Move to Jagran APP

अपराध कर डेढ़ दशक से गोरखपुर में घूम रहे हैं दस हजार बदमाश, पुलिस ने शुरू किया Operation Fifteen

गोरखपुर पुलिस ने एक जनवरी 2006 से 31 मार्च 2021 के बीच हुई चोरी हत्या लूट वाहन चोरी चेन स्नेचिंग डकैती भाड़े पर हत्या करने वालों की सूची तैयार की है। पुलिस Operation Fifteen चलाकर इन अपराधियों को पकड़ेगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Mon, 14 Jun 2021 09:05 AM (IST)Updated: Mon, 14 Jun 2021 09:05 AM (IST)
अपराध कर डेढ़ दशक से गोरखपुर में घूम रहे हैं दस हजार बदमाश, पुलिस ने शुरू किया Operation Fifteen
गोरखपुर पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष ऑपरेशन चला रही है। - प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर, जेएनएन। पिछले 15 साल के भीतर जिले में हत्या, चोरी, लूट, नकबजनी और वाहन चोरी करने वाले 9981 बदमाशों की एसएसपी ने सूची तैयार कराई है। सभी थानेदारों को बदमाशों की सूची भेजकर सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं। सबसे ज्यादा 1080 बदमाश खोराबार क्षेत्र में है।

prime article banner

फोटो, आधार कार्ड साथ ही ली जा रही है बैंक खाते की डिटेल

एक जनवरी 2006 से 31 मार्च 2021 के बीच हुई चोरी, हत्या, लूट, वाहन चोरी, चेन स्नेचिंग, डकैती, भाड़े पर हत्या करने वालों की एसएसपी दिनेश कुमार पी ने सूची तैयार की है। जिसमें 28 थानाक्षेत्र के 9981 बदमाश शामिल है। सभी थाना और चौकी प्रभारियों को उनके इलाके के रहने वाले बदमाश का नाम, पता और अपराधिक रिकार्ड का विवरण भेजकर सत्यापन करके नई फाइल तैयार करने को कहा गया है।सूची में जिन लोगों का नाम है उन्हें थाने बुलाकर फोटो खींचने के साथ ही फार्म भरवाया जा रहा है जिसमें परिवार के सदस्यों का नाम, जमानतदार का विवरण, आधार कार्ड नंबर के साथ ही बैंक खाता की डिटेल भी लिया जा रहा है।एक सप्ताह में पुलिस 1200 बदमाशों का सत्यापन कर चुकी है।

किस थानाक्षेत्र में कितने बदमाश

थाना संख्या

कोतवाली 350

राजघाट 349

तिवारीपुर 446

कैंट 425

खोराबार 1080

रामगढ़ताल 122

गोरखनाथ 481

शाहपुर 615

कैंपियरगंज 190

पीपीगंज 189

सहजनवां 444

चिलुआताल 649

गीडा 122

बांसगांव 349

गगहा 458

बेलीपार 287

खजनी 302

सिकरीगंज 235

हरपुर-बुदहट 88

गोला 333

बेलघाट 218

बड़हलगंज 399

उरुवां 209

चौरीचौरा 453

झंगहा 430

पिपराइच 321

गुलरिहा 437

15 के भीतर अपराध करने वाले बदमाशों की नए सिरे से फाइल तैयार कराई जा रही है।थाना व चौकी प्रभारी से चिन्हित किए गए अपराधियों की फाइल तैयार कराई जा रही है।अपराधी कहां हैं और क्या कर रहा है यह भी पता लगाया जा रहा है। - दिनेश कुमार पी, एसएसपी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.