Move to Jagran APP

उपमुख्यमंत्री ने कहा- सर्जिकल स्ट्राइक वाला पीएम चाहिए या आँख मारने वाला

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सवाल किया कि सर्जिकल स्ट्राइक वाला पीएम चाहिए या फिर संसद में आंख मारने वाला, निर्णय अब जनता के हाथ।

By Edited By: Published: Sat, 19 Jan 2019 05:46 PM (IST)Updated: Sun, 20 Jan 2019 09:35 AM (IST)
उपमुख्यमंत्री ने कहा- सर्जिकल स्ट्राइक वाला पीएम चाहिए या आँख मारने वाला
उपमुख्यमंत्री ने कहा- सर्जिकल स्ट्राइक वाला पीएम चाहिए या आँख मारने वाला
गोरखपुर, जेएनएन। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहले की सरकार में भ्रष्टाचार होता था, अब भाजपा सरकार में लोग भ्रष्टाचार से डरने लगे हैं। इतना ही नहीं पहले की अपेक्षा सड़कों की लागत 30 फीसद तक कम हुई है। भाजपा की सरकार में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा सभी में काफी सुधार हुआ है।
उन्होंने सवाल किया कि आपको सर्जिकल स्ट्राइक वाला पीएम चाहिए या संसद में आँख मारने वाला, यह निर्णय अब आपको ही करना है। उपमुख्यमंत्री शनिवार को सिद्धार्थनगर जिले में बीएसए कार्यालय परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 15 साल तक सरकार चलाने वाले बुआ-बबुआ को इस सरकार के बारे में बोलने का अधिकार नही है। बैसाखी के बल पर पाच दस सीट जीतने का सपना देख रहे हैं। आज उज्जवला योजना के तहत गरीबों को निश्शुल्क कनेक्शन देने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने गरीबों के हित के लिए अमीरों से सब्सिडी छोड़ने की अपील की। उन्होंने परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम करने के बाद कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले जिले के विकास के लिए अभी और दो सौ करोड़ की और परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी।
इन सड़कों का डिप्टी सीएम ने किया लोकार्पण
पकड़ी उदयपुर मार्ग किमी. शून्य चार से सिहोरवा संपर्क मार्ग दो किमी, तरघौना रमवापुर किमी शून्य चार से बढ़या संपर्क मार्ग 1.8 किमी, चयनपुर ककरहवा किमी. शून्य से तीन पिपरसन संपर्क मार्ग एक किमी, बर्डपुर पिपरहवा मार्ग किमी. शून्य पांच से महुअवा शेख पक्की सड़क के शून्य एक से मजीगवा संपर्क मार्ग निर्माण एक किमी, मोहाना -लोटन मार्ग किमी शून्य 13 से करमा संपर्क मार्ग निर्माण 0.80 किमी, एनएच 730 के किमी 447 से मेहदिया खुर्द संपर्क मार्ग का निर्माण 0. 50 किमी, सिसई संपर्क मार्ग से सेहरिया संपर्क मार्ग का निर्माण 0.45 किमी, जिगनिहवा चेतिया महुआरी से बहोरवा घाट संपर्क मार्ग 2.20 किमी, सप्ती नानकार चोरई ताल मार्ग किमी शून्य पांच से झाझापार संपर्क मार्ग 0.70 किमी, डिड़ई लक्ष्मीगंज से ग्राम भलुहा खदरगड्डी संपर्क मार्ग 1.70 किमी, सेहरी खास के प्राथमिक विद्यालय से मरसतवा के बीच अवशेष भाग का निर्माण 1.20 किमी, राष्ट्रीय राज मार्ग (एनएच 730) के किमी 377 से विकास खंड बढ़नी संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सु²ढ़ीकरण कार्य 0.50 किमी। कुल 12 परियोजनाओं पर 11 करोड़ 54 लाख खर्च कर निर्माण कार्य कराया गया है। इनका हुआ शिलान्यास बर्डपुर पिपरहवा मार्ग के किमी. शून्य तीन से कटया संपर्क मार्ग का निर्माण एक किमी., हल्लौर चौराहे से प्राथमिक विद्यालय होते हुए मोहनकोला मार्ग के सोतवा नाले पर 10 गुणे मीटर स्पान के लघु सेतु एवं पहुंच मार्ग व अतिरिक्त पहुंच का निर्माण एक किमी, भोजवार सौरहवा मार्ग एवं खड़सरी इनरी के बीच नाले पर (करूवाही घाट) चार गुणे छह मीटर स्थान के लघु सेतु एवं पहुंच मार्ग व अतिरिक्त पहुंच मार्ग का निर्माण एक किमी, शनिचरा रजवापुर कंकाली के बीच अकरारी नाला पर तीन गुणे छह मीटर स्थान के लघु एवं पहुंच मार्ग व अतिरिक्त पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य एक किमी। कुल चार परियोजनाओं पर खर्च नौ करोड़ 16 लाख कर कार्य कराया जाएगा।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.