Move to Jagran APP

परिवहन निगम की बस और ट्रक में सीधी भिड़ंत में तीन मरे, 13 घायल Gorakhpur News

देवरिया डिपो की बस लखनऊ से पडरौना जा रही थी। बैरिया चौराहे पर बाइपास मार्ग से अचानक सामने आए बालू लदे ट्रक से उसकी आमने-सामने की भिड़ंत हाे गई।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Sat, 07 Mar 2020 04:45 PM (IST)Updated: Sat, 07 Mar 2020 04:45 PM (IST)
परिवहन निगम की बस और ट्रक में सीधी भिड़ंत में तीन मरे, 13 घायल Gorakhpur News
परिवहन निगम की बस और ट्रक में सीधी भिड़ंत में तीन मरे, 13 घायल Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र के बैरिया चौराहे पर शनिवार की सुबह परिवहन निगम की बस व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत के बाद बस पलट गई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 13 लोग घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस की मदद से उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार बाद डाॅक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद अनियंत्रित ट्रक लगभग 50 मीटर घसीटता चला गया, जिससे सड़क किनारे लगभग एक दर्जन दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। कसया-पडरौना मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस व ट्रक को सड़क से हटाकर आवागमन बहाल कराया गया।

loksabha election banner

पडरौना की तरफ जा रही थी देवरिया डिपो की बस

देवरिया डिपो की बस लखनऊ से पडरौना जा रही थी। बैरिया चौराहे पर बाइपास मार्ग से अचानक सामने आए बालू लदे ट्रक से उसकी आमने-सामने की भिड़ंत हाे गई। इससे बस पलट गई। वहीं ट्रक की चपेट में आने से मार्निंग वाक पर निकले कसया थाने के गांव बेलवा रामजस निवासी 50 वर्षीय कमरुद्दीन अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई। चौराहे के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को निकाल कर अस्पताल भेजा। गंभीर रूप से घायल 40 वर्षीय राजा बाबू निवासी धनहा बिहार व नवमी यादव निवासी कठार धनहा बिहार की हालत गंभीर बता डाक्टर ने मेडिकल कालेज भेज दिया। मेडिकल कालेज ले जाते समय दोनों की मौत हो गई।

ये हैं घायल

वहीं नंदू यादव (40),  रामकिशुन (40), अविनाश धर द्विवेदी (35)निवासी पथरौली पडरौना कोतवाली, 25 वर्षीय बालक (25)निवासी सपहां थाना कसया, मो. मारूफ (43) निवासी सरदार पटेल नगर पडरौना, रफीक (23) निवासी कस्तूरबा थाना पटहेरवा,  विमल कुमार(35) निवासी बिबिया पुरवा थाना बघौली जिला हरदोई, राजकुमार (30)निवासी घोटरिया बाजार थाना विशुनपुरा, इबरान अंसारी (25) निवासी सोहरवा थाना विशुनपुरा,  अल्ताफ राजा (17) मिसिर पट्टी थाना कुबेरस्थान, नसीरुद्​दीन अंसारी (48)सहित 13 बस यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से सभी घायल इलाज के बाद घर भेज दिए गए।  दुर्घटना में बस चालक राम नगीना यादव निवासी खुखुंदु देवरिया को हल्की चोटें आईं।

ट्रक चालक फरार

ट्रक चालक व सहयोगी संग फरार हो गया।प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि फरार ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मार्ग से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन से हटवा कर आवागमन बहाल करवा दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.