Move to Jagran APP

जलभराव में उतरीं कांग्रेस की जिलाध्यक्ष के पैर से लिपटा सांप, मुश्‍क‍िल से बची जान

गोरखपुर में जलभराव में उतरीं कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान के पैर में सांप लिपट गया। किसी तरह लोगों ने सांप को पैर से छुड़ाकर फेंका। वह कांग्रेस के जय भारत महासंपर्क अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह के साथ वसुंधरानगर पहुंचीं थीं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Sun, 22 Aug 2021 11:00 AM (IST)Updated: Sun, 22 Aug 2021 03:09 PM (IST)
जलभराव में उतरीं कांग्रेस की जिलाध्यक्ष के पैर से लिपटा सांप, मुश्‍क‍िल से बची जान
गोरखपुर में कांग्रेस‍ियों के साथ जनसंपर्क करते प्रदेश अध्‍यक्ष लल्‍लू स‍िंंह। - जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर के सिंघडिय़ा के वसुंधरानगर में जलभराव में उतरीं कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान के पैर में सांप लिपट गया। किसी तरह लोगों ने सांप को पैर से छुड़ाकर फेंका। वह कांग्रेस के जय भारत महासंपर्क अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह के साथ वसुंधरानगर पहुंचीं थीं। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने नागरिकों को आश्वासन दिया कि वह जलभराव का मामला विधानसभा में उठाएंगे।

loksabha election banner

कांग्रेस चला रही जन संपर्क अभियान

जय भारत महासंपर्क अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष गोरखपुर में हैं। शुक्रवार रात में हुई बारिश के बाद शनिवार दोपहर वह सिंघडिय़ा क्षेत्र में जलभराव का निरीक्षण करने पहुंचे। कांग्रेसियों के साथ वसुंधरानगर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने गलियों में जाकर नागरिकों से मुलाकात की। वह अन्य कांग्रेसियों के साथ तेजी से चलते हुए मोहल्ले में चले गए। जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान उनके पीछे थीं। निर्मला पासवान ने बताया कि पानी में आगे बढऩे पर एक सांप अचानक उनके दाहिने पैर के जूते में घुस गया। उनकी नजर पड़ी तो पैर को झटका दिया। सांप जूते से तो निकल गया लेकिन बाएं पैर से लिपट गया। किसी तरह उसे छुड़ाकर पान में फेंक गया।

यह भी रहे मौजूद

इस दौरान पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, अरुण कुमार अग्रहरी, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, गोपाल गांधी, जितेंद्र पांडेय, राजेश तिवारी, रोहन पांडेय, तौकीर आलम, संजय चौबे, प्रेमलता चतुर्वेदी, बृजनरायन शर्मा, प्रणव उपाध्याय, दिलीप कुमार निषाद, अनिल दूबे, जितेंद्र विश्वकर्मा, धर्मराज चौहान, अनवर हुसैन, संजय जायसवाल, आदित्य शुक्ल, राकेश मौर्या, अशोक निषाद, एस इकबाल, असीर अहमद, नासिर मुन्ना, देवेंद्र निषाद, किशोरीलाल, श्यामशरण श्रीवास्तव, प्रभात चतुर्वेदी, मोहम्मद अरशद, मुस्तफा अंसारी, राजीव कुमार सिंह, बालमुकुन्द चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

बदतर हैं हालात : प्रदेश अध्यक्ष

पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में विकास के नाम पर सिर्फ बयानबाजी हो रही है। जलभराव के बीच बदतर हालात में लोग रह रहे हैं। सांप, कीड़े-मकोड़े घर में पहुंच रहे हैं। लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है। कई लोग घर छोड़कर जा चुके हैं। कहा कि पूरे प्रकरण को विधानसभा में उठाऊंगा। प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने कहा कि विकास योजनाएं सिर्फ दिखावा हैं। विकास सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.