Move to Jagran APP

ड्राइवर मामा की मुखबिरी पर भांजे ने की थी मुनीम से लूट

चालक ने भांजे को आटो का नंबर देकर लूट की योजना बनाई तथा रकम को आधा-आधा बांटने की बात कही। ड्राइवर मामा की बात मानकर भांजा गांव के ही अपने दोस्त शमशेर को बाइक से लेकर शिकारपुर पहुंचा और मुनीम का इंतजार करने लगे।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Fri, 16 Oct 2020 09:00 AM (IST)Updated: Fri, 16 Oct 2020 09:00 AM (IST)
ड्राइवर मामा की मुखबिरी पर भांजे ने की थी मुनीम से लूट
मुनीम को लूटने वाले गिरफ्तार किए गए लुटेरे।

गोरखपुर, जेएनएन। महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल चौराहे पर गोरखपुर के आलू व्यवसायी के मुनीम से लूट की मुखबिरी दर असल पकड़े गए लुटेरे के मामा ने की थी। 12 अक्टूबर को गोरखपुर के आलू व्यवसायी का मुनीम रामभोज भारती बिहार के हरनाटार में आलू बेचने गया था। वहां से वह आलू बेचकर 3.53 लाख रुपये लेकर एक पिकप से हरनाटार से घुघली तक आया।

loksabha election banner

ड्राइवर को थी पूरी जानकारी

घुघली तक मुनीम ने यात्रा के दौरान सारी बात कोठीभार थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द निवासी पिकअप चालक रामेश्वर मिश्रा पर विश्वास कर बता दिया। घुघली में ज्यों ही मुनीम पिकअप से उतरकर शिकारपुर जाने वाली आटो में बैठा। मुनीम को बिहार से लाने वाले पिकअप चालक रामेश्वर मिश्र ने कोतवाली थाना क्षेत्र के खेमपिपरा निवासी अपने भांजे नवीन धर दुबे को सारी बात बताई। भांजे को आटो का नंबर देकर लूट की योजना बनाई तथा रकम को आधा-आधा बांटने की बात कही। ड्राइवर मामा की बात मानकर भांजा गांव के ही अपने दोस्त शमशेर को बाइक से लेकर शिकारपुर पहुंचा और आटो से बिक्री की रकम लेकर आ रहे मुनीम का इंतजार करने लगे।

शिकारपुर से ही पीछे लग गए थे लुटेरे

शिकारपुर में आटो से उतरते ही दोनों लुटेरे मुनीम के पीछे लग गए। भीड़ अधिक होने के कारण लूट की घटना को अंजाम नहीं दे पाए। शिकारपुर से परतावल आते समय दोनों लुटेरे मुनीम की गाड़ी के पीछे लगे रहे। परतावल चौराहे पर उतर कर ज्यों ही मुनीम गोरखपुर रोड पर पहुंचा। पीछे से पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने मुनीम के पास से रुपयों से भरा बैग छीन कर भागने लगे।चौकी प्रभारी परतावल जय शंकर मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे के मामा की मुखबिरी पर मुनीम के साथ लूट की घटना हुई थी। जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दो लुटेरे हुए गिरफ्तार

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल चौराहे पर मंगलवार को दिन दहाड़े हुई लूट की घटना का श्यामदेउरवा पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया । पुलिस टीम ने पैसा, बाइक व तमंचे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर मुनीम से हुई लूट का खुलासा किया है। पकड़े गए दोनों आरोपित सदर कोतवाली क्षेत्र के निवासी हैं। मंगलवार को परतावल चौराहे पर एचडीएफसी एटीएम के सामने से गोरखपुर के आलू व्यवसायी के मुनीम रामभोज भारती निवासी सुमेरगढ़ थाना श्यामदेउरवा से से दिन दहाड़े दो लुटेरों ने 353450 रुपये लेकर फरार हो गए थे। मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के पिपरा खादर में पुलिया के पास से लूट का 353450 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा दोनों आरोपितों के पास से तमंचा व तीन कारतूस व एक खोखा के साथ बरामद किया। दोनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। शमशेर खान पुत्र समउल्लाह व नवीन धर दुबे पुत्र रविंद्र दुबे निवासी खेमपिपरा थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.