Move to Jagran APP

कोहरे से पहले ही पटरी से उतरी ट्रेनों की रफ्तार

गोरखपुर : ठंड में पड़ने वाले कोहरा से पहले ही ट्रेनों की रफ्तार पटरी से उतर गई है। ग

By JagranEdited By: Published: Fri, 03 Nov 2017 01:03 AM (IST)Updated: Fri, 03 Nov 2017 01:03 AM (IST)
कोहरे से पहले ही पटरी से उतरी ट्रेनों की रफ्तार
कोहरे से पहले ही पटरी से उतरी ट्रेनों की रफ्तार

गोरखपुर : ठंड में पड़ने वाले कोहरा से पहले ही ट्रेनों की रफ्तार पटरी से उतर गई है। गाड़ियां चार से 24 घंटे की देरी से चल रही हैं। नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) पर भी यात्रियों को ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिल पा रही। अधिकतर लोगों की ट्रेन ही छूट जा रही।

loksabha election banner

विलंबित होने के चलते ट्रेनों की रेक भी समय से नहीं मिल रहीं। रेक की अनुपलब्धता के चलते रेलवे प्रशासन को ट्रेनें निरस्त करनी पड़ रही हैं। 31 अक्टूबर और एक नवंबर को शहीद एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई थी। अवध-असम एक्सप्रेस पिछले सप्ताह से लगातार विलंबित हो रही है। एक तो गाड़ियां शुरू से ही लेट चल रही हैं, ऊपर से गोरखपुर पहुंचकर पास वाले स्टेशन या आउटर पर घंटों खड़ी हो जा रही हैं। यात्रियों की परेशानियां कम होने की बजाए बढ़ती ही जा रही हैं। हालांकि, लेटलतीफी पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों की निगरानी बढ़ा दी है। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल स्वयं वैशाली, गोरखधाम और हमसफर एक्सप्रेस आदि प्रमुख ट्रेनों की मानीट¨रग कर रहे हैं। उन्होंने पास वाले स्टेशन और आउटर पर खड़ी हो हो रही ट्रेनों पर अंकुश लगाने के लिए गोरखपुर स्टेशन डायरेक्टर को समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया है।

---

लेट चलने वाली कुछ ट्रेनें

- 15910 अवध-असम एक्सप्रेस 13 घंटे।

- 05553 सहरसा-अंबाला स्पेशल 29 घंटे।

- 04403 बरौनी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन आठ घंटे।

- 11015 कुशीनगर एक्सप्रेस 6.30 घंटे।

- 15224 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 20 घटे।

- 15211 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस आठ घंटे।

- 15529 सहरसा-आनंदविहार एक्सप्रेस सात घंटे।

- 15064 एलटीटी- गोरखपुर एक्सप्रेस आठ घंटे।

- 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस चार घंटे।

- 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 4.30 घंटे।

- 15524 सरहसा-आनंदविहार एक्सप्रेस सात घंटे।

- 12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस चार घंटे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.