एनईआर के इस रूट पर बिछेगा रेल लाइन का जाल, 16 नए स्टेशन बनेंगेे- बदल जाएगी सैकड़ों गांव की सूरत

Khalilabad-Bahraich Rail Line Work Started पूर्वोत्‍तर रेलवे के महत्‍वाकांक्षी प्रोजेक्‍ट खलीलाबाद-बहराइच रेल लाइन का न‍िर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके ल‍िए जमीन के अध‍िग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस प्रोजेक्‍ट का प्रस्तावित है 4940 करोड़ रुपये है।