Move to Jagran APP

Top Gorakhpur News Of The Day, 11 january 2020 : गोरखनाथ मंदिर में खुलेगा रेलवे का स्पेशल टिकट काउंटर, जंगल में थी लकड़ी की भव्‍य इमारत, गोरखपुर महोत्‍सव में जाने के लिए सभी की होगी जांच Gorakhpur News

गोरखपुर और अासपास की सभी महत्‍वपूर्ण खबरों की जानकारी के लिए जागरण डाट काम की खबरों को पढ़ें। राजनीतिक अपराध और अन्‍य सभी खबरों की तुरंत जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Sat, 11 Jan 2020 07:00 PM (IST)Updated: Sat, 11 Jan 2020 07:00 PM (IST)
Top Gorakhpur News Of The Day, 11 january 2020 : गोरखनाथ मंदिर में खुलेगा रेलवे का स्पेशल टिकट काउंटर, जंगल में थी लकड़ी की भव्‍य इमारत, गोरखपुर महोत्‍सव में जाने के लिए सभी की होगी जांच Gorakhpur News
Top Gorakhpur News Of The Day, 11 january 2020 : गोरखनाथ मंदिर में खुलेगा रेलवे का स्पेशल टिकट काउंटर, जंगल में थी लकड़ी की भव्‍य इमारत, गोरखपुर महोत्‍सव में जाने के लिए सभी की होगी जांच Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। खिचड़ी मेला में जुटने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने इस बार विशेष इंतजाम किया है। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी और स्टेशन की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने 13 से 16 जनवरी तक गोरखनाथ मंदिर परिसर में विशेष जनरल टिकट काउंटर स्थापित करेगा। नकहा में भी एक और अतिरिक्त जनरल काउंटर खुलेगा। गोरखपुर से बढऩी और नौतनवां रेलमार्ग पर 13 से 30 जनवरी तक दो जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। महराजगंज जिले में सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के शिवपुर रेंज में जंगल के मध्य स्थित जिले का एक मात्र काठ बंगला अपनी अनूठी बनावट व बेहतरीन कारीगरी के नमूने के कारण कभी जिले सहित पूर्वांचल की शान मानी जाती रही। वन विभाग के आला अधिकारियों व विशेष व्यक्तियों को आवासीय सेवा से प्रभावित करने वाला यह विश्राम गृह आज अपनी दुर्दशा की कहानी खुद ब खुद बयां कर रहा है। वन विभाग द्वारा इसके कायाकल्प के लिए कई प्रस्ताव बनाए गए, लेकिन किसी भी प्रस्ताव को अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है। सुधरिए जनाब, माता-पिता या घर के अन्य बुजुर्गों से विच्‍छेद की इजाजत नहीं है। न तो अपनी संस्कृति इसकी पक्षधर है और न ही शासन-प्रशासन। मुंह मोडऩे भर से फुर्सत नहीं मिलने वाली है। भरण-पोषण का जिम्मा निभाना ही पड़ेगा। किरकिरी कराने से अच्‍छा बुजुर्गों के प्रति सेवा धर्म का पालन करना ज्यादा मुनासिब होगा। गोरखपुर महोत्सव की सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद होगी। शुक्रवार शाम तक इसको लेकर मंथन चलता रहा। उसके बाद उसकी सुरक्षा के लिए 450 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है। एक अस्थायी थाना व चौकी खोली गई है। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। सुरक्षा के लिहाज से कार्यक्रम स्थल को तीन जोन व सात सेक्टर में बांटा गया है। देवरिया जिले के सदर कोतवाली के ग्राम भगवतीपुर में बेटे-बहू की प्रताडऩा से आजिज दंपती द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। मृतकों की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने बेटे-बहू समेत तीन पर आत्म हत्या के लिए प्रेरित करने की कार्रवाई की है। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने मुख्य आरोपित बेटे को हिरासत में ले लिया। जबकि फरार चल रहे बहू समेत दो आरोपितों की गिरफ्तारी को पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी।

loksabha election banner

गोरखनाथ मंदिर में खुलेगा रेलवे का स्पेशल टिकट काउंटर

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेला में जुटने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने इस बार विशेष इंतजाम किया है। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी और स्टेशन की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने 13 से 16 जनवरी तक गोरखनाथ मंदिर परिसर में विशेष जनरल टिकट काउंटर स्थापित करेगा। नकहा में भी एक और अतिरिक्त जनरल काउंटर खुलेगा। गोरखपुर से बढऩी और नौतनवां रेलमार्ग पर 13 से 30 जनवरी तक दो जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। खिचड़ी मेला की तैयारियों को लेकर अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडेय की टीम ने गोरखपुर और नकहा स्टेशन का निरीक्षण किया। यात्री सुविधाओं के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया। साथ ही सुरक्षा और स्वच्‍छता पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया।

यहां के जंगल में थी लकड़ी की भव्‍य इमारत, शौक से जाते थे अधिकारी, डकैतों ने भी बनाया था ठिकाना

महराजगंज जिले में सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के शिवपुर रेंज में जंगल के मध्य स्थित जिले का एक मात्र काठ बंगला अपनी अनूठी बनावट व बेहतरीन कारीगरी के नमूने के कारण कभी जिले सहित पूर्वांचल की शान मानी जाती रही। वन विभाग के आला अधिकारियों व विशेष व्यक्तियों को आवासीय सेवा से प्रभावित करने वाला यह विश्राम गृह आज अपनी दुर्दशा की कहानी खुद ब खुद बयां कर रहा है। सोहगीबरवा क्षेत्र व नारायणी के दियारा क्षेत्र में सक्रिय दस्यु गिरोहों का सरगना अवधी बिंद काफी दिनों तक इस बंगले को अपने ठिकाने के रूप में इस्तेमाल करता रहा है। वर्ष 2001 में पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद इस क्षेत्र से धीरे-धीरे दस्यु आतंक की काली छाया समाप्त हुई।

माता-पिता से मुंह मोड़ना पड़ेगा भारी, तहसीलों में नियुक्‍त होंगे सुलह अधिकारी

सुधरिए जनाब, माता-पिता या घर के अन्य बुजुर्गों से विच्‍छेद की इजाजत नहीं है। न तो अपनी संस्कृति इसकी पक्षधर है और न ही शासन-प्रशासन। मुंह मोडऩे भर से फुर्सत नहीं मिलने वाली है। भरण-पोषण का जिम्मा निभाना ही पड़ेगा। किरकिरी कराने से अच्‍छा बुजुर्गों के प्रति सेवा धर्म का पालन करना ज्यादा मुनासिब होगा। जी हां, अब घर के बुजुर्गों से संबंध तोडऩे पर प्रशासन हस्तक्षेप करेगा। इसके लिए प्रत्येक तहसील में सुलह अधिकारी नियुक्त होंगे। ऐसे प्रकरणों में यह दोनों पक्षों को आमने-सामने कर सुलह-समझौता कराएंगे। बुजुर्गों का भरण-पोषण सुनिश्चित करेंगे। उत्तर प्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं कल्याण नियमावली-2014 में दिए गए प्रावधान के अनुसार बुजुर्गों का भरण पोषण करना अनिवार्य है। सभी एसडीएम तहसील में एक सुलह अधिकारी नियुक्त करेंगे। यह बुजुर्गों के उत्पीडऩ संबंधी शिकायतों की विशेष सुनवाई करेंगे। प्रारूप एक में सुलह के आधार पर प्रकरण का निराकरण कराएंगे।

गोरखपुर महोत्‍सव  के लिए सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम, बिना जांच अंदर जाने पर पाबंदी

गोरखपुर महोत्सव की सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद होगी। शुक्रवार शाम तक इसको लेकर मंथन चलता रहा। उसके बाद उसकी सुरक्षा के लिए 450 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है। एक अस्थायी थाना व चौकी खोली गई है। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। सुरक्षा के लिहाज से कार्यक्रम स्थल को तीन जोन व सात सेक्टर में बांटा गया है। शनिवार से गोरखपुर महोत्सव शुरू हो गया है। तीन एएसपी व छह सीओ इसकी निगरानी कर रहे हैं। परिसर की सुरक्षा में 12 इंस्पेक्टर, 85 दारोगा, चार महिला दरोगा, 250 सिपाही, 40 महिला सिपाही के घुड़सवार पुलिस की ड्यूटी लगी है। सुबह 11 बजे से रात में कार्यक्रम खत्म होने तक पुलिसकर्मी  महोत्सव परिसर में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से महोत्सव परिसर में आने-जाने वाले लोगों की निगरानी की जाएगी।

बेटे-बहू से रोज प्रताडि़त होते थे वृद्ध दंपती, एक साथ जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगाया

देवरिया जिले के सदर कोतवाली के ग्राम भगवतीपुर में बेटे-बहू की प्रताडऩा से आजिज दंपती द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। मृतकों की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने बेटे-बहू समेत तीन पर आत्म हत्या के लिए प्रेरित करने की कार्रवाई की है। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने मुख्य आरोपित बेटे को हिरासत में ले लिया। जबकि फरार चल रहे बहू समेत दो आरोपितों की गिरफ्तारी को पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी। गांव के झुन्नू चौहान व उनकी पत्नी बहमदेईया की बुधवार की देर शाम मौत हो गई। मृतकों की बेटी सुरसती देवी पत्नी हरी चौहान निवासी चंदौली खोराराम थाना कोतवाली की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। सुरसती का आरोप है कि आए दिन मेरे भाई राम बिहारी, भाभी सुखिया व भतीजा बलवंत माता-पिता को प्रताडि़त करते थे। उनकी प्रताडऩा के चलते ही वह लोग अलग रहते थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.