Move to Jagran APP

Coronavirus lockdown : लॉकडाउन में यहां से करें ऑनलाइन खरीदारी, घर तक पहुंचेगा सामान Gorakhpur News

Coronavirus lockdown में प्रशासन की तरफ से कुल आठ ऑनलाइन पोर्टल का संचालन किया जा रहा है। इन पोर्टल के माध्यम से अब 80 हजार से ज्यादा आर्डर आ चुके हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Wed, 01 Apr 2020 10:59 AM (IST)Updated: Wed, 01 Apr 2020 10:59 AM (IST)
Coronavirus lockdown : लॉकडाउन में यहां से करें ऑनलाइन खरीदारी, घर तक पहुंचेगा सामान Gorakhpur News
Coronavirus lockdown : लॉकडाउन में यहां से करें ऑनलाइन खरीदारी, घर तक पहुंचेगा सामान Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। जिला प्रशासन की तरफ से कुल आठ ऑनलाइन पोर्टल का संचालन किया जा रहा है। इन पोर्टल के माध्यम से अब 80 हजार से ज्यादा आर्डर आ चुके हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि इन पोर्टल पर प्रति घंटे तीन हजार से अधिक आर्डर आ रहे हैं। पोर्टल पर डिजिटल पेमेंट का भी विकल्प उपलब्ध है। इसके अलावा कैश आन डिलेवरी की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर जरूरत के सामान बाजार दर पर उपलब्ध है।

loksabha election banner

ये हैं आनलाइन पोर्टल

Onlinefoodz

Kitchen officer

pyorezo

Onepoint app

A to Z store

gkponwheel

Delivery@wy

Bigshop app

पहले ही दिन 2500 लोगों ने किया ई-पास के लिए आवेदन

पहले ही दिन 2500 से अधिक लोगों ने ई-पास के लिए आवेदन कर दिया। इसमें से 150 आवेदनों का परीक्षण किया गया, जिसमें 30 पास ऑनलाइन जारी किए गए। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इतनी बड़ी संख्या में पास के लिए आवेदन न करें। दरअसल, कलेक्ट्रेट परिसर में पास के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटने लगे थे, जिसके कारण सोमवार को जिलाधिकारी के.विजयेंद्र पांडियन ने मैनुअल पास पर रोक लगाते हुए ई-पास बनाने का आदेश दिया था। मंगलवार को शुरु हुई ऑनलाइन व्यवस्था में बड़ी संख्या में लोगों ने पास के लिए आवेदन कर दिया। प्रशासन ने उन्हीं आवेदनों पर विचार किया जो मेडिकल इमरजेंसी के थे। इसके अलावा उन आवेदनों पर भी विचार किया गया, जहां के लोगों को अभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया नहीं हो पाई हैं। प्रशासन अब ऐसी व्यवस्था बनाने जा रहा है कि एक दिन में एक हजार से अधिक लोग आवेदन ही न कर सकें।

जिला प्रशासन आम जनता को उनके घरों तक सभी आवश्यक वस्तुएं मुहैया करा रहा है। अपील है कि अनावश्यक रूप से लोग पास के लिए आवेदन न करें। किसी व्यक्ति को मेडिकल इमरजेंसी, हार्वेस्टर या कंबाइन किस लिए आवेदन करना है, इसका स्पष्ट उल्लेख करना होगा। कुछ लोग पास डाउनलोड कर लगा ले रहे हैं, यह गलत है। मेरे हस्ताक्षर से जारी बार कोड वाले ई-पास ही मान्य होंगे। - राजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व

परदेस में हों परिजन तो न हों परेशान, इन नंबरों पर करें संपर्क

लॉकडाउन में यदि आपके परिजन किसी दूसरे राज्य में फंस गए हों तो परेशान न हों। प्रदेश सरकार ने ऐसे लोगों की मदद के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारियों का नंबर जारी किया है। संबंधित राज्य के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी के नंबर पर फोन करें। नोडल अधिकारी संबंधित राज्य के अधिकारियों से बात कर परदेस में फंसे आपके परिजनों के रहने और खाने का प्रबंध कराएंगे। पूर्वी उत्तर प्रदेश के काफी लोग रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में रहते हैं। लॉकडाउन लागू होने के बाद में इनमें से बड़ी तादात में लोग वहीं रह गए हैं। उनके सामने रहने और खाने का संकट है। दिल्ली, गुडग़ांव और नोएडा सहित एनसीआर में रह रहे यहां के काफी लोगों की तो वापसी हो गई है, लेकिन अभी बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं। ऐसे लोगों के परिजन उनकी सलामती को लेकर खासे परेशान हैं। लॉकडाउन की वजह से आवागमन की व्यवस्था पूरी तरह से ठप होने के कारण फिलहाल उनकी वापसी भी मुश्किल है। परदेस में फंसे लोगों को मदद पहुंचाने और उनके परिजनों को आश्वस्त करने के लिए ही प्रदेश सरकार ने नोडल अधिकारी नियुक्त कर उनसे सीधे संपर्क के लिए उनका नंबर सार्वजनिक किया है।

इस राज्य के लिए इस नंबर पर करें संपर्क

दिल्ली : प्रभात कुमार सारंगी, आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, गाजियाबाद मोबाइल नंबर : 8800094167, प्रवीण कुमार, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेंज, मो.नं. : 9454400214

उत्तराखंड : अनिल कुमार (द्वितीय) प्रमुख सचिव, होमगार्ड मो.नं. : 9936400000

गुजरात : दीपक कुमार, प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, मो.नं. : 8227577001, डीके ठाकुर, अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस मो.नं. : 945400191

राजस्थान : बाबूलाल मीना, प्रमुख सचिव, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मो.न. : 9560414440, ज्योति नारायण, पुलिस महानिरीक्षक लॉ एंड आर्डर, मो.नं. : 9454400163

पंजाब : अरविंद कुमार, प्रमुख सचिव, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, मो.नं. : 9455351111, 0522-228727, विजय प्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस, मो.नं. : 9454400224

हरियाणा : आलोक कुमार (प्रथम), प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, मो.नं. : 9810589249, राम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, 9454400164

मध्यप्रदेश : समीर वर्मा, सचिव, लोक निर्माण विभाग, मो.नं. : 8601888888, दीपक रतन, पुलिस उप महानिरीक्षक यातायात, मो.नं.: 9454400189

महाराष्ट्र : नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, मो.नं.: 9968885979, एसबी श्रीराधकर, अपर पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस, मो.नं.: 9454400177

बिहार : मनोज सिंह, प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग, मो.नं. : 9899022060

पश्चिम बंगाल : कुमार कमलेश, अपर प्रमुख सचिव, नियोजन एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन, मो.नं. : 9415194086, नवनीत सिकेरा, पुलिस महानिरीक्षक पुलिस हेडक्वार्टर, 9454400180

कर्नाटक : विजय किरन आनंद, विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा, 9412050016, संजय सिंहल, अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, मो.नं. : 945400135

आंध्र प्रदेश व तेलंगाना : टी वेंकटेश, प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, मो.नं. : 8853861111, 8193966666।

चिकित्‍सा सलाह के लिए यहां करें फोन

चिकित्सक    मोबाइल नंबर   विशेषज्ञ

डॉ. योगेश छापडिय़ा, 05512205206, नेत्र विशेषज्ञ

डॉ. अमरेश अस्थाना, 7897470395, एमबीबीएस

डॉ. अनुराग कुमार सिंह,8795418099न्यूरोलॉजिस्ट

डॉ. अमृता जयपुरियार, 9415088877, स्त्री रोग विशेषज्ञ

डॉ. नवनीत जयपुरियार, 9415088877  हृदय रोग विशेषज्ञ

डॉ. रामसरन श्रीवास्तव- 9838005268, फिजिशियन

डॉ. मुकेश शुक्ल, 9919737599, न्यूरो सर्जन

डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, 9415210287, पैथोलॉजिस्ट

डॉ. नवीन चंद्रा, 8765004545, फिजिशियन

डॉ. केके मिश्र- 9452435680, हृदय रोग विशेषज्ञ

डॉ. अभिजीत सरकारी, 8601660088, पेट रोग विशेषज्ञ

डा. संजीव गुलाटी-9415210663, दंत रोग विशेषज्ञ

डॉ. वीरेन्द्र श्रीवास्तव, 9935312598, हड्डीरोग विशेषज्ञ

डॉ. सीएम सिन्हा, 9415212662, कैंसर स्पेशलिस्ट

डॉ. सुषमा गुप्ता, 9935218778, एमबीबीएस

डॉ. शैलेंद्र कुमार, 9415212193, फिजिशियन 

डॉ. अदिति कुमार, 7607958265, पैथालाजिस्ट

डॉ. अंकुर सिन्हा,8009997389,  इंडोक्रोनालाजी

डॉ. बीएमडी अग्रवाल, 9415339271, फिजिशियन

डॉ. इमरान अख्तर, 9532074270, हड्डी रोग विशेषज्ञ

डॉ. राधा जीना, 9839284618, स्त्री रोग विशेषज्ञ

डॉ. आनंद बंका, 9935899119, नेफरोलॉजिस्ट         

डॉ. दुर्गेश गुप्ता, 7084007262, एमबीबीएस

डॉ. आरएन सिंह, 9415378442,बाल रोग विशेषज्ञ

डॉ. वीना सिंह, 9956538333,स्त्री रोग विशेषज्ञ

डॉ. आरडी मुखीजा,9415245444,त्वचा रोग विशेषज्ञ

डॉ. मस्तराज सिंह,9838225604,पैथोलॉजिस्ट

डॉ. राजेश कुमार,9935508600,फिजीशियन

डॉ.एके राठी,9415212505,पीडियाट्रिक्स

डॉ.वीके राठी,9415319267,एमबीबीएस

डॉ.प्राणेश निगम, 9450959319, एमबीबीएस

डॉ.केएम राव, 9839802413, रेडियोलॉजिस्ट

डॉ.संगीता श्रीवास्तव, 9415363181, नेत्ररोग विशेषज्ञ

डॉ.विश्वमोहन भाटिया, 9415261773, पीडियाट्रिक्स

डॉ.राम कृष्ण चंद्र मिश्रा, 9415282118, फिजिशियन

डॉ.शशांक कुमार, 9670217909, नेत्ररोग विशेषज्ञ

डॉ. चंद्रमोहन तिवारी, 9415210829, पैथोलॉजिस्ट

डॉ. एसएस शाही, 8795032888, सर्जन

डॉ. दिलीप मणि त्रिपाठी, 9415322726, यूरोलॉजिस्ट

डॉ. केए अब्बासी, 9415210901, सर्जन

डॉ. एससी कौशिक, 5512203667, हड्डी रोग विशेषज्ञ

डॉ. बीबी गुप्ता, 9721458886, बाल रोग विशेषज्ञ

डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, 9455673332, दंत रोग विशेषज्ञ

डॉ. एपी शाही, 9415283225, एमबीबीएस

डॉ. आनंद अग्रवाल, 9415313813, सर्जन

डॉ. अनुज सरकारी, 9415089847, फिजीशियन

डॉ. राजीव गुलाटी, 9935536550, दंत रोग विशेषज्ञ

डॉ. आसिफ शकील, 9415543787, हृदय रोग विशेषज्ञ

डॉ. एसएन केडिया, 9455672606, फिजीशियन

डॉ. पंकज कुमार,8765179945, गैस्ट्रो एंट्रोलॉजिस्ट

डॉ. वीएन अग्रवाल,9415282148,चेस्ट

डॉ. बीपी त्रिपाठी,9413858820,ऑर्थोपेडिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.