Move to Jagran APP

Top Gorakhpur News Of The Day, 27 February 2020 : सामूहिक नकल में केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष गिरफ्तार, 38 परीक्षार्थियों पर मुकदमा

Top Gorakhpur News of the Day 27 February 2020 27 February 2020 गुरुवार की गोरखपुर की टॉप खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 27 Feb 2020 09:04 PM (IST)Updated: Thu, 27 Feb 2020 09:04 PM (IST)
Top Gorakhpur News Of The Day, 27 February 2020 : सामूहिक नकल में केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष गिरफ्तार, 38 परीक्षार्थियों पर मुकदमा
Top Gorakhpur News Of The Day, 27 February 2020 : सामूहिक नकल में केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष गिरफ्तार, 38 परीक्षार्थियों पर मुकदमा

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर और गोरखपुर के आसपास के जिलों की 27 February 2020 गुरुवार की प्रमुख खबराें में सामूहिक नकल में केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष गिरफ्तार, 38 परीक्षार्थियों पर मुकदमा खबर चर्चा में रही। इसके अलावा सुबह टहलें, व्यायाम करें; हमेशा स्वस्थ रहेंगे, मंहगा होगा गोरखपुर में औद्योगिक इकाई लगाना, गीडा ने बढ़ाए भूखंडों के मूल्‍य, लोगों ने कहा, थानों में नहीं हो रही सुनवाई ; DIG ने कहा- धैर्य बनाए रखें, जानें, पूर्वांचल के इन जिलों में क्‍यों शरण ले रहे बाहर के इनामी बदमाश, जानें, इन 26 ट्रेनों पर GRP की क्‍यों है विशेष नजर और Cricket : पूर्वोत्तर रेलवे ने कैग, नागपुर ने उत्‍तराखंड को हराया खबर भी चर्चा में रही।

loksabha election banner

सामूहिक नकल में केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष गिरफ्तार, 38 परीक्षार्थियों पर मुकदमा

बस्ती। बस्ती जिले के रेहरवा नकटी देई गांव के राम पियारे चौधरी इंटर कालेज में अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल का मामला सामने आने के बाद केंद्र व्यवस्था कृष्ण कुमार चौधरी और कक्ष निरीक्षक विनोद कुमार के साथ ही 38 परीक्षार्थियों के खिलाफ कप्तानगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक को दोपहर बाद गिरफ्तार कर लिया है।

सुबह टहलें, व्यायाम करें; हमेशा स्वस्थ रहेंगे

गोरखपुर। दैनिक जागरण के लोकप्रिय कार्यक्रम 'हैलो डॉक्टर' में बुधवार को पीठ व कमर दर्द, माइग्रेन, नसों की वजह से होने वाली समस्या आदि से पीडि़त लोगों ने फोन कर बीमारियों से बचाव के उपाय पूछे। न्यूरो फिजिशियन डॉ. दुर्गेश गुप्ता ने उन्हें स्वस्थ रहने की अचूक औषधि बताई। उन्होंने कहा कि इन बीमारियों से बचाव के लिए सुबह टहलना व व्यायाम बहुत जरूरी है।

मंहगा होगा गोरखपुर में औद्योगिक इकाई लगाना, गीडा ने बढ़ाए भूखंडों के मूल्‍य

गोरखपुर। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में भूखंड खरीदने की आस लगाए लोगों को अपनी जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी। गीडा प्रशासन की ओर से प्रत्येक भूखंड के मूल्य में 15 फीसद की वृद्धि की गई है। मार्च में होने वाली बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। अप्रैल से नए दर पर आवंटियों को रजिस्ट्री की जाएगी।

लोगों ने कहा, थानों में नहीं हो रही सुनवाई ; DIG ने कहा- धैर्य बनाए रखें, न्‍याय होगा

गोरखपुर। दैनिक जागरण के कार्यक्रम प्रश्न प्रहर में गुरुवार को मौजूद रहे डीआइजी राजेश मोदक से लगातार सवाल पूछे जाते रहे और वह धैर्य से हर फरियादी की समस्या सुनकर उसका समाधान बाते रहे। सवाल-जवाब के क्रम में उन्होंने सभी को उनकी समस्या का निदान कराने का भरोसा दिया। सबसे अधिक थाने में सुनवाई न होने की शिकायतें आईं। भूमि संबंधी विवाद और वाहन चोरी के मुद्दे भी खूब उठे।

जानें, पूर्वांचल के इन जिलों में क्‍यों शरण ले रहे बाहर के इनामी बदमाश

गोरखपुर, जेएनएन। फिरोजाबाद पुलिस के लिए वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश देवेंद्र यादव ने छह माह से महराजगंज जिले में शरण ले रखी थी। हत्या के प्रयास में सात साल और हत्या के मामले में आजीवन कारावास का सजायाफ्ता फिरोजाबाद जिले का रहने वाला देवेंद्र ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति की 28 अगस्त 2019 को हत्या करने के बाद से ही यहां शरण ले रखी थी। एसटीएफ की गोरखपुर फिल्ड यूनिट ने मंगलवार की रात स्टेशन रोड से मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार किया।

जानें, इन 26 ट्रेनों पर GRP की क्‍यों है विशेष नजर

गोरखपुर। होली में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी रेलवे ने चेकिंग का खास प्लान बनाया है। सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील मानी जाने वाली 26 ट्रेनों पर विशेष नजर रहेगी। तय किए गए 17 स्टेशनों पर थानेदार और चौकी प्रभारी फोर्स के साथ चेकिंग करेंगे और इसकी रिपोर्ट कंट्रोल रूम में भेजेंगे।

Cricket : पूर्वोत्तर रेलवे ने कैग, नागपुर ने उत्‍तराखंड को हराया

गोरखपुर। रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित ऑल इंडिया प्राइजमनी लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए पूल बी के पहले मैच में पूर्वोत्तर रेलवे ने रोमांचक मुकाबले में गत वर्ष के चैंपियन कैग (कंप्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल) दिल्ली को नौ विकेट से हरा दिया। दूसरे मैच में नागपुर ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को 48 रनों से शिकस्त दी। दोनों टीमों को दो-दो अंक मिले।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.