Move to Jagran APP

महराजगंज लोकसभा क्षेत्र : विधानसभावार ऐसे मिले प्रत्याशियों को मत

महराजगंज लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी की जीत कई मायनों में अहम है। उन्हें विधानसभावार भी ज्यादा मत मिले हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 25 May 2019 12:30 PM (IST)Updated: Tue, 28 May 2019 06:25 AM (IST)
महराजगंज लोकसभा क्षेत्र : विधानसभावार ऐसे मिले प्रत्याशियों को मत
महराजगंज लोकसभा क्षेत्र : विधानसभावार ऐसे मिले प्रत्याशियों को मत

गोरखपुर, जेएनएन। महराजगंज लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी की जीत कई मायनों में महत्वपूर्ण है। भाजपा के पंकज चौधरी सपा प्रत्याशी अखिलेश को 340424 मतों से पराजित कर सांसद निर्वाचित हुए। पंकज को वैसे तो सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मत मिले, लेकिन सिसवा विधानसभा में उन्हें सर्वाधिक 163601 मत तथा फरेंदा विधानसभा में सबसे कम 111035 मत प्राप्त हुए। सपा प्रत्याशी अखिलेश को सदर में सर्वाधिक 85879 मत तथा अपने गढ़ नौतनवा में सबसे कम 69877 मत मिले। कांग्रेस प्रत्याशी सुप्रिया श्रीनेत को फरेंदा में सर्वाधिक 18044 तथा सिसवा में सबसे कम 9819 मत मिले।

loksabha election banner

फरेंदा विधानसभा क्षेत्र

पड़े कुल मत--- 211131

पंकज चौधरी--- 111035

अखिलेश------ 74146

सुप्रिया श्रीनेत--- 18044

नौतनवा विधानसभा क्षेत्र

पड़े कुल मत--- 226604

पंकज चौधरी--- 131240

अखिलेश------ 69877

सुप्रिया श्रीनेत--- 17090

सिसवा विधानसभा क्षेत्र

पड़े कुल मत--- 256874

पंकज चौधरी--- 163601

अखिलेश------ 74771

सुप्रिया श्रीनेत--- 9819

सदर विधानसभा क्षेत्र

पड़े कुल मत--- 267467

पंकज चौधरी--- 157430

अखिलेश------ 85879

सुप्रिया श्रीनेत---15156

पनियरा विधानसभा क्षेत्र

पड़े कुल मत--- 263610

पंकज चौधरी--- 162251

अखिलेश------ 80919

सुप्रिया श्रीनेत--- 12340

नोटा दबाने में सदर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सबसे आगे

महराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में जहां झूमकर मतदान हुआ था। एक तरफ मतदाताओं ने बड़ी संख्या में जहां खुलकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया , वहीं नोटा पर भी 10478 लोगों ने अपना विश्वास जताया। नोटा का प्रयोग करने में सदर के मतदाता सबसे आगे रहे। मतगणना का विधानसभा वार आए परिणाम के मुताबिक ईवीएम में प्राप्त मतों की गणना में सदर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 2281 मतदाताओं ने, सिसवा विधानसभा में 2239, नौतनवा में 2091, पनियरा में 2006 तथा फरेंदा में सबसे कम 1841 मतदाताओं के नोटा का प्रयोग करने की पुष्टि हुई। इसी प्रकार पोस्टल बैलेट के रूप में भी 20 मतदाताओं ने नोटा पर अपना विश्वास जताया। चुनाव लड़ने वाले 14 प्रत्याशियों में से कोई भी नोटा का प्रयोग करने वाले मतदाताओं की पसंद नहीं बन सका।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.