संतकबीर नगर : बुधवार को बीए द्वितीय वर्ष के छात्र का शव घर में पंखे से लटका मिला। पुलिस के पहुंचने के पहले परिवार के सदस्यों ने शव को उतारकर बेड पर रख दिया था। सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ करने के बाद छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना को लेकर गांव में लोग दबी जुबां से तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।
महुली के चंदहर गांव निवासी 22 वर्षीय विवेक प्रताप सिंह इसी थाना के गिठनी स्थित एबीआरएल कालेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। विवेक के छोटे भाई विश्वजीत सिंह भी पढ़ रहे हैं। वहीं, इकलौती बहन की शादी हो चुकी है। विवेक मंगलवार की रात कमरे में सोने के लिए चले गये। बुधवार को सुबह काफी देर तक इनके न उठने पर पिता अर्जुन सिंह सुबह 11 बजे कमरे के पास पहुंचे। कई बार बुलाने पर भी जब विवेक नहीं उठे तो वह सरिया से किसी तरह सिटकिनी खोले। कमरे के अंदर पहुंचने पर देखा कि विवेक का शव पंखे से लटका हुआ था। परिवार के लोगों के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। शव को नीचे उतारकर बेड पर लेटा दिया। इसकी सूचना थाने पर लोगों ने दी। वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि उप निरीक्षक उदयभान मिश्र व राजेश मिश्र गांव में गए थे। परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
-पुलिस के पहुंचने के पहले परिवार के सदस्यों ने शव को उतारकर बेड पर रख दिया
-पुलिस ने लोगों से पूछताछ करने के बाद छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
a