Muharram Procession: गोरखपुर में मुहर्रम जुलूस को लेकर पुलिस की तैयारी पूरी, यातायात में बदलाव
मुहर्रम के अवसर पर गोरखपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। एसएसपी राज करन नय्यर ने ताजिया-जुलूस कमेटियों के ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुहर्रम के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।शुक्रवार को एसएसपी राज करन नय्यर ने कोतवाली थाने में शहर क्षेत्र की सभी ताजिया-जुलूस कमेटियों के पदाधिकारियों संग बैठक की और सभी को नियमों के दायरे में रहकर जुलूस निकालने व सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
अपराह्न तीन बजे से शुरू हुई बैठक एक घंटे तक चली। इस दौरान एसएसपी ने साफ कहा कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोई कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कमेटियों को हिदायत दी गई कि अगर कोई व्यक्ति जुलूस के दौरान मनमानी करता है या माहौल खराब करने की कोशिश करता है, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
सभी कमेटियां अपनी जिम्मेदारी समझें और प्रशासन का सहयोग करें।शहर को सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से तीन जोन और नौ सेक्टरों में बांटा गया है। पुलिस की टीमें चप्पे-चप्पे पर निगरानी करेंगी। हर संवेदनशील स्थल पर दंगा नियंत्रण बल और खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया है।इस दौरान एसपी सिटी अभिनव त्यागी, सीओ कोतवाली ओंकार दत्त और सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह मौजूद रहें।
रविवार को बदली रहेगी यातायात व्यवस्था :
रविवार सुबह से लेकर जुलूस समाप्ति तक शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। मुख्य मार्गों को आंशिक रूप से डायवर्ट किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के जवान हर चौराहे पर मौजूद रहेंगे।पुलिस कंट्रोल रूम से हर सेक्टर की गतिविधि की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि किसी भी असामाजिक तत्व की हरकत पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।
यह होगा डायवर्जन
- लखनऊ व वाराणसी के तरफ से शहर में आने वाले भारी वाहनों को टीपी नगर चौराहा व पैडलेगंज चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मोहद्दीपुर चौराहा, कौवाबाग होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
- महरागंज से शहर में आने वाले भारी वाहन राप्तीनगर चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन स्पोर्ट कॉलेज, इंडस्टि्रयल मोड़, बरहदवा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
- पिपराइच की तरफ से शहर में आने वाले भारी वाहन पादरी चौराहा, कौवाबाग तिराहा, मोहद्दीपुर चौराहा से होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
- देवरिया के तरफ से शहर में आने वाले भारी वाहन मोहद्दीपुर चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन पैडलेगंज चौराहा, टीपी नगर चौराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- दुर्गाबाड़ी, अलीनगर, बक्शीपुर, जुगनू तिराहा, टीपी नगर, राप्ती नदी के पुल के मार्ग पर किसी प्रकार के चार पहिया, दो पहिया, आटो व ई-रिक्शा नहीं जा सकेंगा।
- घोष कम्पनी से नखास तक तथा घोष कम्पनी से रेती चौक तक सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंधित रहेगा।
- अलहदादपुर तिराहा से घंटाघर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- नार्मल टैक्सी स्टैंड से पाण्डेयहाता, घंटाघर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- नार्मल से बरफखाना, हांसूपुर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- हुमायपुर रेलवे ओवरब्रिज से गंगेज चौराहा, अलीनगर, बक्शीपुर, घंटाघर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- विजय चौक से अलीनगर, चरनलाल चौक की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- असुरन चौराहा से कालीमंदिर ओवर ब्रिज के तरफ छोटे वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- विजय चौराहा से गोलघर के तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- शास्त्री चौराहा से गोलघर के तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- सिटीमॉल से गोलघर के तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- कौवाबाग से असुरन चौराहा के तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन मोहद्दीपुर की तरफ डायवर्ट होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगें।
- खूनीपुर, साहबगंज से बक्शीपुर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- घासी कटरा, मिर्जापुर, लालडिग्गी से बक्शीपुर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- लालडिग्गी से गीता प्रेस, रेती चौक तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- फलमंडी चौराहे से राजघाट पुल की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- जटाशंकर तिराहा से अलीनगर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- मदीना मस्जिद चौराहा से शाहमारूफ जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- फरेंदा से गोरखपुर आने वाले भारी वाहनों को बरगदवा तिराहे से गोरखनाथ मन्दिर की तरफ नहीं आ सकेंगे। कार्मिशिल वाहनों का प्रवेश इण्डस्ट्रीयल मोड से रामनगर चौराहा से स्पोर्ट कालेज, खजान्ची चौराहा, पादरी चौराहा, कौवाबाग, मोहद्दीपुर ओवरब्रिज होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- गोरखपुर महानगर से फरेंदा की ओर जाने वाली सवारी मोटर गाड़ियां एवं निजी बसें रेलवे स्टेशन सीएसचौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा, चारफाटक ओवरब्रिज होते हुए कौवाबाग, पादरी बाजार चौराहा, खजांची व राप्तीनगर चौराहा होते हुए स्पोर्ट कालेज, रामनगर चौराहा, इण्डस्ट्रीयल मोड से बरगदवा होकर जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।