Move to Jagran APP

Pulwama Terror Attack : आंसुओं के सैलाब व गुस्से के ज्वार का गवाह बना छपिया जयदेव

विजय की शहादत के बाद देवरिया में हजारों दिलों में गुस्से का ज्वार था तो आंखों में आंसुओं का सैलाब। खून का बदला खून लेने की आवाज बुलंद हो रही थी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Sun, 17 Feb 2019 10:34 AM (IST)Updated: Mon, 18 Feb 2019 09:49 AM (IST)
Pulwama Terror Attack : आंसुओं के सैलाब व गुस्से के ज्वार का गवाह बना छपिया जयदेव
Pulwama Terror Attack : आंसुओं के सैलाब व गुस्से के ज्वार का गवाह बना छपिया जयदेव

गाेरखपुर, जेएनएन। विजय की शहादत के बाद देवरिया में हजारों दिलों में गुस्से का ज्वार था तो आंखों में आंसुओं का सैलाब। दो दिन से लोग शहीद के पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे थे। शहीद के गांव से लेकर इलाके के गांवों में मातम पसरा था। हर किसी की जुबान पर विजय कुमार मौर्य का शौर्यगाथा था। युवाओं की टोली पाकिस्तान मुर्दाबाद व शहीद विजय कुमार अमर रहे के नारे लग रहे थे। खून का बदला खून लेने की आवाज बुलंद हो रही थी। जोशीले नारे व तिरंगा हाथ में लिए नौजवान अपने साथी विजय कुमार मौर्य की शहादत पर फख्र जता रहे थे। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। यह नजारा शहीद के गांव छपिया जयदेव का था।

दोपहर का वक्त था। भटनी नगर के नकहनी चौराहा पर युवाओं की टोली पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रही थी। सड़क पर बैठे युवाओं के चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ न केवल नफरत के भाव थे बल्कि शहादत का बदला लेने की मांग थी। इस रास्ते सैकड़ों की संख्या में लोग शहीद के गांव की तरफ बढ़े जा रहे थे। इनका जोश व जज्बा देखने लायक था। करीब तीन बजे पार्थिव शरीर भटनी के नकहनी चौराहा पर पहुंचा। यहां से सैकड़ों की संख्या में युवा शहीद के पार्थिव शरीर के साथ पैदल ही गांव की तरफ चल दिए। करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा काफिया व देशभक्ति के जोशीले नारे रोंगटे खड़े कर रहे थे।

शहादत पर नाज, दिल में है गुस्सा

देवरिया के छपिया जयदेव का मंजर जिसने भी देखा वह अपने आंसुओं को नहीं रोक सका। हजारों की भीड़ ने शहीद विजय कुमार मौर्य को अंतिम विदाई दी। शाम से लेकर देर रात तक लोग हजारों की संख्या में यहां पहुंचे और शहीद के पार्थिव का अंतिम दर्शन कर धन्य हुए। इसमें महिलाएं, युवतियां, ब'चे, नौजवान सभी कतारबद्ध होकर शहीद के पार्थिव शरीर पर माथा टेका। गांव के लोगों में विजय की शहादत पर नाज है तो दिल में गुस्सा है। यही कारण रहा कि पूरा दिन पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्‍तान जिंदाबाद का नारा लगता रहा। नौजवानों ने पूरा दिन गुस्से का इजहार किया। शहीद का पार्थिव जैसे ही दरवाजे पर पहुंचा अंतिम दर्शन को भीड़ उमड़ पड़ी। शहीद की पत्नी को प्रशासनिक अधिकारियों ने लाख समझाने की कोशिश की लेकिन सारे प्रयास विफल रहे। विजय के शहादत पर परिजनों व गांव के लोगों को नाज तो है, लेकिन दिल में जबरदस्त गुस्सा है। युवाओं की आंखों में गुस्से की चिंगादी साफ तौर से देखा जा सकता है।

गांव से लेकर शहीद के दरवाजे पर भीड़ इस कदर रही कि लोगों को घंटो धक्का-मुक्की करनी पड़ी। नारा लगा रहे कुछ युवक सीओ सीटी वरूण कुमार मिश्र से उलझ गए, लेकिन उन्होंने काफी सूझबूझ से काम लिया और उन्हें समझा कर किसी तरह युवाओं को शांत कराए। भीड़ के चलते कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद रङ्क्षवद्र कुशवाहा, देवरिया के सांसद शशि प्रकाश मिश्र, प्रभारी मंत्री अनुपमा जायसवाल, जिलाध्यक्ष डा. अंतर्यामी सिंह, डा. संजीव शुक्ल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विजय कुमार दुबे, अजय दुबे, रवि कुशवाहा, अशोक कुशवाहा को धक्का-मुक्की से गुजरना पड़ा।

छपिया जयदेव में शनिवार के दिन भर की घटनाक्रम एक नजर में

loksabha election banner

- भोर में चार बजे से शहीद के घर जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू

- सुबह साढ़े छह बजे एसडीएम विनीत ङ्क्षसह शहीद के दरवाजे पर पहुंचे और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की

- साढ़े सात बजे बेहराडाबर स्थित घाट का एसडीएम व प्रभारी थानाध्यक्ष भटनी ने किया निरीक्षण

- आठ बजे नकहनी चौराहे पर पीएसी व क्यूआरटी लगी

- सवा आठ बजे खामपार, भाटपाररानी के थानाध्यक्ष पहुंचे

- आठ बजकर बीस मिनट पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा पहुंचे

- साढ़े आठ बजे सैकड़ों की संख्या में युवा छपिया जयदेव से निकले और प्रदर्शन करते हुए भटनी बाजार को बंद कराना शुरू किया

- नौ बजे नकहनी चौराहे पर मुख्य मार्ग को जाम किया और दस बजे पाकिस्तान का पुतला फूंक गुस्से का इजहार किया

- साढ़े दस बजे जिलाधिकारी अमित किशोर गांव पहुंचे और शहीद के पिता से मुलाकात की, साथ ही पत्रक ली

- ग्यारह बजे जिलाधिकारी घाट का निरीक्षण करने के लिए निकले

- सवा ग्यारह बजे एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक कमलेश शुक्ल समेत भाजपा नेता पहुंचे

- साढ़े ग्यारह बजे पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, कमला यादव समेत अन्य सपा नेता पहुंचे

- पौने बारह बजे कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र ङ्क्षसह व अन्य कांग्रेसी नेता पहुंचे

- बारह बजे युवाओं की कई टोलियां तिरंगा लिए गांव पहुंची और शहीद के दरवाजे पर पाकिस्तान मुर्दाबाद व विजय अमर रहें का नारा लगाने लगे

- दोपहर साढ़े बारह बजे पूर्व विधायक गजाला लारी पहुंची और शहीद की पत्नी विजय लक्ष्मी से मुलाकात की

- पौने एक बजे सांसद सलेमपुर रवींद्र कुशवाहा पहुंचे और शहीद की पत्नी से मुलाकात की

- एक बजे पूर्व विधायक व सांसद में बहस, सांसद बाहर निकले।

- दोपहर डेढ़ बजे शहीद का पार्थिव शरीर भागलपुर पहुंचा

- दो बजे प्रभारी मंत्री अनुपमा जायसवाल, कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही, सांसद राजेश पांडेय, विधायक सुरेश तिवारी शहीद के घर पहुंचे

- तीन बजे मुख्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने शहीद की पत्नी से मोबाइल पर बात कराई

- मुख्यमंत्री से डेढ़ मिनट शहीद की पत्नी की मोबाइल पर बात हुई।

- चार बजे शहीद का पार्थिव शरीर शहीद के घर पहुंचा

- साढ़े चार बजे लोग व मंत्रियों ने श्रद्धांजलि दी

- पौने पांच बजे शहीद की पत्नी बाहर निकली और गार्ड आफ आनर हुआ

- पांच बजे अंतिम संस्कार करने से परिवार के सदस्यों ने रोका, मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग

- देर रात तक परिवार के सदस्यों को मनाने में जुटे रहे अधिकारी व मंत्री


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.