Move to Jagran APP

मोबाइल फोन चोरी या खो जाने पर तुरंत करें ये काम, दूसरा सिमकार्ड लगाने पर भी नहीं चालू होगा फोन

यह प्लेटफार्म मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों और टेलीकाम आपरेटर के साथ मिलकर काम करता है। मोबाइल फोन ब्लाक कराने के लिए थाने में चोरी की एफआइआर या गुमशुदगी सूचना दर्ज कराना अनिवार्य है। यूपीकाप पोर्टल के जरिये यह आनलाइन भी किया जा सकता है।

By Pragati ChandEdited By: Nitesh SrivastavaPublished: Tue, 09 May 2023 11:26 AM (IST)Updated: Tue, 09 May 2023 11:26 AM (IST)
मोबाइल फोन चोरी या खो जाने पर तुरंत करें ये काम, दूसरा सिमकार्ड लगाने पर भी नहीं चालू होगा फोन
मोबाइल फोन चोरी या खो जाने पर तुरंत करें ये काम

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : मोबाइल फोन चोरी अथवा गायब होने पर डर रहता है कि कोई फोन डेटा का गलत इस्तेमाल न कर ले। फोटो व वीडियो लेकर ब्लैकमेल न करे। इस समस्या का समाधान अब आसानी से हो सकेगा। केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (CEIR) पोर्टल के जरिये कोई भी व्यक्ति अपने चोरी अथवा गायब मोबाइल फोन को ब्लाक कर सकेगा। पुलिस इसी पोर्टल की मदद से मोबाइल फोन ढूंढकर लौटाएगी।

loksabha election banner

एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सोमवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीइआइआर प्लेटफार्म की शुरुआत 2019 में हुई थी। प्रयोग सफल होने पर इसे पूरे देश में उपलब्ध करा दिया गया है। पोर्टल की मदद से चोरी अथवा खो जाने वाले फोन को आइएमइआइ नंबर की मदद से ब्लाक किया जा सकता है।

यह प्लेटफार्म मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों और टेलीकाम आपरेटर के साथ मिलकर काम करता है। मोबाइल फोन ब्लाक कराने के लिए थाने में चोरी की एफआइआर या गुमशुदगी सूचना दर्ज कराना अनिवार्य है। यूपीकाप पोर्टल के जरिये यह आनलाइन भी किया जा सकता है।

दूसरा सिमकार्ड लगाने पर भी नहीं चालू होगा फोन 

सीइआइआर की मदद से फोन ब्लाक करने के बाद कोई भी उसका गलत उपयोग नहीं पाएगा। यदि कोई व्यक्ति सिम कार्ड बदल कर भी फोन का उपयोग करना चाहेगा, तो वह चालू नहीं होगा लेकिन पुलिस को उसके बारे में जानकारी हो जाएगी। जिसके जरिये मोबाइल फोन ढूंढकर संबंधित व्यक्ति को सौंपा जाएगा। एसपी सिटी ने बताया कि बेंगलुरु में पुलिस इस प्लेटफार्म के जरिये 2500 लोगों के मोबाइल फोन ढूंढ चुकी है।

ऐसे BLOCK करें मोबाइल फोन

सबसे पहले मोबाइल फोन चोरी की रिपोर्ट करीबी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराएं। फिर सीइआइआर की वेबसाइट पर जाएं। ब्लाक स्टोलेन/लास्ट मोबाइल के विकल्प पर क्लिक करने के बाद किस कंपनी का मोबाइल फोन था, चोरी या गुम होने की जगह, तारीख, मालिक का नाम, पता, पहचान पत्र जैसी जानकारी दर्ज करें। डिटेल भरने के बाद ओटीपी दर्ज करना होगा।

फिर डिक्लेरेशन पर क्लिक कर सबमिट कर दें। इसके बाद रिक्वेस्ट आइडी जनरेट होगी। जिसके उपयोग से स्थिति को जाना जा सकता है। फोन मिलने के बाद आइएमइआइ नंबर इसी वेबसाइट की मदद से अनब्लाक भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अनब्लाक फाउंड मोबाइल पर क्लिक करना होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.