Move to Jagran APP

Top Gorakhpur News Of The Day, 1 July 2019 : हाथी बिदका, टोकन सिस्टम की समीक्षा, बिजली कटौती, वृद्धा पेंशन

Top Gorakhpur News Of The Day 1 July 2019। गोरखपुर में हाथी बिदका। ट्रेनों में सुरक्षा के लिए टोकन सिस्टम की समीक्षा। सीएम सिटी गोरखपुर में बिजली कटौती। वृद्धा पेंशन।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Mon, 01 Jul 2019 06:17 PM (IST)Updated: Mon, 01 Jul 2019 06:17 PM (IST)
Top Gorakhpur News Of The Day, 1 July 2019 : हाथी बिदका, टोकन सिस्टम की समीक्षा, बिजली कटौती, वृद्धा पेंशन
Top Gorakhpur News Of The Day, 1 July 2019 : हाथी बिदका, टोकन सिस्टम की समीक्षा, बिजली कटौती, वृद्धा पेंशन

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर और आसपास के जिलों की जुलाई 2019 की खबरों में गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्र में एक बिदके हाथी के उत्‍पात मचाने की खबर चर्चा में रही। तिलक समारोह में पूजन के दौरान हाथी बिदक गया और करीब दो घंटे तक उत्‍पात मचाया। महावतों ने किसी प्रकार से हाथी को कब्‍जे में किया। इसके अलावा ट्रेनों में सुरक्षा के लिए लागू किए गए टोकन सिस्‍टम की समीक्षा, गोरखपुर में एक सप्‍ताह तक लगातार‍ बिजली व्‍यवस्‍था प्रभावित रहने और वृद्धा पेंशन के लिए हार्ड कापी देने की बाध्‍यता समाप्‍त होने की खबर भी चर्चा में रही।

loksabha election banner

बिदके हाथी ने घोड़े को उठाकर पटका, ट्राली उलट दी, बिजली का खंभा तोड़ा

गोरखपुर। गोरखपुर में बिदके हाथी ने घंटाें उत्‍पात मचाया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल रहा। हाथी ने करीब आधा दर्जन गुमटियों को तोड़ दिया। कई वाहनों को क्षतिग्रस्‍त किया और पूरे क्षेत्र में कई घंटे तक लोगों को परेशान करता रहा। घंटों की मशक्‍कत के बाद महावतों ने उसे कब्‍जे में लिया जब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। पूरा क्षेत्र करीब दो घंटे तक हाथी के कब्‍जे में रहा।

ट्रेनों में सुरक्षा के लिए लागू टोकन सिस्टम की होगी समीक्षा

गोरखपुर। ट्रेन में सुरक्षा के लिए लागू टोकन सिस्टम की समीक्षा होगी। जिन ट्रेनों में जीआरपी सिपाहियों की ड्यूटी लगती है, उनमें कई घटनाएं हो चुकी हैं। सिपाहियों के चौकन्ना होने के बाद भी घटना होने पर एसपी रेलवे नाराज हैं। समीक्षा में जो कमी उजागर होगी उसे दूर किया जाएगा। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई भी होगी। सिपाहियों के ड्यूटी छोड़कर घर चले जाने की शिकायत पर एसपी रेलवे गोरखपुर पुष्पांजलि देवी ने 10 नवंबर 2018 को टोकन प्रणाली शुरू की थी।

सीएम सिटी में एक सप्‍ताह तक अंधेरे में रहेंगे तीन लाख लोग

गोरखपुर। 132 केवी फर्टिलाइजर ट्रांसमिशन केंद्र में खराब 63 एमवीए का ट्रांसफार्मर सात जुलाई तक बदलने की उम्मीद है। नया ट्रांसफार्मर आने तक ग्रामीण क्षेत्र के तीन लाख से ज्यादा लोगों को निर्बाध आपूर्ति मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। हालांकि ट्रांसमिशन के अफसरों ने दूसरे ट्रांसफार्मर से आपूर्ति देकर शहर के दुर्गाबाड़ी और सूरजकुंड उपकेंद्रों को पर्याप्त आपूर्ति शुरू कर दी है।

वृद्धा पेंशन के लिए अब नहीं देनी होगी हार्ड कापी

गोरखपुर। वृद्धा पेंशन के आवेदकों के लिए खुशखबरी है। वह इसलिए कि अब वृद्धा पेंशन के आवेदकों को आवेदन की हार्ड कापी नहीं जमा करनी होगी। लंबे समय से शहरी क्षेत्र के आवेदक संबंधित तहसील के एसडीएम के पास जबकि ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक बीडीओ के पास आय-मृत्यु व आयु प्रमाण पत्र, पहचान पत्र तथा बैंक खाता की हार्ड कापी जमा करते थे। इस नयी व्यवस्था में अब सभी जरूरी प्रमाण पत्र आनलाइन अपलोड किए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.