Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UPPCL: सीएम योगी के शहर में आज 75 हजार घरों में छह घंटे नहीं रहेगी बिजली, जल्‍दी से निपटा लें जरूरी काम

यूपीपीसीएल ने सड़क चौड़ीकरण और लाइन शिफ्टिंग के लिए बुधवार को बड़ा शटडाउन लेने का फैसला किया है। गोरखपुर के आठ उपकेंद्रों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इससे 75000 से अधिक घरों में छह घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। उपभोक्ताओं का आरोप है कि काम की धीमी गति के कारण उन्हें बिना बिजली के रहना पड़ रहा है।

By Durgesh Tripathi Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 04 Sep 2024 08:55 AM (IST)
Hero Image
75 हजार से ज्यादा घरों की आपूर्ति छह घंटे ठप रहेगी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सड़क चौड़ीकरण, लाइन शिफ्टिंग और रिंग मेन लाइन बनाने के लिए बिजली निगम बुधवार को बड़ा शटडाउन ले रहा है। महानगर के आठ उपकेंद्रों को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बंद रखा जाएगा। इस कारण 75 हजार से ज्यादा घरों की आपूर्ति छह घंटे ठप रहेगी।

जिन उपकेंद्रों को बंद रखा जाएगा उनमें इंडस्ट्रियल एस्टेट, तारामंडल, सूरजकुंड, दुर्गाबाड़ी, टाउनहाल, सर्किट हाउस, विकास नगर और राप्तीनगर शामिल हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि काम की सुस्त गति के कारण बिना बिजली रहना पड़ रहा है।

मोहद्दीपुर में बिजली के लिए फिर मचा हाहाकार

मोहद्दीपुर उपकेंद्र की व्यवस्था अभियंताओं के हाथ से निकलती जा रही है। पहले 10 एमवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर को खराब घोषित करने में देर कर उपभोक्ताओं को 55 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति से वंचित रखा गया तो अब सुधार कार्य के नाम पर शटडाउन लेकर सुबह से देर रात तक बिजली नहीं दी गई। मंगलवार को मोहद्दीपुर क्षेत्र में उपभोक्ता बिजली के लिए तरसते रहे।

इसे भी पढ़ें-इटावा में अवैध संबंध के चलते पत्नी की धारदार हथियार से हत्या

उपकेंद्र और अवर अभियंता का मोबाइल फोन न मिलने के कारण उपभोक्ता परेशान रहे। 28 अगस्त को मोहद्दीपुर उपकेंद्र में स्थापित 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर सुबह खराब हो गया था। अभियंताओं ने खुद को सुरक्षित रखने के लिए पूरे दिन ट्रांसफार्मर की मरम्मत की बात कही। इसकी आड़ में आपूर्ति ठप रखा। देर शाम ट्रांसफार्मर को खराब घोषित किया गया तो नए ट्रांसफार्मर के लिए आर्डर दिया गया।

इस कारण शहर में उपलब्धता के बाद भी ट्रांसफार्मर 29 अगस्त की शाम को आया। यदि अभियंताओं ने सुबह ही नए ट्रांसफार्मर के लिए आर्डर कर दिया होता तो देर रात तक ट्रांसफार्मर आ गया होता। मंगलवार को सुधार कार्य के लिए दो भागों में बांटकर शटडाउन लिया गया लेकिन सुबह से ही कई इलाकों की बिजली काट दी गई।

इसे भी पढ़ें- उप चुनाव से पहले फूलपुर को साधने आ रहे CM योगी

देर रात तक आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी थी। नगरीय विद्युत वितरण खंड तृतीय मोहद्दीपुर के अधिशासी अभियंता लवलेश कुमार ने बताया कि केबल में गड़बड़ी के कारण आपूर्ति में व्यवधान आया है।