Move to Jagran APP

दो करोड़ रुपये से बनी सड़क, फिर भी बदहाल

इटवा डीडी रोड पर मुड़िला से पकड़ी पठान जाने वाले मार्ग की स्थिति इन दिनों खतरनाक हो गई है। पहले से गड्ढों में तब्दील सड़क बरसात के दिनों में जानलेवा बन गई है। यहां राहगीर जान जोखिम में डालकर हिचकोले खाते हुए सफर करने को मजबूर हैं। करीब तीन किमी दूरी पर आवागमन किसी सजा से कम नहीं है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 22 Sep 2021 06:15 AM (IST)Updated: Wed, 22 Sep 2021 06:15 AM (IST)
दो करोड़ रुपये से बनी सड़क, फिर भी बदहाल
दो करोड़ रुपये से बनी सड़क, फिर भी बदहाल

सिद्धार्थनगर : इटवा डीडी रोड पर मुड़िला से पकड़ी पठान जाने वाले मार्ग की स्थिति इन दिनों खतरनाक हो गई है। पहले से गड्ढों में तब्दील सड़क बरसात के दिनों में जानलेवा बन गई है। यहां राहगीर जान जोखिम में डालकर हिचकोले खाते हुए सफर करने को मजबूर हैं। करीब तीन किमी दूरी पर आवागमन किसी सजा से कम नहीं है।

loksabha election banner

पांच किमी की यह सड़क मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत 2,6841,521.32 लाख रुपये की लागत से कराया गया था। अनुरक्षण के लिए पहली अगस्त 2016 से 31 जुलाई 2021 का समय निर्धारित किया गया। इसके लिए अनुरक्षण धनराशि 7,25,000 लाख सुरक्षित की गई। ठीका मेसर्स धर्मराज यादव एंड कंपनी को मिला। कार्यदायी संस्था आरइएस रही। पिछले वर्ष ही सड़क की स्थिति जर्जर हो गई, परंतु ठीकेदार अनुरक्षण सीमा समाप्त होने का इंतजार करते रहे। जिसके कारण अनुरक्षण तिथि समाप्त होने तक मार्ग की स्थिति बद से बदतर हो गई। निर्धारित समय सीमा खत्म होने पर सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के हैंडओवर हुई। स्थिति अत्यंत खराब होने के कारण विभाग ने सड़क मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाया जो स्वीकृत भी हुआ। पकड़ी पठान की ओर से सड़क बननी शुरू हुई लेकिन बारिश के कारण कार्य ठप हो गया। बरसात के कारण कई स्थानों पर सड़क अस्तित्व खोने के कगार पर पहुंच गई है। करहिया से पिपरी बुजुर्ग गांव तक करीब तीन किलोमीटर सड़क पर आवागमन करना कष्टदायक बना हुआ है। मुड़िला स्कूल, इटवा बख्शी, पिपरी गांव के पास मार्ग की हालत काफी खतरनाक है। खतरनाक बने गड्ढों को ठीक कराने की दिशा में जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। हल्की बारिश में स्थिति नारकीय बन जाती है।

-

क्या कहते हैं नागरिक

इटवा बख्शी निवासी बब्लू खान ने कहा कि सड़क जानलेवा बनी हुई है। उन्होंने पिछले दिनों आइजीआरएस के माध्यम से शिकायत की थी, परंतु समाधान के बजाए कागज में निस्तारण दिखा दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को भी शिकायती पत्र दिया, डीएम ने बीडीओ को मौके पर भेजकर वस्तुस्थिति का पता कराया, इसके बाद भी सड़क की स्थिति नहीं सुधर सकी। श्यामलाल, मुहम्मद हसन, राजेश चौधरी, राम अजोरे, राम प्यारे, रमजान, पवन कुमार, श्यामू प्रसाद आदि ने कहा कि सड़क ठीक नहीं कराई गई तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता अरूण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मुड़िला-पकड़ी पठान मार्ग मरम्मत के लिए स्वीकृत है। पकड़ी पठान की तरफ से कुछ कार्य भी कराए गए हैं। लेकिन बरसात शुरू होने के कारण काम को रोकना पड़ा। इधर जैसे ही बरसात खत्म होती है और मौसम साफ होता है, शेष मरम्मत कार्य को भी पूर्ण कराया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.