UP News: गोरखपुर में हैवानियत, फेरीवाली युवती को घसीटकर झाड़ियों में ले जाकर किया दुष्कर्म
गोरखपुर के गीडा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कपड़े बेचने निकली एक युवती को एक दरिंदे ने झाड़ियों में खींचकर दुष्कर्म किया। विरो ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता,सहजनवां (गोरखपुर)। गीडा क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर एक फेरी लगाने वाली युवती के साथ जो हुआ, उसने इलाके को झकझोर दिया। कपड़े बेचने निकली युवती को वहशी ने पकड़ लिया।विरोध करने पर हमला कर उसे झाड़ियों में ले गया और दुष्कर्म किया।
विरोध करने पर उसे पिटाई भी की।घटना के बाद सड़क पर पहुंची पीड़ित को बिलखता देखा राहगीर रुके तो पूछने पर उसने आपबीती सुनाई। हरपुर-बुदहट क्षेत्र के रहने वाले आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म व मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
संतकबीरनगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती गांव-गांव जाकर कपड़े बेचती है। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे वह कपड़े की बोरी साइकिल पर लादकर बेंचने निकली थी। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के बढ़यावीर गांव में कुछ कपड़े बेचे और फिर गीडा क्षेत्र में आमी नदी पर बने फरसाडार पुल की ओर निकल गई। पुल पर बैठे हरपुर-बुदहट क्षेत्र के पन्ने ने युवती को रोक लिया। आगे बढ़ने की कोशिश करने पर उसे उसे झाड़ियों की तरफ खींच ले गया।
पीड़िता के शोर मचाने पर मुंह दबाने के साथ ही पिटाई कर चुप करा दिया। दरिंदगी करने के बाद आरोपित फरार हो गया। घबराई और डरी युवती किसी तरह सड़क पर आई और फूट-फूटकर रोने लगी। वहां से गुजर रहे लोगों ने जब कारण पूछा तो उसका जवाब सुनकर पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी।
पुलिसकर्मी पहुंचे तो युवती को थाने ले गए। पीड़िता की तहरीर पर हरपुर-बुदहट के बढ़यावीर गांव में रहने वाले पन्ने विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ। फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे सीओ गीडा रत्नेश्वर सिंह ने छानबीन की।एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित की तलाश चल रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।