Move to Jagran APP

गोरखपुर-बस्ती मंडल की 213 ग्राम पंचायतों में घर-घर पहुंचेगा पानी Gorakhpur News

भारत सरकार ने वर्ष 2024 तक गांवों में हर घर तक पाइप के जरिये पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। गोरखपुर में सबसे ज्यादा 67 ग्राम पंचायतों में पानी पहुंचाया जाएगा।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Mon, 20 Apr 2020 09:00 PM (IST)Updated: Mon, 20 Apr 2020 09:00 PM (IST)
गोरखपुर-बस्ती मंडल की 213 ग्राम पंचायतों में घर-घर पहुंचेगा पानी Gorakhpur News
गोरखपुर-बस्ती मंडल की 213 ग्राम पंचायतों में घर-घर पहुंचेगा पानी Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर-बस्ती मंडल के 213 ग्राम पंचायतों में घर-घर पानी पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है। जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत 481 करोड़ 17 लाख 16 हजार रुपये की स्वीकृति मिल गई है। गोरखपुर में सबसे ज्यादा 67 ग्राम पंचायतों में पानी पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही चार ग्राम पंचायतों में चल रही पुरानी लाइनों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

loksabha election banner

पाइप से हर घर को पानी पहुंचाने की तैयारी

भारत सरकार ने वर्ष 2024 तक गांवों में हर घर तक पाइप के जरिये पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत जल निगम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सिद्धार्थनगर में ग्राम पंचायतों की सूची बन रही है। दूसरे चरण में दोनों मंडलों की कई और ग्राम पंचायतों को शामिल किया जा रहा है।

यह होगा काम

नया ट्यूबवेल बनेगा, ओवरहेड टैंक का निर्माण होगा, स्टाफ क्वार्टर बनेगा, क्लोरीन प्लांट, बाउंड्रीवाल बनेगा, घर-घर पानी की लाइन बिछेगी, बिजली कनेक्शन आदि की व्‍यवस्‍था होगी।

इस तरह के गांव रहेंगे प्राथमिकता में

जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पानी पहुंचाने के लिए जिन गांवों का चयन किया गया उनमें नदी किनारे और इंसेफ्लाइटिस प्रभावित गांव शामिल हैं। जल निगम अन्य गांवों की रिपोर्ट मंगा रहा है।

कहां कितनी ग्राम पंचायतों में बिछेगी नई लाइन

जिला             संख्या  रुपये

गोरखपुर          67      18837.28

देवरिया           52      12323.85

महराजगंज       26       5102.93

कुशीनगर        20       4507.14

बस्ती            20       500.04

संतकबीरनगर    8       1282.85

नोट- आंकड़े लाख रुपये में हैं

इन ग्राम पंचायतों में होगा जीर्णोद्धार

जिला            संख्या  रुपये

गोरखपुर         4       304.58

देवरिया          4       284.87

महराजगंज       5      715.68

संतकबीरनगर    7      257.89

नोट- आंकड़े लाख रुपये में हैं

गोरखपुर में यहां बनेगा ओवरहेड टैंक

खजनी - अहिरौली, बदरा, बढऩी, गड़ेरा, गोपालपुर, कटया, केवटली, सोपरा, तामा, जंगल कौडिय़ा - अहिरौली, उरुवा - अहिरौली बुजुर्ग, भरथा बुजुर्ग, मंझरिया (बभनौली), टिकरिया बुजुर्ग, यशवंतपुर (राउतपुर) कैंपियरगंज - आलम चक, अलीगढ़, बजही, भैसला, गुलरिहा, मोहनाग, सूरस, पिपरौली - बडग़हन, बेलवाडाड़ी, सहजनवां - बैजलपुर, कुअल, चरगांवा - बैजनाथपुर, बालापार, बड़हलगंज - बैरियाखास, गगहा - बडग़ो, बेलकुर, गड़ही, खोरा बुजुर्ग, मजुरी, साहूकूल, सिहाजपार, गोला - बिसरा, नेवाइजपार, नीबी दुबे, परसिया, रानीपुर, उनौली, पाली - चंदवारी, डुमरी, मदार, मंझरिया, नेवास, उसरी, खोराबार - डुमरी, गहिरा जोन एक, गहिरा जोन दो, हक्काबाद, जंगल रामलखन, साहूकूल उर्फ मिर्जापुर, शिवपुर, ब्रह्मपुर - कटसिकरा, कुही महादेव चक, कौड़ीराम - कट्रारिमस, बासगांव - किशुनपुर उर्फ बगही, पिपराइच - लखेसराग, रेक्षवापार, रामनगर कडज़हा, जंगल कौडिय़ा - मोहम्मदपुर, शेरपुर चमरहा, बेलघाट - रोहारी गांव में ओवरहेड टैंक बनेगा।

नए कार्यों के लिए मिली मंजूरी

इस संबंध में जल निगम के चीफ इंजीनियर ओपी सिंह का कहना है कि राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (एसएलएसएससी) ने नए कार्यों की स्वीकृति दे दी हे। इससे गांवों में शुद्ध पानी मिलने की राह आसान हो गई है। इस पर जल्‍द ही अमल शुरू हो जाएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.