Move to Jagran APP

बारिश ने बिगड़ी सड़कों की सेहत, मरम्मत की दरकार

सरकार जहां नेशनल हाईवे व स्टेट हाइवे को लेकर बेहद संवेदनशील है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र के कई संपर्क मार्गों की हालत बारिश से बदहाल हो चुकी है। राहगीर इन मार्गों से मजबूरी में सफर कर रहे हैं। आए दिन दुर्घटनाएं भी घट रहीं जो लोगों के बीच आक्रोश का कारण भी बन रहा है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 13 Sep 2021 06:15 AM (IST)Updated: Mon, 13 Sep 2021 06:15 AM (IST)
बारिश ने बिगड़ी सड़कों की सेहत, मरम्मत की दरकार
बारिश ने बिगड़ी सड़कों की सेहत, मरम्मत की दरकार

सिद्धार्थनगर : सरकार जहां नेशनल हाइवे व स्टेट हाईवे को लेकर बेहद संवेदनशील है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र के कई संपर्क मार्गों की हालत बारिश से बदहाल हो चुकी है। राहगीर इन मार्गों से मजबूरी में सफर कर रहे हैं। आए दिन दुर्घटनाएं भी घट रहीं जो लोगों के बीच आक्रोश का कारण भी बन रहा है। बेलौहा बाजार से मरवटीया बाजार होते हुए सेमरा तक जाने वाली मुख्य सड़क पर बेलौहा बाजार से बनुहिया तक मार्ग बेहद खराब है। जगह जगह गड्ढे बने हैं। जिसपर करीब सौ गांव के लोग हिचकोले खाते हुए यात्रा करने पर मजबूर हैं।

loksabha election banner

12 किलोमीटर लंबा यह मार्ग खेसरहा के चोरईताल से पड़ोसी जनपद संतकबीरनगर के धर्मसिंहवा जाने वाले मार्ग को जोड़ता है। तीन दसक पूर्व बने 20 किमी लंबे इस मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिसपर राहगीर गिरते उठते सफर करते हैं।

सप्तीनानकार मार्ग से कंचनपुर मरवटिया को जाने वाला मार्ग पूरी तरह से टूट गया है। छह किमी लंबे इस मार्ग से लगभग दो दर्जन गांव के लोगों का आवागमन होता है। सड़क की उखड़ चुकी गिट्टियों के कारण साइकिल व बाइक सवार अक्सर गिरते हैं। बनकटा राजेडिहा मार्ग, कनपुरवा से मूजडीह जाने वाला मार्ग, पगारे से बस्ता जाने वाला मार्ग, बांसी खलीलाबाद मार्ग से नगवा जाने वाला मार्ग, पिपरा से पिढेश्वर नाथ शिव मंदिर जाने वाला मार्ग, महुआ से बकैनिहा जाने वाला मार्ग, कासडीह से कठमोरवा जाने वाला संपर्क मार्ग, भलुहा से कोहड़ी मार्ग, तेलौरा से बनकटा जाने वाले मार्ग सहित बांसी धानी मार्ग से पर्रोई जाने वाला संपर्क मार्ग जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। इन सड़कों पर बने गड्ढे राहगीरों के लिए दुर्घटना का सबब बन रहे हैं।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विवेक कुमार राय ने कहा कि बारिश की वजह से सड़कों की स्थिति खराब हो गई है। इनके मरम्मत के लिए विभाग को स्टीमेट बना कर भेजा गया है। अक्टूबर से कुछ सड़कों पर मरम्मत कार्य कराया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.