Move to Jagran APP

गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों का परीक्षाफल घोषित

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कालेजों के कई विषयों का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। परीक्षाफल वेबसाइट पर भी अपलोड है।

By Edited By: Published: Sun, 09 Jun 2019 08:38 AM (IST)Updated: Mon, 10 Jun 2019 09:24 AM (IST)
गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों का परीक्षाफल घोषित
गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों का परीक्षाफल घोषित
गोरखपुर, जेएनएन। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध गोरखपुर जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के कई परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। विस्तृत परीक्षाफल विवि की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। बीए तृतीय वर्ष - एसकेजीएन डिग्री कालेज, माड़ापार, कुसुम्ही बाजार गोरखपुर। - बाबू पुरुषोत्तम दास राधा रमण दास महाविद्यालय, महादेव झारखंडी, गोरखपुर। - बच्चीदेवी महाविद्यालय पांडेपार, कौड़ीराम, गोरखपुर। -श्री कृष्ण महाविद्यालय भाटपार (बढ़ैपुरवा) माल्हनपार, गोरखपुर। - परमेश्वर पांडेय महाविद्यालय, गुलरिया बाज़ार, गोरखपुर। - वीएनबीपी डिग्री कालेज, महराजगंज, गोरखपुर। - राघव प्रसाद मशाली देवी महिला महाविद्यालय, वीकू भैंसा, भैंसा बाजार, गोरखपुर। - लाखी देवी रामचंद्र शुक्ल महाविद्यालय, हरपुर बुदहट, गोरखपुर। बीकाम तृतीय वर्ष - केवला सुंदर महाविद्यालय, साथीपार, गोरखपुर। एमए (समाजशास्त्र) प्रथम वर्ष - केवला सुंदर महाविद्यालय, साथीपार, गोरखपुर। कुशीनगर का परीक्षाफल दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध कुशीनगर जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के कई परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। विस्तृत परीक्षाफल विवि की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। बीएससी प्रथम वर्ष - स्व. श्रीमती रामादेवी महाविद्यालय, (धर्मसमधा) इंद्रसेनवा, रामकोला, कुशीनगर। - राजकीय महाविद्यालय, ढ़ाढ़ा बुज़ुर्ग (हाटा) कुशीनगर। - अनुरागी देवी महाविद्यालय, बहुआस, कुशीनगर। - माता धानमती देवी डिग्री कालेज, कुरहवां, (टेकुआटार), कुशीनगर। बीए द्वितीय वर्ष - बाबू तहसीलदार शाही महाविद्यालय, सिंगहा, कुशीनगर। - कलावती देवी महिला महाविद्यालय, डुमरी मलांव, नाऊमुंड, सुकरौली, हाटा, कुशीनगर। बीए तृतीय वर्ष - सरदार पटेल महाविद्यालय हरैया बुजुर्ग, कुशीनगर। बीएससी तृतीय वर्ष - स्व. श्रीमती रामादेवी महाविद्यालय, (धर्मसमधा) इंद्रसेनवा, रामकोला, कुशीनगर। देवरिया का परीक्षाफल दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध गोरखपुर जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के कई परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। विस्तृत परीक्षाफल विवि की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। बीएससी प्रथम वर्ष - बीआरडी पीजी कालेज, देवरिया। - रमेश चंद्र राव नवतप्पी महाविद्यालय, रामपुरगढ़, देवरिया। - एपीएस डिग्री कालेज, सोनूघाट, देवरिया। बीए द्वितीय वर्ष - एसएस विलायत हुसैन महाविद्यालय सीतापट्टी बनजरिया, देवरिया। - बीआरडी बीडी महिला महाविद्यालय, आश्रम बरहज, देवरिया। - रंजू सिंह महाविद्यालय, सोनाड़ी, देवरिया। - राजेश्वरी देवी रामसुभग सिंह महाविद्यालय, कुर्मीपट्टी, पथरदेवा, देवरिया। बीएससी तृतीय वर्ष - डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय, मालीबारी, शाहपुर, देवरिया। बीकाम तृतीय वर्ष - बहादुर यादव मेमोरियल महाविद्यालय, नगर पंचायत भटनी, देवरिया। एमकाम प्रथम व द्वितीय वर्ष - बहादुर यादव मेमोरियल महाविद्यालय, नगर पंचायत भटनी, देवरिया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.