Move to Jagran APP

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री को दी श्रद्धांजलि, बोले- प्रदेश की राजनीति के धुरी थे हरिशंकर तिवारी

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी के गांव पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व मंत्री के स्वजनों को ढाढ़स बंधाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी जहां कहीं भी आवश्यकता होगी वहां हर समय मौजूद रहेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandPublished: Sun, 28 May 2023 08:27 AM (IST)Updated: Sun, 28 May 2023 08:27 AM (IST)
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री को दी श्रद्धांजलि, बोले- प्रदेश की राजनीति के धुरी थे हरिशंकर तिवारी
पूर्व कैबिनेट मंत्री के गांव पहुंचे सपा अध्यक्ष, दी श्रद्धांजलि। -जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को टाड़ा पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि हमारे पिता और हरिशंकर तिवारी से न केवल राजनीतिक, बल्कि पारिवारिक संबंध भी रहे हैं। मैं चाहूंगा यह संबंध सदैव बना रहे। वह प्रदेश की राजनीति के धुरी थे। उन्होंने सदैव विकास की राजनीति की। हरिशंकर तिवारी के रिक्त स्थान की भरपाई कर पाना असंभव है।

loksabha election banner

उन्होंने उनके पुत्रों पूर्व सांसद भीष्मशंकर तिवारी, पूर्व विधायक विनयशंकर तिवारी और विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय को ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि हमारी जहां कहीं भी आवश्यकता होगी वहां हर समय मौजूद रहेंगे। यहां करीब 50 मिनट तक रहने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बड़हलगंज कस्बा स्थित आजमगढ़ सगड़ी के सपा विधायक डॉ. एचएन सिंह के रामरती अस्पताल पहुंचे। जहां एडवांस थ्रीडी लेप्रोस्कोपिक सर्जरी एवं एडवांस आरआइआरएस यूरो सर्जरी यूनिट का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इसके बाद वे पार्टी कार्यकर्ता व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र यादव के साथ उनके आवास भी गए। उनके परिवारीजन से मिलकर हालचाल पूछा। इस दौरान पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव, पप्पू निषाद, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह उर्फ खोखा सिंह, जय चौबे, आशुतोष उपाध्याय, डा. विनीत यादव, पूर्व एमएलसी महेंद्र यादव, पूर्व विधायक विजयबहादुर यादव, बलराम यादव, संतोष यादव सन्नी, नफीश अहमद, अखिलेश यादव, आलम बद्री सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरखपुर में मालवीय नगर स्थित पूर्व विधायक शारदा देवी के घर पहुंचकर उनके पति रामलखन पासवान को श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छह साल में गोरखपुर में कुछ भी नहीं बदला। न यहां की सड़कें ठीक हुई और न ही नालियां। आज भी लोगों को बारिश के दिनों में जलभराव झेलना पड़ रहा है। भाजपा पुलिस और प्रशासन के बल पर चुनाव तो जीत सकती है, लेकिन विकास नहीं कर सकती। भाजपा सिर्फ जनता से झूठ बोलती है और अपने तमाम झूठ को छिपाने के लिए अब नए इवेंट चला रही है। सरकार और अधिकारी मिलकर आजम खान को फंसा रहे हैं। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जो गठबंधन है, वह आगे भी जारी रहेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.