PM Narendra Modi visit to Siddharthnagar: मंच बनाने में वास्तु का रखा जा रहा ख्याल, पूरब दिशा की तरफ होगा मंच का रुख
PM Narendra Modis visit to Siddharthnagar पीएम 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर में बीएसए मैदान से जनसभा को संबोधित करेंगे। 17 अक्टूबर से पंडाल निर्माण कार्य शुरू हो गया। मंच दिशा में भी परिवर्तन किया गया। अब वास्तुशास्त्र के अनुसार प्रधानमंत्री के मंच का रुख पूरबमुखी होगा।