महराजगंज जिले में एक दिन में मिले दो शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र में अलग- अलग स्थानों से दो व्यक्तियों का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसको लेकर क्षेत्र में जहां तरह-तरह की चर्चाएं भी रहीं। एक के डूबकर मरने जबकि दूसरे की हत्या के भी कयास लगाए जा रहे हैं।
गोरखपुर, जागरण संवाददाता : महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र में अलग- अलग स्थानों से दो व्यक्तियों का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसको लेकर क्षेत्र में जहां तरह-तरह की चर्चाएं भी रहीं। एक के डूबकर मरने, जबकि दूसरे की हत्या के भी कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस ने स्वजन की मांग पर सोभी का शव उन्हें सौंप दिया, जबकि राजकुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिया के पास मिला राजकुमार का शव
पहला मामला फरेंदा थाना क्षेत्र के धानी-करमैनी मार्ग पर छितही गांव के पास जंगल मोड़ का है। जहां पर पुलिया के पास गोरखपुर जिला कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के विसौवा गांव निवासी राजकुमार का शव बरामद हुआ है। शव के पास ही उसकी साइकिल भी मिली। उसकी पत्नी संजू ने बताया कि वह पति के साथ साइकिल से फरेंदा बाजार करने आई थी। घर जाते समय पति ने उसे आटो से भेजकर अपने बाद में आने की बात कही थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचे तभी से उनकी खोज चल रही थी।
मछली मारने गए सोभी का भी मिला शव
दूसरा मामला फरेंदा थाना क्षेत्र के पचरुखी टोला हड़हवा का है, जहां पवह नाले के हड़हवा पुल के पास मछली मारने गए पचरुखी निवासी सोभी का शव बरामद हुआ है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि डूबने से सोभी की मौत हुई है। स्वजन ने भी पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। फरेंदा थानेदार सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दोनों मामलों की जानकारी है। राजकुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि सोभी के शव को पंचनामा कराकर स्वजन अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से महिला की मौत
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुजरौलिया के बरई टोला निवासी मीना पत्नी संतबली चौरसिया अपने खेत में गई। वहां पहले से गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई और माैके पर ही उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव देख स्वजन को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे स्वजन ने पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। बृजमनगंज थाना के एसआइ दिनेश पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।