Move to Jagran APP

Lockdown in Gorakhpur: आंशिक संशोधन के साथ पुराने रोस्टर से खुलेंगी दुकानें, यहां देखें संशोधित रोस्‍टर Gorakhpur News

Lockdown in Gorakhpur गोरखपुर में आंशिक संशोधन के साथ पुराने रोस्टर से ही दुकानें खुलेंगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Tue, 14 Jul 2020 10:23 AM (IST)Updated: Tue, 14 Jul 2020 09:51 PM (IST)
Lockdown in Gorakhpur: आंशिक संशोधन के साथ पुराने रोस्टर से खुलेंगी दुकानें, यहां देखें संशोधित रोस्‍टर  Gorakhpur News
Lockdown in Gorakhpur: आंशिक संशोधन के साथ पुराने रोस्टर से खुलेंगी दुकानें, यहां देखें संशोधित रोस्‍टर Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। शासन के निर्देश पर सप्ताह में दो दिन (शनिवार और रविवार) बंदी के आदेश के बावजूद जिले के बाजार व दुकानें पुराने रोस्टर के अनुसार ही खुलेंगी। शनिवार को खुलने वाले प्रतिष्ठान अब शुक्रवार को खोले जाएंगे। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि रोस्टर में कोई बदलाव नहीं होगा। जिन दुकानों का रोस्टर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार था, वह अब मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार हो जाएगा। रविवार को पहले भी तकरीबन सभी दुकानें बंद रहती थीं इस कारण इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। मिठाई की दुकानें, होटल-रेस्त्रां और ट्रेवेल एजेंसी को पहले रविवार को भी खोलने की छूट थी, लेकिन नई व्यवस्था के तहत अब यह सभी रविवार को बंद रहेंगे।

loksabha election banner

संशोधित रोस्टर

स्टेशनरी सुबह 11 से शाम छह बजे, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार

कृषि यंत्र-उपकरण, कीटनाशक, दवा-बीज भंडार व उवर्रक 11 से छह बजे, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार

भवन निर्माण सामग्री, हार्डवेयर व फर्नीचर सुबह आठ से चार बजे, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार

आटो मोबाइल पार्ट, मोटर रिपेयर वर्कशाप 11 से छह बजे, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार

ड्राई क्लीनर्स 11 से छह बजे, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार

रेडीमेड गारमेंट 11 से 6 बजे, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार

बैट्री, टायर-ट्यूब शॉप 11 से छह बजे, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार

चश्मा, मोबाइल शाप व मरम्मत की दुकानें 11 से छह बजे, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार

इलेक्ट्रानिक्स उपकरण, बर्तन, गैस चूल्हा शॉप व मरम्मत 11 से छह बजे, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार

प्रिङ्क्षटग प्रेस सुबह 11 से शाम छह बजे, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार

कपड़े, साड़ी, कङ्क्षटग क्लॉथ शॉप 11 से छह बजे, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार

साइकिल, घड़ी 11 से पांच बजे, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार

सजावट, गद्दा, हैंडलूम 11 से छह बजे, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार

मछली-मीट, अंडा, दूध, (होम डिलीवरी) सुबह सात से छह बजे, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार

दवा- सुबह सात बजे से छह बजे, प्रतिदिन

राशन, कोरियर, पार्सल ( होम डिलीवरी) सात से छह बजे, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार

मिठाई की दुकान, बेकरी (होम डिलीवरी) सुबह सात से छह बजे, सोमवार, मंगलवार, बुधवार,

गुरुवार, शुक्रवार

आइसक्रीम (होम डिलीवरी) सुबह सात से छह बजे, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार

सलून- ब्यूटी पार्लर सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार

ट्रेवल एजेंसी सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार

खेल परिसर-स्टेडियम सुबह छह से 10, शाम पांच से सात बजे तक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार

आभूषण (ज्वैलरी शॉप) 10 से पांच बजे, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार

जूता, चप्पल, बैग 10 से पांच बजे, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार

फोटो स्टूडियो, फोटो कापी, आन लाइन सेंटर 11 से पांच बजे, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार

स्पोट्र्स शाप, दर्जी 11 से छह बजे, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार

श्रृंगार, बिसाथा, गिफ्ट आइटम 11 से छह बजे, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार

बाजार पुराने रोस्टर के मुताबिक ही खुलेंगे। सिर्फ शनिवार को खुलने वाले प्रतिष्ठान अब शुक्रवार को खुलेंगे। रविवार को पहले भी दवा व दूध को छोड़ ज्यादातर दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रहते थे, इसलिए इस दिन को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी। रोस्टर का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। - गौरव सिंह सोगरवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.