Move to Jagran APP

सर्व जन आए साथ, मौन हुए स्वर, उमड़ी संवेदनाएं

कोरोना संक्रमण से असमय दिवंगत हुए आत्मा की शांति के लिए और अस्पतालों में जिदगी से जूझ रहे व्यक्तियों के लिए दैनिक जागरण के तत्वावधान में पूरे जनपद ही नहीं भारत-नेपाल बार्डर पर भी सर्व धर्म प्रार्थना सभा की गई। नेपाल के लुंबिनी में भी कार्यक्रम आयोजित हुए। इंटरनेट मीडिया के जरिये भी लोगों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की।

By JagranEdited By: Published: Thu, 10 Jun 2021 06:30 AM (IST)Updated: Thu, 10 Jun 2021 06:30 AM (IST)
सर्व जन आए साथ, मौन हुए स्वर, उमड़ी संवेदनाएं
सर्व जन आए साथ, मौन हुए स्वर, उमड़ी संवेदनाएं

सिद्धार्थनगर: कोरोना संक्रमण से असमय दिवंगत हुए आत्मा की शांति के लिए और अस्पतालों में जिदगी से जूझ रहे व्यक्तियों के लिए दैनिक जागरण के तत्वावधान में पूरे जनपद ही नहीं भारत-नेपाल बार्डर पर भी सर्व धर्म प्रार्थना सभा की गई। नेपाल के लुंबिनी में भी कार्यक्रम आयोजित हुए। इंटरनेट मीडिया के जरिये भी लोगों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की। सुबह से ही नपा ने शहर की साफ- सफाई शुरू हो गई। शहर और पुलिस लाइन में भी व्यापक स्तर पर प्रचार माइक से अपील की जा रही थी। भारत- नेपाल सीमा के बढ़नी, ककरहवा आदि स्थानों पर एसएसबी के जवानों ने कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी वर्ग के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। पुलिस, प्रशासन, समाजसेवी संगठन आदि से जुड़े लोग घड़ी में नौ बजते ही ठहर गए। मृतकों को नमन किया। संक्रमितों के सेहतमंद होने की प्रार्थना की। सभी ने दैनिक जागरण के प्रयास को सराहा। शहर के सिद्धार्थ तिराहे पर विभिन्न धर्म के लोग एक साथ आए। जागरण के सर्व धर्म प्रार्थना कार्यक्रम की सराहना की। जामा मस्जिद सदर के इमाम सैयद सुहेल कादरी ने कहा कि कोरोना ने देश में लाखों लोगों की जिदगी छीन ली। बच्चे यतीम हो गए। हम सब को मिलकर उनके लिए जो बन पड़े करने की जरूरत है। सिंहेश्वरी मंदिर के संचालक आचार्य दिव्याशु जी महाराज ने कहा कि तमाम लोग कोरोना संक्रमित होने के बाद अब भी अस्पतालों में जीवन- मौत से जूझ रहे हैं। वह जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौटें, ईश्वर से यही कामना है। गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष तेजेंद्र सिंह उर्फ ड्यूक ने कहा कि जागरण ने कोरोना की वजह से जान गवां चुके लोगों को याद कर बड़ा ही सराहनीय कार्य किया है। समाज का सभी वर्ग आयोजन में सहभागी है। व्यापार मंडल के संजय जायसवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोग जल्द स्वस्थ हों, ईश्वर से यहीं कामना है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि सभी समाज के लोग आज साथ खड़े हैं। यहीं हमारी पूंजी हैं। लोगों के खोने का गम सबको है। समाजसेवी राणा प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी ने तमाम ऐसे लोगों को निगल लिया, जिनकी जरूरत देश व समाज को थी। अंतिम संस्कार में हम चाहकर भी नहीं शामिल हो सके। आज हम उन्हें यहीं से नमन कर रहे हैं। नगर पालिका कार्यालय पर आयोजित प्रार्थना सभा में अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से हमने हर दृष्टि से नुकसान उठाया है। जागरण की पहल पर हम खो चुके लोगों को नमन कर रहे हैं। शक्ति जायसवाल व मनोज, राकेश ने कहा कि संक्रमित जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटें, ईश्वर से प्रार्थना है। एएसपी सुरेश चंद्र रावत ने अपने आवास पर मौन रहकर सभी की सलामती की दुआ की। सनई चौराहे पर टीम समर्पण के संस्थापक सन्नी उपाध्याय के नेतृत्व में प्रार्थना की गई। उन्होंने कहा कि महामारी का असर पूरे विश्व में दिखा। हमने अपनों को खोया है। इसका दुख हमेशा रहेगा। ईश्वर से यहीं प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। इटवा के शनिचरा स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी बैठे थे, जैसे ही नौ बजे वैसे ही कार्यकर्ताओं के साथ प्रार्थना के लिए खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी को लेकर दैनिक जागरण का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है। इसमें हर संवेदनशील लोगों ने भाग लेकर दिवंगत आत्मा की शांति एवं बीमार लोगों के लिए प्रार्थना की। इटवा स्थित आवास पर निवर्तमान प्रमुख सूर्यमती पाण्डेय के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने शोक संवेदना प्रकट की। कहा कि ऐसा प्रयास जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है। एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के प्रयास से हर किसी के लिए कोरोना योद्धाओं को दिल से नमन करने का अवसर प्रदान हुआ। त्रिलोकपुर में प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा ने कहा कि सर्वधर्म प्रार्थना से हम सभी को न केवल कोरोना में जान गंवाने वाले दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना का अवसर मिला, बल्कि संक्रमितों के स्वास्थ्य के लिए भी सामूहिक रूप से प्रार्थना की गई। चौकी प्रभारी राजेश शुक्ला जो बिस्कोहर से निकले थे, लेकिन जैसे ही नौ बजा वह हमराहियों के साथ वाहन से उतर गए और दो मिनट का मौन धारण करते हुए प्रार्थना की। पिपरा मुर्गिहवा में निजामुद्दीन परिवार एक साथ इकट्ठा हुआ और दुआ के लिए हाथ उठाए। सिगारजोत में मनरेगा मजदूर काम को रोककर एक साथ खड़े हुए और सर्वधर्म प्रार्थना में शामिल हुए। व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, आनंद छापड़िया, शंभूनाथ सोनी आदि व्यापारियों के साथ एकत्रित होकर संवेदना प्रकट की। भारत नेपाल सीमा के ककरहवा बार्डर पर एसएसबी इंस्पेक्टर व जवान, नेपाल आ‌र्म्ड पुलिस फोर्स के इंस्पेक्टर, कस्टम अधीक्षक, कस्टम इंस्पेक्टर, ग्राम प्रधान सहित क्षेत्र के तमाम संभ्रांत नागरिकों ने दो मिनट का मौन धारण कर कोरोना संक्रमण से असमय अपनी जान गवाने वाले व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। कोरोना संक्रमण से बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। दैनिक जागरण द्वारा चलाए गए सर्व धर्म प्रार्थना अभियान की जानकारी इंटरनेट मीडिया द्वारा जब नेपाल के लोगों को भी हुई तो लोग बुधवार की सुबह नेपाल के पड़रिया में श्री राम जानकी मंदिर पर इकट्ठा हो जागरण के इस अभियान का हिस्सा बने।उन लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गवाने वाले व्यक्तियों के आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया। बीएसए कार्यालय पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधे रमण त्रिपाठी ने कहा कि पूरे जनपद में 18 शिक्षक कोरोना संक्रमण से असमय काल के गाल में समा गए। हमें उन्हें एक साथ नमन करने का दैनिक जागरण ने अवसर प्रदान किया है। बांसी में नपा अध्यक्ष मोहम्मद इद्रीस पटवारी ने प्रार्थना सभा के उपरांत जागरण के इस अभियान को अपने कर्मचारियों के बीच सराहा और कहा कि जिन हमारे अपनों का हम लोगों ने आखिरी दर्शन नहीं किया जागरण ने उनके प्रति हम लोगों से श्रद्धांजलि अर्पित करा सर्व धर्म सद्भाव के साथ मित्र व अपनत्व की मिशाल कायम किया है। हम उसके प्रति आभार ज्ञापित करते हैं।

loksabha election banner

कोरोना संक्रमण से असमय दिवंगत हुए आत्मा की शांति के लिए और अस्पतालों में जिदगी से जूझ रहे व्यक्तियों के लिए दैनिक जागरण के तत्वावधान में पूरे जनपद ही नहीं भारत-नेपाल बार्डर पर भी सर्व धर्म प्रार्थना सभा की गई। नेपाल के लुंबिनी में भी कार्यक्रम आयोजित हुए। इंटरनेट मीडिया के जरिये भी लोगों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.