Move to Jagran APP

Surgical Strike 2 : सोशल मीडिया ने अपने अंदाज में किया वायु योद्धाओं को सलाम

भारत के एयरस्‍ट्राइक के बाद सोशल मीडिया पर अपने संदेशों के जरिए यूजर्स ने अलग अंदाज में वायु योद्धाओं को सलाम किया। ट्विटर पर सर्जिकल स्ट्राइक टू ने टॉप पर ट्रेंड किया।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Wed, 27 Feb 2019 10:50 AM (IST)Updated: Wed, 27 Feb 2019 12:16 PM (IST)
Surgical Strike 2 : सोशल मीडिया ने अपने अंदाज में किया वायु योद्धाओं को सलाम
Surgical Strike 2 : सोशल मीडिया ने अपने अंदाज में किया वायु योद्धाओं को सलाम
गोरखपुर, जेएनएन। पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई से पूरे देश में खुशी की लहर है। मंगलवार को दिन भर जगह-जगह पटाखे फोड़े गए, एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाई गईं। ऐसे में सोशल मीडिया कैसे पीछे रहता। ट्विटर हो या फेसबुक, सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर अपने संदेशों के जरिए यूजर्स ने अलग अंदाज में वायु योद्धाओं को सलाम किया। ट्विटर पर 'सर्जिकल स्ट्राइक टू' ने टॉप पर ट्रेंड किया। लोगों ने पाकिस्तान और पाकिस्तानी सेना की खूब चुटकियां भी लीं।

ट्विटर पर भारतीय सेना की ओर से पोस्ट की गई कविता 'क्षमाशील हो रिपु समक्ष, तुम हुए विनीत जितना ही, दुष्ट कौरवों ने तुम्हें कायर समझा उतना ही' को खूब रिट्वीट किया जा रहा है। फेसबुक पर भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीय सेनाओं को बधाइयां दी जा रही हैं। सोमवार की रात करीब 12 बजे पाक डिफेंस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया था कि 'जमकर सोइए, पाकिस्तान एयरफोर्स जाग रहा है।' भारतीय एयरफोर्स की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के बाद पाक डिफेंस के उस ट्वीट की खूब चुटकियां ली जा रही हैं। लोग कह रहे हैं कि सबको सुलाकर तीन घंटे में स्वयं भी सो गए और भारत ने कार्रवाई कर डाली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंप को तहस-नहस करने के बाद सौदागर फिल्म में बोला गया राजकुमार का डायलॉग 'हम तुम्हें मारेंगे और जरूर मारेंगे, लेकिन वह वक्त भी हमारा होगा, बंदूक भी हमारी होगी और गोली भी हमारी होगी' एक बार फिर लोगों की जुबान पर है। ट्विटर व फेसबुक पर इसे खूब शेयर किया गया।  

वाट्सएप पर पूछते रहे लोग हाउज द जोश
भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकाने नष्ट करने की खबर मिलते ही महिलाएं खुशी से झूम उठीं। तरह-तरह के संदेशों के जरिये एक-दूसरे को बधाई देने लगीं। सबसे ज्यादा जो संदेश लोगों के सिर चढ़ कर बोला वो रहा हाउज द जोश।
पाक को दिया करारा जवाब, सेना को सैल्यूट
पुलवामा में गत 14 फरवरी को हुई आतंकी घटना में शहीद जवानों को देश की सेना ने एयर स्ट्राइक कर स'ची श्रद्धांजलि दी है। यह स्ट्राइक आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत करने के साथ ही पाकिस्तान को भी करारा जवाब है। पूरा शहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस साहस भरे कदम की सराहना कर रहा है तो सेना के जवानों को सैल्यूट। जागरण से बातचीत में महानगरवासियों की खुशी छलक पड़ी। उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी था, हमें तो इसी का इंतजार था।

दुकानों से निकल पड़े व्यापारी, भारत माता की जय के लगे नारे
पाकिस्तान पर हमले की खबर पर व्यापारियों ने खूब जश्न मनाया। दवा विक्रेता समिति के तत्वावधान में अध्यक्ष योगेंद्र नाथ दूबे, उपाध्यक्ष राजेश तुलस्यान व महामंत्री आलोक चौरसिया के नेतृत्व में ढोल-नगाड़ों के बीच भालोटिया मार्केट से महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल, टाउनहाल होते हुए गोलघर तक रैली निकाली गई। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से खुश व्यापारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिला बधाई दी। इस दौरान चेयरमैन अर्जुन अग्रवाल, संयोजक संतोष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, दिलीप गुप्ता, अशोक गुप्ता, रोहित बंका, दीपक दधीचि, फिरोज खान, अवनीश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
चैंबर ऑफ ट्रेडर्स साहबगंज के पदाधिकारियों और कार्यकारणी सदस्यों ने भारत की ओर से की गई कार्रवाई पर खुशी जताई। इस दौरान अध्यक्ष अनूप किशोर अग्रवाल, महामंत्री कमलेश अग्रवाल, श्रीचंद बंसल, संतोष पोद्दार, अशोक जालान, जगत जैसवाल, राकेश गुप्ता, सुधीर केशरवानी, अतुल तुलस्यान आदि मौजूद रहे।
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय उपाध्याय और महामंत्री दिलीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में पाकिस्तान पर कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी गई। इस दौरान अध्यक्ष संजय सिंघानिया, विजय अग्रवाल, मूलचंद गुप्ता, मनोज गोयल, राजू गुप्ता, विजय सिंघानिया, गुलजारी यादव, साजिद अंसारी, पवन सिंघानिया उपस्थित रहे। व्यापारी श्रीप्रकाश सिंह अनिल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ही ऐसे हमले की हिम्मत कर सकते हैं। पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष मणि नाथ गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान पर भारतीय सेना की कार्रवाई से हम सभी गौरवान्वित हैं।
सिंधी कॉलोनी में बांटी मिठाई
थोक वस्त्र वेलफेयर सोसाइटी ने सिंधी कॉलोनी में मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी। सड़क से गुजरने वाले मजदूरों और आम लोगों ने भारत की कार्रवाई को शानदार बताया। अध्यक्ष राजेश नेभानी ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री से ऐसी ही उम्मीद लगाए हुए था।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.