Move to Jagran APP

सूर्य को अर्घ्य देने के बाद जानिये गोरखपुर में क्या-क्या होगा आज Gorakhpur News

तीन दिनों की उपासना के बाद व्रती महिलाओं-पुरुषों ने घर पहुंचकर पूजा-पाठ के बाद जहां व्रत का पारण किया वहीं पुलिस-प्रशासन समेत अन्य विभागों के अधिकारी अपने तय कार्यक्रमों की तैयारी में जुट गए। आइये जानते हैं कि आज गोरखपुर में क्या-क्या खास होगा।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Sat, 21 Nov 2020 07:32 AM (IST)Updated: Sat, 21 Nov 2020 07:32 AM (IST)
सूर्य को अर्घ्य देने के बाद जानिये गोरखपुर में क्या-क्या होगा आज Gorakhpur News
गोरखपुर के आकाशवाणी केंद्र के भवन का फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। सूर्योदय के समय भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ आज (शनिवार) छठ महापर्व का समापन हो गया। तीन दिनों की उपासना के बाद व्रती महिलाओं-पुरुषों ने घर पहुंचकर पूजा-पाठ के बाद जहां व्रत का पारण किया वहीं पुलिस-प्रशासन समेत अन्य विभागों के अधिकारी अपने तय कार्यक्रमों की तैयारी में जुट गए। आइये जानते हैं कि आज गोरखपुर में क्या-क्या खास होगा।

loksabha election banner

आकाशवाणी के ट्रांसमीटर पर लगेगा ताला

आकाशवाणी गोरखपुर के हाइपावर ट्रांसमीटर (100 किलोवाट) पर आज ताला लग जाएगा। इसके लिए केंद्राध्यक्ष और आकाशवाणी के सहायक निदेशक (अभियांत्रिकी) राकेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम बना दी गई है, जो महानिदेशालय के निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करेगी। आकाशवाणी प्रशासन ने ट्रांसमीटर को बंद करने की योजना शुक्रवार को बना ली थी। यहां की बिजली काटने के लिए अलग से टीम भेजी जाएगी, जो एक दो दिन में अना काम करेगी।

पुरुषों को नसबंदी के लिए करेंगे प्रेरित

जनसंख्या नियोजन अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग पुरुषों को नसबंदी के लिए प्रेरित करने के इरादे से पुरुष नसंबदी पखवाड़ा की शुरुआत करेगा। 21 नवंबर से चार दिसंबर तक चलने वाले अभियान के बारे में लोगों को जागरुक किया जाएगा। इसके तहत पहले 27 नवंबर तक दंपती संपर्क अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी अधिक से अधिक पुरुषों को नसबंदी के फायदे समझाकर उन्हें इसके लिए प्रेरित करेंगे। दूसरे चरण में पुरुषों की नसबंदी कराई जाएगी।

बिजली निगम के दो दिवसीय शिविर की होगी शुरुआत

बिजली निगम के दो दिवसीय मेगा शिविर की आज से शुरुआत होगी। शनिवार और रविवार को लगने वाले कैंप में बिजली बिल सुधार, इलेक्ट्रानिक व स्मार्ट मीटर की गड़बड़ी समेत उपभोक्ताओं की सभी तरह की दिक्कतों का समाधान किया जाएगा। शहर के विभिन्न उपकेंद्रों और कार्यालयों में लगने वाले शिविर में शहर के 248 कोटेदारों को ई पाश मशीन के साथ बुलाया है। उन्हें भी प्रेरित किया जाएगा कि वह बिजली का बिल कैसे जमा कराएं।

विभागाध्यक्ष देंगे नए पाठ्यक्रम का प्रस्ताव

नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत रोजगारपरक नए पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने का निर्देश कुलपति राजेश सिंह ने दिया था। कुछ प्रस्ताव को देखने के बाद उन्होंने इसमें बदलाव के भी सुझाव दिए थे। कुलसचिव डा. ओमप्रकाश ने सभी संकायाध्यक्षों और विभागाध्यक्षों को 21 नवंबर तक नए पाठ्यक्रम संबंधी प्रस्ताव पारित कराकर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा था। आज नये पाठयक्रम की रूपरेखा विभागाध्यक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।

आयोजित होंगे कई और भी कार्यक्रम

छोटे काजीपुर में दोपहर 12 बजे मियां साहब इस्लामिया इंटर कालेज के नवनियुक्त प्रबंधक महबूब सईद हारिस का सम्मान सम्‍मारोह आयोजित होगा तो  हजरत सैयदना अब्दुल कादिर जीलानी की याद में नार्मल स्थित मस्जिद मुबारक खां शहीद में दोपहर 2 बजे से जश्न-ए-गौसुलवरा का आयोजन किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.