यूं ही नहीं मिला राधेश्याम खेमका पद्म विभूषण, गीता प्रेस को चलाने में था अहम रोल

Radheshyam Khemka राधेश्याम खेमका को पद्म व‍िभूषण म‍िलने से गीता प्रेस ही नहीं पूरे गोरखपुर में हर्ष और उल्‍लास का माहौल है। गीताप्रेस की मासिक पत्रिका कल्याण के संपादक रहे राधेश्‍याम खेमका ने गीताप्रेस के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था।