Move to Jagran APP

पक्‍की होंगी गांव की 13 हजार गल‍ियां, 1563 किमी कच्ची सड़कों पर खर्च होंगे 350 करोड़ रुपये

गोरखपुर में 1563 किमी लंबी करीब 13 हजार से अधिक कच्ची गलियों को पक्की करने का काम शुरू कर दिया गया है। सड़कों एवं गलियों को पिच करने में 15वें राज्य वित्त से धनराशि खर्च की जाएगी। जरूरत पड़ने पर मनरेगा के तहत भी कुछ सड़कें बनाई जा सकती हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Wed, 13 Oct 2021 11:31 AM (IST)Updated: Thu, 14 Oct 2021 06:04 AM (IST)
पक्‍की होंगी गांव की 13 हजार गल‍ियां, 1563 किमी कच्ची सड़कों पर खर्च होंगे 350 करोड़ रुपये
गोरखपुर में 1563 किमी कच्ची सड़कों पर 350 करोड़ रुपये खर्च होंगे। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, उमेश पाठक। गोरखपुर जिले के गांवों में अभी भी 13196 यानी करीब 1563 किलोमीटर लंबी कच्ची सड़कें एवं गलियां हैं। पंचायती राज विभाग अभियान चलाकर इन्हें पक्का कर रहा है। कई सड़कों को खड़ंजा एवं इंटरलाकिंग किया जाएगा तो कई को सीसी या पिच बनाया जाएगा। लक्ष्य पूरा होने तक काम जारी रहेगा और इसपर करीब 350 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने का अनुमान है। सड़कों एवं गलियों को पिच करने में 15वें राज्य वित्त से धनराशि खर्च की जाएगी। जरूरत पड़ने पर मनरेगा के तहत भी कुछ सड़कें बनाई जा सकती हैं। इस काम से गांवों में बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा। कई गांवों में गलियों को पक्का करने का काम शुरू भी हो चुका है।

prime article banner

जिलाधिकारी विजय किरन आनंद की समीक्षा के दौरान बड़ी संख्या में गांवों में कच्ची गलियों की बात प्रकाश में आयी। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) हिमांशु शेखर ठाकुर को सभी गांवों में कच्ची गलियों एवं सड़कों का सर्वे कराने का निर्देश दिया था।

15वें राज्य वित्त से खर्च की जाएगी धनराशि, बड़े पैमाने पर मिलेगा रोजगार

पंचायती राज विभाग की ओर से किए गए सर्वे में करीब 1563 किलोमीटर कच्ची सड़कें व गलियां होने का पता चला। इसके बाद जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर सभी गलियों को पक्का करने को कहा। पंचायती राज विभाग नेे 15वें वित्त से सड़कों एवं गलियों को पक्का करने का काम शुरू करा दिया है। कई ब्लाकों में काम शुरू भी हो चुका है। इसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इस काम से स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार भी मिल सकेगा। जिलाधिकारी के स्तर पर इस काम की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है।

कैंपियरगंज में होगा सर्वाधिक खर्च

गलियों को पक्का करने में कैंपियरगंज ब्लाक में सर्वाधिक खर्च किया जाएगा। यहां 1103 गलियां हैं, जिनकी लंबाई 200 किमी से अधिक है। बेलघाट में गलियों की संख्या 1165 है लेकिन लंबाई करीब 138 किमी है। इसी तरह चरगांवा में 53 किमी की 369, ब्रह्मपुर में 47.5 किमी की 439, सरदारनगर में 48 किमी की 266, जंगल कौड़िया में 78 किमी की 540, पाली में 79 किमी की 1268 गलियां, खजनी में 113 किमी की 934 गलियां, बांसगांव में 40 किमी की 526 गलियां, कौड़ीराम में 112 किमी की 774 गलियां, पिपराइच में 106 किमी की 1077, भटहट में 88 किमी की 741, उरुवा में 92 किमी की 450, गोला में 16 किमी की 588, बड़हलगंज में 112 किमी की 803, पिपरौली में 78 किमी की 570, खोराबार में 16 किमी की 163, गगहा में 43 किमी की 598, सहजनवां में 38 किमी की 334 एवं भरोहिया में 62 किमी की 488 गलियां कच्ची हैं।

जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले की 1563 किमी लंबी करीब 13 हजार से अधिक कच्ची गलियों को पक्की करने का काम शुरू कर दिया गया है। इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है। काम शुरू होने से बड़े पैमाने पर गांवों में रोजगार मिल रहा है। - हिमांशु शेखर ठाकुर, जिला पंचायत राज अधिकारी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.