Move to Jagran APP

स्वप्रमाणित अभिलेख व शपथपत्र पर भी परीक्षार्थी दे सकेंगे टीईटी

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि सभी केंद्रों पर दोनों पाली की परीक्षा शुचितापूर्ण कराई जाएगी। समय से शिक्षक व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित होंगे। परीक्षा से 30 मिनट पूर्व पहुंचने का समय है पर इससे पूर्व प्रवेश दिया जाए।

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Jan 2022 08:59 PM (IST)Updated: Thu, 20 Jan 2022 08:59 PM (IST)
स्वप्रमाणित अभिलेख व शपथपत्र पर भी परीक्षार्थी दे सकेंगे टीईटी
स्वप्रमाणित अभिलेख व शपथपत्र पर भी परीक्षार्थी दे सकेंगे टीईटी

फोटो एसकेटी- 28

loksabha election banner

-शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा, दिया निर्देश

-प्रशासनिक तैयारियां पूरी, 23 को 16 केंद्रों पर होगी परीक्षा

-मजिस्ट्रेट रखेंगे निगरानी, सीसी कैमरे में कैद होंगी गतिविधियां

जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर : जनपद में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 23 जनवरी को जिले के 16 केंद्रों पर होगी। शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। दो पाली में कुल 13644 परीक्षार्थियों के लिए केंद्रवार व्यवस्था बनाई गई। परीक्षार्थियों का प्रवेश निर्धारित समय से एक घंटा 30 मिनट पूर्व कराने के साथ मास्क, थर्मल स्क्रीनिग व आक्सीमीटर से जांच कराने की व्यवस्था बनाई गई। स्वप्रमाणित अभिलेख व शपथपत्र देने पर भी अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे। अभ्यर्थियों को विशेष कारण न होने पर परीक्षा से वंचित न करने की सहमति बनी।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि सभी केंद्रों पर दोनों पाली की परीक्षा शुचितापूर्ण कराई जाएगी। समय से शिक्षक व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित होंगे। परीक्षा से 30 मिनट पूर्व पहुंचने का समय है पर इससे पूर्व प्रवेश दिया जाए। प्रशिक्षण के किसी एक समेस्टर की मूल प्रति के अभाव में यदि नेट से भी अभिलेख निकाला गया है और बिना प्रमाणित है तो भी उसे स्वप्रमाणित कराकर बैठने दिया जाए। परीक्षा के समय यदि लगता है कि अभ्यर्थी गलत है तो कार्रवाई की जाए।

सदस्य सचिव जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने परीक्षा से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि सभी केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापकों के साथ एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट, प्रशासन व शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक पूरे समय तैनात रहेंगे। एक राजकीय इंटर कालेज, एक पीजी कालेज, आठ सहायता प्राप्त, छह वित्तविहीन विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, एएसपी संतोष कुमार सिंह, बीएसए दिनेश कुमार समेत सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक, केंद्र व्यवस्थापक के साथ प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। हर दो केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट

नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने हर दो केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। एक अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। इसके साथ ही 28 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, तीन सचल दल गठित करके सुव्यवस्थित ढंग से परीक्षा कराने की इन्हें जिम्मेदारी दी गई है। प्रवेशपत्र के साथ पहचान पत्र जरूरी

टीईटी का प्रवेश पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी इसे डाउनलोड करके प्रिट निकाल सकते हैं। इसके साथ प्रशिक्षण के किसी भी सेमेस्टर के अंक पत्र की मूल प्रति भी आवश्यक है। इसके अभाव में फोटो कापी संबंधित प्रशिक्षण के अधिकारी या राजपत्रित अधिकारी या स्व प्रमाणित होनी चाहिए। मोबाइल व कैलकुलेटर वर्जित

परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, कैलकुलेटर व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण वर्जित रहेगा। इसके साथ ही इलेक्ट्रानिक्स उपकरण, स्लाइड रूलर, कैलकुलेटर युक्त घड़ी आदि लाने पर भी मनाही है। इसे परीक्षा केंद्र के बाहर रखना होगा। प्रथम पाली- सुबह 10 बजे से 12.30

-16 केंद्र- 8050 परीक्षार्थी (प्राथमिक)

--द्वितीय पाली-2.30 से पांच बजे

-12 केंद्र -5594 परीक्षार्थी (उच्च प्राथमिक)

------------

इस केंद्र पर इतने परीक्षार्थी

- केंद्र - पहली पाली - द्वितीय पाली

-राजकीय कन्या इंटर कालेज खलीलाबाद - 350 - 350 -खलीलाबाद इंटर कालेज -500- 500

-एचआरपीजी कालेज खलीलाबाद ब्लाक ए-500 - 500 -एचआरपीजी कालेज खलीलाबाद ब्लाक बी- 500 - 500

-हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज ब्लाक ए- 500 - 500 -हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज ब्लाक बी- 500 - 500

-मौलाना आजाद इंटर कालेज खलीलाबाद - 500 - 500 -संतकबीरआचार्य रामबिलास इंटर कालेज मगहर-500 - 500

- नेहरु कृषक इंटर कालेज मडया - 400 - 400 -आरपीएस बालिका इंटर कालेज खलीलाबाद-500 - 494

-गन्ना विकास इंटर कालेज तितौवा - 450 - 450 - एबीएम इंटर कालेज खलीलाबाद -400 - 400

-कूड़ीलाल सविमं इंटरमीडिएट कालेज - 600 - शून्य - प्रभादेवी पीजी कालेज खलीलाबाद - 700 - शून्य

-सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद - 700 - शून्य -जीपीएस पीजी कालेज खलीलाबाद - 450 - शून्य


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.