हैंडलूम एक्सपो में लुभा रही डिजाइनर बेडशीट, प्रदेश के कई बुनकरों ने लगाया है स्टाल
भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय एवं हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में लगे एक्सपो में गोरखपुर की बेडशीट तौलिया गमछा पिलो कवर आकर् ...और पढ़ें

गोरखपुर, जेएनएन। कचहरी क्लब मैदान में लगे स्पेशल हैंडलूम एक्सपो में लोगों को डिजाइनर बेटशीट और सिल्क की साडिय़ां समेत विभिन्न तरह के आकर्षक वस्त्र लोगों को लुभा रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग एक्सपो में खरीदारी करने पहुंचे थे। सोमवार की शाम एडीएम सिटी राकेश श्रीवास्तव ने 15 दिवसीय एक्सपो का उद्घाटन किया था।
बेडशीट, तौलिया, गमछा, पिलो कवर आकर्षण का केंद्र
भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय एवं हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में लगे एक्सपो में गोरखपुर की बेडशीट, तौलिया, गमछा, पिलो कवर आकर्षण का केंद्र बने हैं। वहीं बनारस, मऊ एवं आजमगढ़ की बनारसी साडिय़ां व मेरठ के वस्त्र भी खासा आकर्षित कर रहे है। एक्सपो में खरीदारी करने आईं तारामंडल की वंदना सिंह ने बताया कि हथकरघा पर तैयार बेडशीट की लाइफ मशीन पर बनी बेडशीट से ज्यादा होती है, इसलिए जब एक्सपो लगता है यहां खरीदारी करने जरूरत आती हूं। बसंतपुर की सुमैया ने बताया कि दो हजार में बनारसी साड़ी और आठ सौ में बेहतरीन बेडशीट मिल गई है। इतने पैसे में साड़ी मिलनी मुश्किल है। सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्र रामबड़ाई ने बताया हथकरघा बुनकरों के उत्पादों को एक मार्केटिंग प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का उद्देश्य बिचौलियों से मुक्त करना है। उत्पादनकर्ता सीधे ग्राहकों के संपर्क में आकर अपने उत्पादों की बिक्री करेंगे। 23 फरवरी तक चलने वाले स्पेशल हैंडलूम एक्सपो में 30 स्टाल लगाए गए हैं। प्रदर्शनी में विभिन्न बुनकरों के उत्पाद, कलर, डिजाइन एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा हथकरघा उद्योग व बुनकरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के विशिष्ट कलात्मक हथकरघा उत्पादों को मंच उपलब्ध कराया गया है। एक्सपो में सस्ते दर पर बुनकरों द्वारा निॢमत वस्त्र उपलब्ध हैं।
इन जिलों से आए बुनकर
एक्सपो में गोरखपुर के अलावा मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी, झांसी, मुरादाबाद, मेरठ, सीतापुर, लखनऊ के बुनकरों के 30 स्टाल लगे हैं। स्टाल लगाने वालों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।