गोरखपुर, जागरण संवाददाता। कुसम्ही जंगल में कुशीनगर हाईवे पर सड़क हादसे में एक शिक्षिका की मौत हो गई। वह ढाई साल के बेटे और पति के साथ बाइक से गोरखपुर से कुशीनगर जा रही थीं। तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। सड़क पर सिर के बल गिरने से शिक्षिका को गंभीर चोट आ गई। बेटा और पति बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के बाद गाड़ी लेकर चालक फरार हो गया। घायल शिक्षिका को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

कुशीनगर जिले के कसया निवासी निधि पांडेय (35) शिक्षिका थीं। पति विवेक पांडेय और ढाई साल के बच्चे के साथ बाइक से किसी काम से रविवार को गोरखपुर आई थीं। देर शाम घर लौट रही थीं। निधि की बड़ी बेटी घर पर थी। विवेक पांडेय की कसया में दुकान है।
घरेलू विवाद में घायल युवक की मृत्यु, गांव में पुलिस तैनात
रिश्तेदार की गाड़ी को लेकर दो सगे भाइयों में हुए विवाद में घायल छोटे भाई जीवकर के करन राय निवासी सोनू यादव की रविवार को मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर स्वजन लखनऊ के केजीएमसी से देर रात घर पहुंचे। उधर, पिता रामगोपाल यादव की तहरीर पर गगहा थाना पुलिस ने आरोपित बड़े भाई अनिल यादव व उसकी पत्नी संध्या के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर एहतियातन गांव में पुलिस तैनात कर दी है। रामगोपाल यादव के तीन पुत्र अनिल यादव, सोनू यादव व सुधीर यादव हैं। तीनों छत्तीसगढ़ में रहकर काम करते थे। कुछ दिन पहले बड़ा भाई अनिल घर आया। बीते गुरुवार को छोटा भाई सोनू भी अपने रिश्तेदार की कार से घर पहुंच गया। आरोप है कि जिस रिश्तेदार की गाड़ी से सोनू घर आया था उनसे अनिल की नहीं बनती है। इसे लेकर उसी दिन रात दस बजे अनिल रिश्तेदार की कार का शीशा तोड़ने लगा। आवाज सुनकर सोनू बाहर आया और बड़े भाई को कार तोड़ने से मना करने लगा। नाराज होकर बड़ा भाई और उसकी पत्नी दोनों मिलकर सोनू को बुरी तरह पीटे। बीचबचाव करने पहुंचे पिता को भी बड़े बेटे ने दौड़ा लिया था। स्वजन घायल सोनू को लेकर मेडिकल कालेज पहुंचे थे जहां से डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया था।