Move to Jagran APP

Top Gorakhpur News Of The Day, 19 january 2020 : CAA पर भाजपा की महारैली ; CM योगी ने कहा - किसी की नागरिकता नहीं जाएगी, भ्रम फैला रहा है विपक्ष

Top Gorakhpur News of the Day 19 january 2020 19 january 2020 रविवार की गोरखपुर की टॉप खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Sun, 19 Jan 2020 05:10 PM (IST)Updated: Sun, 19 Jan 2020 05:10 PM (IST)
Top Gorakhpur News Of The Day, 19 january 2020 : CAA पर भाजपा की महारैली ; CM योगी ने कहा - किसी की नागरिकता नहीं जाएगी, भ्रम फैला रहा है विपक्ष
Top Gorakhpur News Of The Day, 19 january 2020 : CAA पर भाजपा की महारैली ; CM योगी ने कहा - किसी की नागरिकता नहीं जाएगी, भ्रम फैला रहा है विपक्ष

 गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर और गोरखपुर के आसपास के जिलों की 19 january 2020 मंगलवार की खबरों में CAA पर भाजपा की महारैली ; CM योगी ने कहा - किसी की नागरिकता नहीं जाएगी, भ्रम फैला रहा है विपक्ष खबर चर्चा में रही। इसके अलावा जनता दरबार में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने समस्याएं सुन दिया निस्तारण का भरोसा, भगवान जगन्नाथ का दर्शन कराने 21 को रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, इन शहरों से होकर जाएगी, फर्जी अभिलेखों पर नौकरी कर रहे चार शिक्षक बर्खास्त और सोशल मीडिया पर बेरोजगारों से ठगी, तीन से पांच लाख में बना रहे रेलवे में क्लर्क, गेटमैन और खलासी खबर चर्चा में रही।

loksabha election banner

CAA पर भाजपा की महारैली ; CM योगी ने कहा - किसी की नागरिकता नहीं जाएगी, भ्रम फैला रहा है विपक्ष

गोरखपुर। नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में भाजपा की ओर से चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान के क्रम में संगोष्ठी और जनसंपर्क अभियान के बाद गोरखपुर में आयोजित महारैली में CM योगी आदित्‍यनाथ ने कहा - किसी की नागरिकता नहीं जाएगी, भ्रम फैला रहा है विपक्ष

जनता दरबार में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने समस्याएं सुन दिया निस्तारण का भरोसा

गोरखपुर। दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की सुबह सात बजे गोरखनाथ मंदिर के हिन्दू सेवाश्रम में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं और निस्तारण का भरोसा दिलाया।

भगवान जगन्नाथ का दर्शन कराने 21 को रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, इन शहरों से होकर जाएगी

गोरखपुर। गंगा सागर स्नान और बाबा बैजनाथ, काशी विश्वनाथ और भगवान जगन्नाथ का दर्शन करने की इच्‍छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अ'छी खबर है। आइआरसीटीसी ने 21 से 30 जनवरी तक दस दिन का टूर पैकेज तैयार किया है। इसके लिए गंगा सागर स्पेशल एक्सप्रेस चलाई जाएगी। जिसमें बरेली, मुरादाबाद और लखनऊ में बैठने की सुविधा रहेगी। श्रद्धालुओं को शाकाहारी नाश्ता, दोपहर व रात का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। टिकटों की बुकिंग जारी है।

फर्जी अभिलेखों पर नौकरी कर रहे चार शिक्षक बर्खास्त

देवरिया। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी अभिलेखों पर नौकरी करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। बीएसए ने शनिवार को फर्जी अंकपत्र व प्रमाण पत्र तैयार कर नौकरी हथियाने वाले चार शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया। भागलपुर विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय करौता में सहायक अध्यापक संयोगिता देवी ने फर्जी व कूटरचित बीएड अंकपत्र व प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल की थी। गोरखपुर में एक लाख की आबादी को मिलेगी नरक से मुक्ति, खत्‍म होगी जाम की समस्‍या

गोरखपुर। तीन वार्डों की एक लाख से ज्यादा आबादी को इस साल बारिश में जलभराव से मुक्ति मिलेगी। नगर निगम ने धर्मशाला बाजार में संपवेल का निर्माण शुरू करा दिया है। 52 लाख रुपये की लागत से संपवेल का निर्माण कार्य बारिश से पहले पूरा करा लिया जाएगा। बरसात के समय पानी लगने के बाद इस क्षेत्र के कई रास्‍ते बंद हो जाते थे। अब इस संपवेल का निर्माण शुरू हो जाने से सड़कों पर पानी नहीं लगेगा और जाम की समस्‍या से लोगों को राहत मिलेगी।

सोशल मीडिया पर बेरोजगारों से ठगी, तीन से पांच लाख में बना रहे रेलवे में क्लर्क, गेटमैन और खलासी

गोरखपुर। तू डाल-डाल मैं पात-पात वाली कहावत रेलवे और जालसाजों पर सटीक बैठ रही है। रेलवे और आइआरसीटीसी के बाद अब जालसाजों ने रेलवे में आउटसोर्सिंग के तहत टिकट कलेक्टर (टीसी) और बुकिंग क्लर्क सहित दर्जनों पदों पर भर्ती शुरू कर दी है। उनके फर्जी इश्तेहार सोशल मीडिया पर बेरोजगार युवाओं को खूब लुभा रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.