Move to Jagran APP

डीएम ने सुनी फरियाद, प्रधान पर कार्रवाई के निर्देश

गोरखपुर: मंगलवार को तहसील परिसर मे जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे आयोजित सपूर्ण समाधान दिवस

By Edited By: Published: Wed, 17 Jan 2018 01:24 AM (IST)Updated: Wed, 17 Jan 2018 05:14 PM (IST)
डीएम ने सुनी फरियाद, प्रधान पर कार्रवाई के निर्देश
डीएम ने सुनी फरियाद, प्रधान पर कार्रवाई के निर्देश

गोरखपुर: मंगलवार को तहसील परिसर मे जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे आयोजित सपूर्ण समाधान दिवस मे जिलाधिकारी ने फरियाद सुनी। इस दौरान फरियादियो की सख्या को कम करने के लिए सघन जाच के बाद ही उनको अंदर जाने की इजाजत मिल रही थी। इस दौरान डीएम ने लेखपाल के खिलाफ शिकायत के लिए स्वयं न आकर प्रधान द्वारा अपने पुत्र को भेजे जाने पर नाराजगी जताते हुए प्रधान के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। इस दौरान कुल 77 मामलो मे सात का समाधान किया गया। शेष मामलो मे संबंधित विभागो केअधिकारियो को जांच सौपी गई।

loksabha election banner

खजनी क्षेत्र के सरया तिवारी मे प्रधान गोरख प्रसाद पर तेतरिया निवासी सुबास गौड़, रहमत अली व शरीफ अली आदि ने शौचालय योजना मे धाधली और प्रधानमत्री आवास के पात्र व्यक्तियो से 40 हजार रुपये अधिकारियो को रिश्वत देने के नाम पर लेने का आरोप लगाया। तेतरिया गांव के तकरीबन 30 से भी अधिक लोग शिकायत करने आए थे। बेलघाट के कुरी गाव निवासी धर्मेद्र ने बताया कि ग्राम प्रधान ने प्रधानमत्री आवास मे अपात्रो को आवास देकर सभी लाभार्थियो से 20 हजार ले रहे है। इसी प्रकार मनरेगा, पेशन और सार्वजनिक मार्ग के निर्माण मे धाधली हो रही है। शौचालय निर्माण का पैसा निकालकर लाभार्थी को नही दिया जा रहा है। जाच का आश्वासन मिलने पर भी कुछ नही हो रहा है। पूर्वाचल व्यापार मडल केजिलाध्यक्ष दीनानाथ मोदनवाल ने प्रार्थना पत्र दिया कि खजनी मे प्राथमिक स्वास्थ केद्र के भवन का निर्माण मानक के अनुरूप नही हो रहा है, जिसपर जिलाधिकारी ने ठेकेदार केखिलाफ जांचकर कार्रवाई करने का निर्देश दिए। खजनी ब्लाक के मझगांवा गांव निवासी रामबुध ने शौचालय निर्माण मे धन उगाही की शिकायत की। सहजनवां ब्लाक के ग्राम अलीपकड़ी के प्रधान ने लेखपाल के खिलाफ प्रार्थना पत्र लिखकर खुद न आकर अपने बेटे से भेजवाया तो जिलाधिकारी नाराज हो गए और डीपीआरओ को प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। खजनी कस्बे के दर्जनो लोगो ने आवेदन दिया कि सड़क के किनारे बनी नाली को लोगो ने पाट दिया है, जिससे जल निकासी नहीं हो पाती है। ऐसे मे दुकानो मे पानी भर जाता है, जिससे दुकानदारो को नुकसान होता है। इस अवसर पर एसपी नार्थ गणेश साहा, सीडीओ अनुज सिह, एडीएम ई प्रभुनाथ, सीओ खजनी चारु निगम आदि उपस्थित रहे।

----------------------

उनवल: जिलाधिकारी राजीव रौतेला व खजनी विधायक सतप्रसाद बेलदार ने खजनी तहसील के मीटिग हाल मे गरीबो व असहायो मे कुल 200 कंबल वितरित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि कंबल की कोई कमी नही है जो भी असहाय व गरीब है, उनको किसी भी सूरत मे कंबल मिलेगा। वही विधायक खजनी सत प्रसाद बेलदार ने लोगो से कहा कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है। ठंड को देखते हुए अलाव और प्रत्येक जरूरतमद तक निश्शुल्क कंबल जरूर दिया जाएगा।

......

कैपियरगज: कुल 36 शिकायतो मे दो का निस्तारण किया गया। अध्यक्षता एसडीएम गजेद्र कुमार ने किया। चौरीचौरा: कुल 13 मामले आए जिसमे से एक का निस्तारण किया गया। अध्यक्षता एसडीएम कृतिका ज्योत्सना ने किया।

..........

इंसर्ट

डंठ का दिखा असर, कम पहुंचे फरियादी

बांसगांव, गोरखपुर : स्थानीय तहसील सभागार में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में ठंड का असर देखने को मिला। खोजने से भी फरियादी नही मिल रहे थे। फरियादियों की अपेक्षा समाधान दिवस पर उपस्थित अधिकारियों की संख्या अधिक रही। अध्यक्षता कर रही उपजिलाधिकारी पूजा मिश्रा के समक्ष कुल 11 मामले आए, लेकिन किसी का भी समाधान नही हो सका। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल चौबे, तहसीलदार विजय नारायण ¨सह मौजूद रहे।

गोला : अध्यक्षता उपजिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान कुल 21 मामले आए, जिसमे तीन मामलो का निस्तारण हो सका। इस अवसर पर तहसीलदार प्रेमचंद मौर्य, नायब तहसीलदार भीमचंद, दिग्विजय ¨सह, एडीओ पंचायत शैलेश राय, शिवशंकर प्रसाद, बीडी त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

.......

सहजनवां : कड़कड़ाती ठंड के कारण फरियादियो की संख्या बहुत कम रही। एसडीएम पंकज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 31 मामले आए, जिसमें से दो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। अभी दस पुराने मामले लंबित हैं। इस अवसर पर तहसीलदार रामअनुज त्रिपाठी, आपूíत निरीक्षक अशोक गुप्ता, बीईओ संध्या चतुर्वेदी, यदुवंश यादव, हरिलाल आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.