करीबियों को ट‍िकट न म‍िलने से नाराज थे आरपीएन स‍िंंह, पडरौना में स्‍वामी प्रसाद मौर्य को देंगे टक्‍कर

UP Vidhan Sabha Chinav 2022 कांग्रेस से त्‍यागपत्र देने वाले कांग्रेस के कद्दावर नेता आरपीएन स‍िंंह अपने समर्थकों को ट‍िकट न द‍िए जाने से नाराज थे। माना जा रहा है क‍ि कांग्रेस छोड़ने के बाद वह भाजपा ज्‍वाइन कर पडरौना से स्‍वामी प्रसाद मौर्य के ख‍िलाफ चुनाव लड़ेंगे।