Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur जिला अस्पताल में खुलेगी पुलिस चौकी, डीएम और एसएसपी की मिली अनुमति; दलालों की अब खैर नहीं

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Thu, 14 Sep 2023 03:39 PM (IST)

    अस्पताल में दलाली करने वालों की अब खैर नहीं। अब गोरखपुर जिला अस्पताल में दलालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस चौकी खोली जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी और एसएसपी की ओर से संस्तुति मिल गई है। दैनिक जागरण में दलालों के खिलाफ खबर छपने के बाद खबरों और एसआइसी के पत्र का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने एसएसपी एवं प्रमुख अधीक्षक के साथ बैठक की जिसमें चौकी खोलने पर सहमति बनी।

    Hero Image
    गोरखपुर जिला अस्पताल में खुलेगी पुलिस चौकी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। जिला अस्पताल में अब खाकी की हनक से दलालों की धमक खत्म होगी। जिलाधिकारी और एसएसपी की ओर से जिला अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी खोलने की संस्तुति मिल गई है। प्रमुख अधीक्षक डा. राजेंद्र ठाकुर ने पिछले दिनों दलालों के आतंक से परेशान होकर डीएम को पत्र लिखकर मदद मांगी थी। जिला अस्पताल में दलालों की पैठ को लेकर दैनिक जागरण ने लगातार प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण की खबरों और एसआइसी के पत्र का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने एसएसपी एवं प्रमुख अधीक्षक के साथ बैठक की, जिसमें दलालों का नेटवर्क खत्म करने के लिए जिला अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी खोलने पर सहमति बनी। एसआइसी ने कैंट थाने के पुलिस अधिकारियों को बुलाकर चौकी स्थापित करने के लिए ओपीडी के निकट स्थित कमरा दिखाया। उम्मीद है, 14 सितंबर यानी आज चौकी के लिए स्थान फाइनल कर दिया जाएगा। इसके बाद से एसएसपी द्वारा चौकी प्रभारी सहित अन्य स्टाफ की तैनाती की जाएगी।

    ...तो अब तक खुल चुकी होती चौकी

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर की तरफ से सदर अस्पताल में पुलिस चौकी खोलने का प्रस्ताव इसी वर्ष मार्च में दिया गया था। तब एसआइसी की तरफ से न इसके लिए कमरा दिया जा रहा था और न ही चौकी बनाने के लिए स्थान। जरूरत तब समझ में आई जब अस्पताल में एक दलाल द्वारा किए गए बवाल से एसआइसी खुद आतंकित हो गए और डीएम से गुहार लगाई।

    इसे भी पढ़ें, सावधान! यहां गरीबों को डोनर बना रहे खून के दलाल, मजबूरी व लालच में मजदूर खून देने को हो जाते हैं तैयार

    एक संदिग्ध को पुलिस ने उठाया, पूछताछ के बाद छोड़ा

    जिला अस्पताल में दलालों की पैठ को लेकर दैनिक जागरण के समाचारीय अभियान का संज्ञान लेते हुए शासन ने भी जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी। शव भर्ती करने को लेकर कमिश्नर ने एसआइसी से जवाब मांगा था। इसके बाद नौ सितंबर को परिसर से एक दलाल को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ के क्रम में पुलिस अन्य दलालों की जानकारी जुटा रही है। इस मामले में अस्पताल के कुछ डाक्टरों व उनके रिश्तेदारों के नाम भी सामने आए हैं। कैंट पुलिस बारी-बारी से सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मंगलवार की रात भी कैंट पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया और पूछताछ की। बुधवार शाम को उसे छोड़ दिया गया। इसे लेकर पूरे दिन जिला अस्पताल में गहमागहमी का माहौल रहा। कई चिकित्सकों के चेहरे पर हवाइयां उड़ती रहीं।

    इसे भी पढ़ें, खून की दलाली में गोरखपुर मेडिकल कालेज के दो कर्मी पुलिस हिरासत में, गिरोह के तीसरे सदस्य को भी दबोचा

    क्या कहते हैं अधिकारी

    एसपी नगर कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल ने ओपीडी के बगल में पुलिस चौकी खोलने के लिए कमरा दिखाया है। सब सही रहा तो 14 सितंबर को चौकी के लिए स्थान फाइनल हो जाएगा। इसके बाद चौकी प्रभारी की तैनाती की जाएगी।