।
  •   मेडिकल जांच के बाद ही रक्तदान करे।
  •   खून देने से 24 घंटे पहले से ही शराब, धुम्रपान एवं तंबाकू का प्रयोग न करे।
  •   ध्यान रहे रक्तदाता का वजन 45 से 50 किलो से कम न हो।

रक्तदान के बाद क्या करें

  •   रक्तदान के बाद जिस प्वाइंट से खून लिया गया हो उसे अच्छी तरह साफ पानी और साबुन से धोए।
  •   रक्तदान के आठ घंटे बाद तक शराब को हाथ भी न लगाएं।
  •   रक्तदान के तुरंत बाद गाड़ी न चलाएं।
  •   कम से कम आधा घंटा आराम करे और कोई भी भारी चीज न उठाए।

इस ग्रुप के लोग इन लोगों को दे सकते है अपना खून
रक्त समूह        इस रक्त समूह के व्यक्ति को अपना रक्त दे सकते है
ए+                     ए+,  एबी+
ए-                      ए+,  ए-, एबी+, एबी-
बी +                   बी +, एबी +
बी-                     बी +, बी-, एबी +, एबी-
ओ +                  ओ-, ए +, बी +, एबी +
ओ-                    ओ +, ओ-, ए +, ए-, बी +
                         बी -, एबी +, एबी- अर्थात
                         किसी भी रक्त समूह के लिए
                         है।
एबी +                     एबी +
एबी-                   एबी +, एबी -
 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.